Jharkhand

Jul 11 2024, 10:33

झारखण्ड विधानसभा चुनाव पर आज केंद्रीय चुनाव आयोग की अधिकारी करेंगे राज्य के अधिकारी के साथ मंथन*

झा. डेस्क झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी परिपेक्षय में भारत निर्वाचन आयोग की टीम बुधवार की शाम रांची पहुंच गयी है । चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा करेगी. इस टीम में आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उप निर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास और प्रधान सचिव अरविंद आनंद हैं जिनका झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. यह टीम रांची से पतरातू चली गई है. पतरातू पर्यटन विहार स्थित सभागार में गुरुवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ आज मंथन होगा. *आज पतरातू में होगा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन* पतरातू में आयोजित बैठक राज्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा की जाएगी. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जिलावार समीक्षा होगी. आयोग देखना चाहेगा कि लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न जिलों की तैयारियां कैसी है. झारखंड में कितने चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं, जिससे परेशानी नहीं हो. इसके बाद झारखंड से इसके लिए सुझाव मांगे जाएंगे.बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ रांची जिला के वरीय पदाधिकारी शामिल थे. *अक्टूबर में झारखंड में विस चुनाव होने की संभावना* झारखंड में विधानसभा चुनाव समय से पहले अक्टूबर में हो सकता है.झारखंड सरकार का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 तक है. इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया खत्म कर सरकार का गठन कर लिया जाना है. 2024 में तीन अन्य राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र व जम्मू कश्मीर में चुनाव होने हैं। ऐसे में चारों राज्यों का चुनाव एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है. *तीन चरणों में होगी चुनाव* झारखंड में 2014 और 2019 में हुए विधानसभा चुनाव पांच-पांच चरण में हुए थे. 2024 में भारत निर्वाचन आयोग झारखंड में दो से तीन चरणों में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम शांतिर्पू्ण हुए लोकसभा चुनाव को आधार मानकर कार्यवाही कर सकती है.

Jharkhand

Jul 11 2024, 10:11

*प्रेम प्रसंग में युवक को पत्थरों से कुचल कर कर दी गयी हत्या,पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार*

झा. डेस्क झारखंड के बुढ़मू थाना क्षेत्र में एक युवक को पत्थरों से कूचकर कर हत्या कर दी गयी.मृतक की शिनाख्त ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बेड़वारी निवासी 25 वर्षीय अजय मुंडा के रूप में हुई है. घटना ओझासाड़म गांव के समीप जिकरा फॉल के पास कि है यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर होने कि बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक की एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग था, जब उसके घर वालों को पता चला तो अजय की हत्या पत्थरों से कूचकर कर दी गई. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने मंगलवार को बुढ़मू थाना में आवेदन देकर बताया कि अजय ने फोन कर कहा कि मैं ओझासाड़म में हूं और ये लोग मुझे मार रहे हैं। इसके बाद अजय का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. उसके बाद सूचना के आलोक में पुलिस सक्रिय हुई और ओझासाड़म के जगदीश मुंडा और उसकी पत्नी को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेकर थाना ले आई. पूछताछ में जगदीश ने अजय मुंडा के हत्या की बात स्वीकार कर लिया. जगदीश मुंडा की निशानदेही पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने अजय मुंडा का शव जिकरा फॉल के पास जंगल से बरामद कर लिया गया. हत्या करने में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Jharkhand

Jul 11 2024, 10:10

झारखंड में आज 11 जुलाई 2024 का मौसम: जानिये आज झारखण्ड में मौसम का क्या रहेगा हाल,..?

