निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। इनर व्हील क्लब बिसवा उड़ान, सीतापुर आंख अस्पताल एवम मेदांता अस्पताल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर पालिका मैरिज हाल में किया गया ।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बिसवां नगर विधायक निर्मल वर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया। इस नेत्र परीक्षण शिविर की संयोजिका इनर व्हील क्लब की जोनल हेड रेनू मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि शिविर का उद्देश्य वंचित और निर्धन वर्ग के ग्रामीण अंचल के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है, प्रतिवर्ष ऐसे ही शिविर आयोजित कर वह सीतापुर आंख अस्पताल के सहयोग से अब तक लगभग 350से अधिक लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा चुकी हैं ।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पु जायसवाल ने इस संस्था के इस सामाजिक सेवा के भाव को सराहते हुए कहा कि इस संस्था के प्रयास से सभी जनमानस को लाभ प्राप्त होता है, क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सीमा रस्तोगी ने सीतापुर आंख अस्पताल और मेदांता अस्पताल लखनऊ से आए हुए डॉक्टरों का स्वागत किया, क्लब की सचिव उमा गुप्ता ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 159 नेत्र रोगियों ने परीक्षण के लिए नामांकन कराया जिनकी जांच के बाद 28 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया , जबकि स्वास्थ परीक्षण शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ से आए हुए कुशल चिकित्सकों की टीम ने 152 रोगियों की निशुल्क जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया ।

शिविर के सफल आयोजन के लिए इनर व्हील क्लब की सभी सदस्याओं ने सहयोग किया शिविर डॉक्टर शशांक शर्मा डॉक्टर अनिल चौधरी सृजन कपूर निधि सिंह रोशनी स्नेहा शर्मा सहित तमाम चिकित्सक मौजूद थे।

विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन आगामी 11 से 24 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इस बार यह पखवारा "विकसित भारत की नई पहचान। परिवार नियोजन हर दंपति की शान।।" थीम के साथ मनाया जा रहा है।

इस आशय की जानकारी एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में मीडिया राउंड टेबल के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दी। मीडिया राउंड टेबल का आयोजन पीएफआई संस्था एवं मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। एसीएमओ ने बताया कि इस दौरान सारथी वाहनों और सास-बहू-बेटा सम्मेलन के जरिये अधिकाधिक लोगों तक परिवार नियोजन की महत्ता का संदेश पहुंचाने का काम किया जाएगा।

साथ ही इस पखवारे में हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान की जाएगी।

एसीएमओ ने बताया कि इस दौरान लक्षित दंपति को परिवार नियोजन की सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पखवारे के दौरान सभी चिकित्सा केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों और सेवाओं की उपलब्धता व मोबाइल प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं।

पीएफआई संस्था के जीपीओ अालोक शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से प्रदेश व जिले के आंकड़ों को लेकर परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य सूचकांकों को प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को उम्मीद परियोजना द्वारा बनाई गई परिवार नियोजन से संबंधित किट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा पीएफआई संस्था के द्वारा जिले के दोनों चिकित्सालयों, जिले की नौ सीएचसी एवं पीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि यह अच्छी बात है कि सीतापुर जिला स्वास्थ्य सूचकांकों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मंडल में सर्वाधिक नसबंदी हुई हैं। पीपीआईयूसीडी में जिला पहले और दूसरे स्थान पर रहता है। जिले का टीएफआर लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में इसी जिले में एक दिन में 1600 पुरुष नसंबदी कराई है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के जिला प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता के क्षेत्र में कई ऐसे लक्षित दंपति हैं जो बच्चा नहीं चाहते, लेकिन वह परिवार नियोजन का कोई साधन भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस पखवारे के दौरान ऐसे दंपति तक परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी दी जाएगी, साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने योग्य दंपतियों को छाेटे परिवार के लाभाें के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन खाने की गोलियों के अलावा अंतरा इंजेक्शन और आयूसीडी की जानकारी देकर उन्हें इनमें अपनी सुविधानुसार किसी एक साधन को अपनाने के लिए भी प्रेरित करने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर सीएमओ कार्यालय में उम्मीद परामर्श केंद्र का प्रतीकात्मक उद्घााटन एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएल गंगवार, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डीएचआईओ केएन मिश्रा, राजकुमार, आरकेएसके के जिला समंवयक शिवाकांत, काउंसलर रीता दीक्षित, कुलदीप शुक्ला, अंजू और पीएफआई की पूर्णिमा चौधरी, एसएम कबीर आदि मौजूद रहे।

