निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। इनर व्हील क्लब बिसवा उड़ान, सीतापुर आंख अस्पताल एवम मेदांता अस्पताल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर पालिका मैरिज हाल में किया गया ।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बिसवां नगर विधायक निर्मल वर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया। इस नेत्र परीक्षण शिविर की संयोजिका इनर व्हील क्लब की जोनल हेड रेनू मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि शिविर का उद्देश्य वंचित और निर्धन वर्ग के ग्रामीण अंचल के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है, प्रतिवर्ष ऐसे ही शिविर आयोजित कर वह सीतापुर आंख अस्पताल के सहयोग से अब तक लगभग 350से अधिक लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा चुकी हैं ।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पु जायसवाल ने इस संस्था के इस सामाजिक सेवा के भाव को सराहते हुए कहा कि इस संस्था के प्रयास से सभी जनमानस को लाभ प्राप्त होता है, क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सीमा रस्तोगी ने सीतापुर आंख अस्पताल और मेदांता अस्पताल लखनऊ से आए हुए डॉक्टरों का स्वागत किया, क्लब की सचिव उमा गुप्ता ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 159 नेत्र रोगियों ने परीक्षण के लिए नामांकन कराया जिनकी जांच के बाद 28 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया , जबकि स्वास्थ परीक्षण शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ से आए हुए कुशल चिकित्सकों की टीम ने 152 रोगियों की निशुल्क जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया ।
शिविर के सफल आयोजन के लिए इनर व्हील क्लब की सभी सदस्याओं ने सहयोग किया शिविर डॉक्टर शशांक शर्मा डॉक्टर अनिल चौधरी सृजन कपूर निधि सिंह रोशनी स्नेहा शर्मा सहित तमाम चिकित्सक मौजूद थे।
Jul 11 2024, 18:29