आज झारखंड का मौसम ठीक रहने कि उम्मीद है मौसम विभाग के अनुसार दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 28.73 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 48% दर्ज की गई है। झारखंड में कल का न्यूनतम तापमान 25.62 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36.28 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 48% दर्ज की गई। झारखंड में AQI 19.0 है। वायु की गुणवत्ता अच्छी है और वायु प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है। AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। झारखंड में पूरे हफ्ते के मौसम का ब्योरा नीचे है। शुक्रवार : झारखंड में 12 जुलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 36.28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.62 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शनिवार : झारखंड में 13 जुलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 33.46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार : झारखंड में 14 जुलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 32.19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार : झारखंड में 15 जुलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 33.31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मंगलवार : झारखंड में 16 जुलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 32.19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार : झारखंड में 17 जुलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 33.11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.92 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Jharkhand

Jul 09 2024, 20:18

सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री के आरोपी निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत 10 के खिलाफ आरोप तय

झारखण्ड डेस्क 

रांची। राजधानी रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री करने के आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अमित अग्रवाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ ईडी कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है।

बता दें कि, इस मामले में नौ आरोपी जेल में हैं और एक आरोपी जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष जमानत पर है। इससे पूर्व ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सोमवार को आरोप गठन पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान छवि रंजन के वकील ने समय दिए जाने की मांग की, लेकिन अदालत ने समय देने से इनकार कर दिया। छवि रंजन के वकील ने दिल्ली से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर आरोप गठन करने पर बहस की।

उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल मामले में निर्दोष हैं, जिसका विरोध ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने किया। इसके बाद अदालत ने आरोपितों पर आरोप गठित किया। मामले में ईडी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 22 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जबकि दिलीप घोष व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित था। छवि रंजन चार मई 2023 से जेल में हैं।

इनपर तय हुआ आरोप

सोमवार को विशेष अदालत ने छवि रंजन, कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल रिम्स का कर्मी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मो. सद्दाम हुसैन, तलहा खान, फैयाज अहमद एवं दिलीप घोष के साथ दो कंपनी भी शामिल है।

इन पर आपसी मिलीभगत से मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर, जालसाजी से रांची में जमीनों की खरीद-बिक्री के आरोपों की पुष्टि हुई है। ईडी की चार्जशीट में बताया है कि भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से इन भूखंडों का नामांतरण किया गया है।

ईडी के अनुसार, रांची के बरियातू थाने में रांची नगर निगम ने सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत पर जालसाजी कर जाली दस्तावेज पर दो-दो होल्डिंग लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज कर जांच की।

मामले का ऐसे हुआ खुलासा

अदालत की अनुमति से रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता और रांची के भू-राजस्व विभाग के मूल रिकार्ड की गुजरात के गांधी नगर स्थित फोरेंसिक साइंस निदेशालय से जांच कराई। इन दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच में फर्जीवाड़ा साबित हुआ।

Jharkhand

Jul 09 2024, 15:10

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड में निकली 863 पदों के लिए वैकेंसी ,जानिए क्या है अहर्ता,कब तक भर सकते फार्म


झा.डेस्क

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद के लिए) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि विस्तारित की है. 863 पदों के लिए आयोग द्वारा संशोधित तिथि जारी की गयी है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज के लिए अभ्यर्थी 11 जुलाई से 10 अगस्त 2024 मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 13 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि होगी. फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 16 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि तथा आवेदन में संशोधन के लिए 18 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक की तिथि निर्धारित की गयी है. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से इंटरमीडिएट/10 प्लस टू उत्तीर्ण होना आवश्यक है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की उम्रसीमा का कट ऑफ डेट न्यूनतम उम्रसीमा की गणना एक अगस्त 2023 से होगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जायेगी. न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित है.

जारी हुआ परीक्षा का सिलेबस

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए विवरिका व सिलेबस जारी कर दिया है. विभिन्न विभागों में 863 पदों पर नियुक्ति की जानी है. परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है. यह नियुक्ति नगर विकास विभाग, खान निदेशालय, श्रम विभाग, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पॉलिटेक्निक) आदि में होगी. कौशल परीक्षण आशुलिपिक परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए, 

जबकि एससी/एसटी को हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. हिंदी के परीक्षा में हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से 250 शब्द को 10 मिनट में कंप्यूटर पर टंकित करना होगा. इसमें उत्तीर्णता प्राप्त करने के लिए दो प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए.