जेसीआई बिसवां एलिट ने मिडकॉन में लहराया पंचम

सीके सिंह(रूपम) , बिसवां(सीतापुर)। जेसीआई मंडल तीन द्वारा आयोजित मंडल अध्यक्ष जीएफएस वसुंधरा सिंह के नेतृत्व में पीलीभीत में सुरमई मिडकान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जेसीआई बिसवां एलीट ने अपना पंचम लहराया । इस कार्यक्रम में चार राज्यों के जिलों बनारस रांची ,लखनऊ ,लखीमपुर खीरी ,कोलकाता के लोगों ने प्रतिभा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस .पी .एस .सिद्धू विशिष्ट अतीत पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष राखी जैन व गुरमीत सिंह सैनी तथा जोन उपाध्यक्ष जीएफएम पल्लवी सिंह रीजन ए द्वारा बिसवां जेसीआई एलिट द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर उनके अध्यक्ष व सचिव को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें जेसीआई बिसवां अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव को उत्कृष्ट ट्रेनर व सचिव आयुष नाथ सिंह को आउटस्टैंडिंग ऐलो सेक्रेटरी व सनी श्रीवास्तव को न्यू जेसी का अवार्ड प्राप्त हुआ कार्यक्रम में बिसवां एलिट को मैक्सिमम कंट्रीब्यूशन , मैक्सिमम पार्टिसिपेट , सर्वोच्च जनसंपर्क व सामुदायिक , परीक्षण विकास मैं उत्कृष्ट का कार्य के लिए अवार्ड दिए गए। बिसवां जेसीआई ऐलीट का नाम रोशन करने पर बिसवां जेसीआई के सीनियर पदाधिकारी हिमांशु नाथ सिंह ,उमंग राजवंशी ,अंकित बंसल , उत्साह राजवंशी ,मुदित सिंघल,अंजली राजवंशी ,अंकिता सिंघल , रूपम कपूर ,नितिन मंगल वंचित शर्मा , तुलसी राजवंशी व मंडल निदेशक डॉ राजन अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी ने बधाई दी है ।

गौशाला में मृत मिले गौवंश, हिंदू संगठन ने काटा हंगामा

कृष्णपाल ( के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड मिश्रिख के ग्राम पंचायत दधनामऊ स्थित नंदनी गौशाला में गौवंशों के मृत अवस्था में मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा।

साथ ही गौवध करने का भी आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। हंगामे के बाद गौशाला पर जिम्मेदार अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

बता दें विकास खंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत दधनामऊ गांव में नंदनी गौशाला स्थित है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता अपने निजी कार्य के चलते इसी मार्ग से गुजर रहे थे।आरोप है कि इसी दौरान नंदनी गौशाला की निकट ही एक युवक गायों का वध करके उनके अवशेष एकत्रित कर रहा था।

आरोप है कि निर्दयता की स्थित को देखकर जब युवक ने इसके बारे में पूछा तो आरोपी युवक ने उसे मारने की नियत से चाकू लेकर दौड़ा लिया। इसी दौरान अन्य साथी कार्यकर्ता भी घटना स्थल पर आ गए। आरोपी द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता गौशाला पहुंचे जहां गौवंशो की मरणासन्न हालत देखकर हक्का बक्का रह गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गौशाला संचालक और जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

गौशाला पर ग्रामीणों और हिंदू संगठन की कार्यकर्ताओं के हंगामे की सूचना जैसे ही उच्चाधिकारियों को हुई। तो अवध प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का कार्य शुरू कर दिया।फिलहाल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रातोरात मृत गोवंशों को बगैर पीएम कराये दफनाने का आरोप लगाया । थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बीडीओ मिश्रिख की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

आयुष्मान कार्ड ने राम कुमारी की जिंदगी में भरीं खुशियां

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

इस कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज कर उन्हें नया जीवन देने का काम कर रहा है। कुछ ऐसी ही कहानी है जिले के चन्दनपारा पड़रखा गांव की 75 वर्षीया राम कुमारी की।

वह बताती हैं कि होली के समय में वह अपने ही घर में गिर पड़ी थीं, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद उनका उठना-बैठना और चलना-फिरना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कई निजी चिकित्सकों को दिखाया। चिकित्सकों ने उन्हें जल्द ही ऑपरेशन कराने की सलाह दी और इसमें करीब 1.50 लाख रुपए का खर्च बताया।

आर्थिक संकटों से जूझ रहे राम कुमारी के परिवार के लिए इस धनराधि की व्यवस्था करना बेहद कठिन काम था। ऐसे में उनके परिजन उनका आयुष्मान कार्ड लेकर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया, तो पता चला कि यह आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश भर के चिन्हित निजी अथवा सरकारी किसी भी अस्पताल में उनका बिना किसी खर्च के ऑपरेशन हो सकता है।