सभी प्रश्न होंगे ऑब्जेक्टिव

परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) होगी. इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव एवं बहुविकल्पीय होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे. तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. भाषा विषय को छोड़ कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी में होंगे. मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में होगी. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

Jharkhand

Jul 09 2024, 15:06

कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में एक तलाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक समेत दो नाबालिगों की मौत, गांव में पसरा मातम

झा.डेस्क

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा में बड़ा हादसा हो गया है. चंदवारा थाना क्षेत्र में स्थित एक तलाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक समेत दो नाबालिगों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मृतकों की पहचान सोहेल अंसारी (19), शाहबाज अंसारी (12) और अरबाज अंसारी (12) के रूप में हुई है. ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा जिले के चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लड़के अपने घर के पास स्थित एक तालाब में सोमवार को नहाने के लिए गये थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की. इसके बाद वह तालाब के आस-पास के इलाकों में पहले छानबीन की लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चला.

आसपास के लोगों से पूछताछ और छानबीन के बाद जब उन तीनों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तालाब में उनकी तालाश शुरू की. घंटों खोजबीन के बाद देर शाम दो शवों की बरामदगी हो गयी. जबकि रात हो जाने के कारण एक का शव बरामद नहीं हो सका. मंगलवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गयी तो तीसरे का शव भी बरामद हो गया. तालाब के पास उन बच्चों का शव और कपड़ा बरामद हुआ. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से ही गांव में शोक की लहर है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृत लड़के आपस में रिश्तेदार थे.

Jharkhand

Jul 09 2024, 13:20

झारखण्ड के जाने माने अर्घाशास्त्री डॉ रमेश शरण का निधन, विनोवा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति भी रहे


झा. डेस्क 

रांची : जाने माने अर्थशास्त्री और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रमेश शरण का कोलकाता में इलाज के दौरान निधन हो गया. मंगलवार दोपहर बाद हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा.

 फेफड़े में संक्रमण होने के कारण डॉ रमेश शरण की तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. 

डॉ रमेश शरण को इसी साल फरवरी में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया था. इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी थी. लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डॉ रमेश शरण का निधन हो गया.

Jharkhand

Jul 09 2024, 13:18

दुस्साहस : स्पीड ड्राइविंग करने से रोकने पर भड़क गया पड़ोसी, मार दी गोली


धनबाद :धनबाद में फायरिंग की घटना घटी है, जिसमें एक छात्र को गोली लगी है. घटना झरिया थाना क्षेत्र की है. मामूली विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. 

तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के विवाद में 20 वर्षीय छात्र के सिर में गोली मार दी गई. परिजनों ने निजी अस्पताल में घायल छात्र को भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छात्र को दुर्गापुर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने एक हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथाई कुली में तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के मामूली विवाद में 20 वर्षीय छात्र अमन कुमार रवानी के सिर में गोली मार दी गई. घटना सोमवार रात की है. गोली लगने से घायल छात्र को परिजनों ने धनबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से छात्र तो डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल देर रात को रेफर कर दिया.

 गोली मारने वाले एक युवक सुमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र राउत ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल की जांच की. वहीं छात्र के परिजनों से भी एसडीपीओ ने घटना की जानकारी ली. 

पुलिस को परिजनों ने बताया कि तेज गति से गाड़ी हमेशा सुमित मिश्रा और उसके दोस्त चलाया करता था. तेज गति से गाड़ी चलाने से मना किया गया था. इसी विवाद में अमन को गोली मार दी गई. सभी लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.

वहीं सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि छात्र को गाड़ी लगाने की मामूली विवाद पर गोली मारने से बात सामने आई है. पड़ोस के युवकों पर आरोप है. सभी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. मामले की अनुसंधान की जा रही है.

Jharkhand

Jul 09 2024, 13:16

जम्मू कश्मीर से दिवंगत सेना के जवान का शव घर पहुंचा, तो पूरा गांव हो गया गमगीन, तीन दिन पहले हो गया था सड़क दुर्घटना में मौत


झा. डेस्क 

पलामू। सेना के जवान का शव तीन दिन के इंतजार के बाद घर पहुंचा, तो बिलख पड़ा पूरा गांव। 

जवान अमित शुक्ला उस वक्त हादसे का शिकार हो गया था, जव वो छुट्टी में घर लौट रहा था। इस दौरान जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में उसकी जान चली गयी। 30 साल के अमित शुक्ला के घर पर शादी थी, उसी में शामिल होने के लिए वो घर आ रहे थे । 

पलामू के सिंगरा स्थित उनके घर पर पार्थिब पहुंचने से पहले शव जम्मू से रांची लाया गया। उसके बाद हजारीबाग स्थित बीएसएफ कैंप के जवानों ने शव को पूरे सम्मान से घर पहुंचाया। 

परिवार के लोगों ने बताया कि तीन बहन और दो भाइयों में अमित शुक्ला सबसे बड़े थे। सात वर्ष देश सेवा में जाने वाले अमित अभी 26 वीं वाहिनी में कश्मीर के छिंदवाड़ा में पोस्टेड थे। 12 जुलाई को घर में चचेरे भाई की होने वाले शादी में शामिल होने घर आ रहे थे। एक साल पहले ही अमित की शादी हुई थी। अमित की पत्नी गर्भवती है। शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे जम्मू के चिनैनी नाशरी टनल में जाइलो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में अमित शुक्ला की मौत मौके पर ही हो गई। 

जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कोयल नदी तट पर अमित शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ। उनके पिता ने जवान को मुखाग्नि दी। इस दौरान सांसद बीडी राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, राजद नेता ममता भुईयां, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय सहित सैकड़ों लोग अमित के अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Jharkhand

Jul 09 2024, 09:34

मंत्री मंडल विस्तार के बाद हेमंत सरकार ने की कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर हुई चर्चा*

झा. डेस्क झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार जल्द ही विस्थापन आयोग का गठन करेगी। कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया। सभी विस्थापित लोगों का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा।इसके तहत एक डाटा बेस तैयार किया जाएगा, ताकि खनन क्षेत्रों का एक दस्तावेज तैयार किया जा सके। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार की शाम प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने खुद पत्रकारों को यह जानकारी दी। इसमें इस बात का पूरा ब्योरा होगा कि झारखंड के लोगों को खनन गतिविधियों की वजह से क्या खोना पड़ता है। क्या उन्हें मिलता है। इसका असर क्या होता है। जल्द ही इसका एक मसौदा तैयार किया जाएगा। खनन की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाए, उसके लिए सरकार नीति बनाएगी। पत्रकारों ने जब झारखंड के मुख्यमंत्री से यह पूछा कि विस्थापन आयोग की मांग लंबे अरसे से हो रही थी, क्या इसको समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि जब हमने घोषणा की है, तो इसको धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन आज हमने यह निर्णय लिया। आप आश्वस्त रहें, जितनी जल्दी हो सकेगा, हम इसको प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। प्राथमिकता के आधार पर हमने इस विषय पर कैबिनेट की बैठक में सहमति जताई। एक सप्ताह से जारी धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मियों के मुद्दे पर जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि उनको क्या संदेश देना चाहेंगे, तो हेमंत सोरेन ने कहा कि अब कोई भी हो, धरना-प्रदर्शन छोड़े। सरकार आपसे बात करने के लिए तैयार है। आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी तैयार है। यह तभी होगा, जब लोग मिल-बैठकर बात करेंगे। चर्चा करेंगे। इसके लिए धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। उन्हों‍ने कहा कि हमारी सराकर के पास नाक, कान, आंख भी है। यह सरकार सुनती भी है, समझती भी है। समस्याओं का समाधान भी करती है। हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक जितनी भी योजनाएं जनहित में शुरू की, उन सबकी समीक्षा करें। नई नीतियां बनाने से पहले पुरानी घोषणाओं पर विचार करें। समस्याओं के बारे में शिकायतें हमारे पास आती रहतीं हैं। सभी विभाग के मंत्री उन समस्याओं की पूरी जानकारी लें, जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कई बार चलाया। हमने कई बार कहा कि हमारी सरकार प्रोजेक्ट भवन से नहीं, गांवों से चलेगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार है। आने वाले दिनों में काम करने के तरीके कैसे बदलेंगे, इसके बारे में हम आपको समय-समय पर बताते रहेंगे।