संकट की इस घड़ी में यह आयुष्मान कार्ड उनके लिए वरदान साबित हुआ। इसी कार्ड के माध्यम से शहर के साईं संजीवनी हॉस्पिटल में उनके कूल्हे का सफल और नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया गया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की यह योजना हम गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इन बीमारियों में मिलता लाभ ---

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. राजशेखर ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 2,250 बीमारियों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि भर्ती की स्थिति में निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश के विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

कहां और कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड ---

कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. अभियान सिंह ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें, जिससे कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने में इस योजना से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बताया कि कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर किसी भी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

बड़े बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर धारदार हथियार से पिता की निर्मम हत्या कर दी

आर सिंह,बिसवां (सीतापुर)। थाना मानपुर के अंतर्गत बड़े बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर धारदार हथियार से पिता की निर्मम हत्या कर दी। खबर फैलते की क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जा पुर निवासी राम सुशील यादव व उसके पिता का कमरे के बयाला में लगी ईटो को लेकर विवाद होने लगा। रविवार को छोटे बेटे मिथलेश ने 15- 20 ईंटों को कमरे के स्लेप में छुटे होल में लगा ली थी। जिस पर बड़े बेटे राम सुशील यादव व उसकी पत्नी ममता सोमवार करीब 10 बजे विवाद करने लगे।

विवाद बढ़ने पर तैश में आकर राम सुशील ने गड़ासे से पिता रामपाल (65) की गर्दन काट दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव मौके पर पहुचे। उन्होंने बताया सम्पति विवाद में बेटे ने बाप की हत्या कर दी है। शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को इकठ्ठा किया है।

इनरव्हील क्लब ऑफ बिसवां उड़ान की सीमा रस्तोगी अध्यक्ष तथा उमा गुप्ता सचिन बनी

आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। इनरव्हील क्लब ऑफ बिसवां उड़ान की सीमा रस्तोगी अध्यक्ष तथा उमा गुप्ता सचिन बनी अधिष्ठापन समारोह .मे....

टीम की 15 नई सदस्याओं के साथ , सरोज अग्रवाल उपाध्यक्ष, सुनीता गुप्ता आई.एस.ओ., कीर्ति मेहरोत्रा कोषाध्यक्ष और राधा प्रजापति ने एडीटर पद की शपथ ली.... कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेनू मेहरोत्रा जोनल हेड ने दीप प्रज्वलित करके किया।

रेनू मेहरोत्रा जी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये संस्था ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण, स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा उन तक पहुंचाना... अध्यक्षा सीमा रस्तोगी ने क्लब की आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे सभी कार्यक्रम जुलाई माह से प्रारंभ हो चुके हैं, इसके अंतर्गत कृष्णा देवी विद्यालय की बालिका राधिका जायसवाल को एक साइकिल विद्यालय आवागमन के लिए प्रदान की और साथ ही उसकी कंप्यूटर शिक्षा भी ग्रहण करवा रहीं हैं।

साथ ही 11 जुलाई को स्वास्थ्य शिविर लग रहा है, जिसमें मेदांता के डॉक्टर्स के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन की सेवा, ये कैंप नगरपालिका मैरिज हॉल में लगेगा.... इस समय क्लब की सदस्याओं की संख्या, लगभग 31 हो चुकी है...,इस कार्यक्रम में शहर की गणमान्य महिलाओं के साथ साथ क्लब की अन्य सभी सदस्या भी उपस्थिति रहीं, कार्यक्रम का संचालन शालिनी सौरभ गुप्ता ने संभाला और अंत में क्लब की सचिव उमा गुप्ता ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली के विरोध में विधायक शशांक त्रिवेदी को सौंपा गया ज्ञापन*

रमन वर्मा

सीतापुर- प्राथमिक शिक्षक संघ महोली द्वारा आज विधायक शशांक त्रिवेदी को खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली के विरोध में एक ज्ञापन दिया गया जिस पर विधायक ने शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया ।शिक्षकों द्वारा विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवसागर वर्मा, टेट मोर्चा के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, मंत्री जगजीवन राम भार्गव, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, संरक्षक आदित्य कुमार वर्मा, कौशल वर्मा, शारदा प्रसाद वर्मा, राकेश यादव, अरविंद कुमार, नरेंद्र सिंह, सबल सिंह, लालजी प्रसाद वर्मा व आफताब आलम आदि तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

*भगवान विष्णु ने चूर किया नारद का अभिमान, गुरसंडा में शिवप्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ के दौरान नारद मोह प्रसंग का वर्णन*

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- गुरसंडा चौराहे पर स्थित मंदिर पर श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ के दौरान कथा वाचक उमाकांत बाजपेयी ने नारद मोह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति जीव को भवसागर से पार भी करती है। अगर भक्ति का अहंकार हो जाए तो अहंकार युक्त भक्ति जीव का पतन भी कर देती है।

उन्होंने ने कहा कि देव ऋषि नारद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। भगवान की भक्ति करने के लिए हिमालय की कंदरा में जाकर एक झरने के किनारे बैठ गए। बड़ी सुंदर गुफा थी गुफा में बैठते ही देव ऋषि नारद की समाधि लग गई। और भगवान के स्वरूप का आनंद प्राप्त करने लगे देव ऋषि नारद की समाधि को देखकर देवराज इंद्र भयभीत हो गए। देवराज इंद्र को लगा कहीं देव ऋषि नारद की भक्ति से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी कहीं मेरा इंद्रासन देव ऋषि नारद को ना दे दे। इसलिए इंद्र ने देव ऋषि नारद की समाधि को तोड़ने का प्रयत्न किया। आगे के प्रसंगों में बताया गया कि नारद को भक्ति का अहंकार हो जाता है।

इस पर भगवान ने माया रची एक सुंदर नगरी बनाई। उसमें एक विश्व मोहिनी नाम की कन्या के विवाह तैयारियों की देव ऋषि नारद जब उस नगर के सामने से निकले तो मोहित हो गए। माया में फंस गए नारद के मन में आया कि जो इस कन्या से शादी करेगा। वह तो पूरे ब्रह्मांड का नायक होगा देव ऋषि नारद भगवान विष्णु के पास गए उनसे अपना स्वरूप मांगा। भगवान विष्णु ने उन्हें बंदर का रूप दे दिया क्योंकि देव ऋषि नारद का कल्याण चाहते थे। भगवान विष्णु कन्या स्वयंवर में उस कन्या ने किसी अन्य राजा की गले में माला डाल दी तो भगवान के पार्षद जय और विजय इस पर हंसने लगे देव ऋषि नारद ने जय और विजय को श्राप दे दिया। और भगवान विष्णु को भी श्राप दे दिया कि तुमने जो आज मेरा बंदर का मुख बनाया है यही आगे चलकर तुम्हारी रक्षा करेगा। भगवान विष्णु ने अपना असली रूप दिखाया तो देव ऋषि नारद का मुंह दूर हुआ। देव ऋषि नारद को दुख भी हुआ कि मैंने भगवान को श्राप दे दिया। परंतु भगवान ने देव ऋषि नारद को समझाया कि यह सब मेरी इच्छा सेवा है। अहंकार जीव का सबसे बड़ा दुश्मन है। किसी बात का भी अहंकार नहीं करना चाहिए।

*नहीं बदला गया 15 दिनों से खराब ट्रांसफार्मर, पूरा गावँ परेशान*

कृष्णपाल ( के डी सिंह )

सीतापुर- विधुत उपकेंद्र देवगवां के अंतर्गत जमुनिया कुंवरपुर गाँव मे लगा ट्रांसफार्मर करीब पंद्रह दिन पूर्व खराब हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने विधुत उपकेंद्र पर शिकायत की बावजूद इसके अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नही रखा गया। बरसाती रात के अंधेरे व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है।

जानकारी के अनुसार देवगवां विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत जमुनिया कुंवरपुर गाँव मे रखा ट्रांसफार्मर 22 जून को दिन में खराब हो गया था तब से गांव की छह सौ आबादी बरसाती रात के अंधेरे व उमस भरी गर्मी से परेशान है कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत विधुत उपकेंद्र पर कर चुके हैं बावजूद इसके विभाग द्वारा अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नही रखाया गया इतना ही नही बिजली ना मिलने से समरसेबल नही चल पा रहे हैं जिसके चलते पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है। लोग मोबाइल चार्ज करने के लिये दूसरे गावों को जा रहे हैं। उपभोक्ता छोटी, सत्यपाल, रामश्री, संतोष, वीरेंद्र यादव, बालकराम, ओमप्रकाश, राजकुमार, विष्णु, जितेंद्र, रोहन, बबलू आदि ने बताया अगर दूसरा ट्रांसफार्मर जल्द ना रखा गया तो हमलोगों को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा। अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया डिमांड भेजी गयी है रविवार को ट्रांसफार्मर बदल जायेगा।