Jharkhand

Jul 09 2024, 15:06

कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में एक तलाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक समेत दो नाबालिगों की मौत, गांव में पसरा मातम

झा.डेस्क

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा में बड़ा हादसा हो गया है. चंदवारा थाना क्षेत्र में स्थित एक तलाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक समेत दो नाबालिगों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मृतकों की पहचान सोहेल अंसारी (19), शाहबाज अंसारी (12) और अरबाज अंसारी (12) के रूप में हुई है. ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा जिले के चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लड़के अपने घर के पास स्थित एक तालाब में सोमवार को नहाने के लिए गये थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की. इसके बाद वह तालाब के आस-पास के इलाकों में पहले छानबीन की लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चला.

आसपास के लोगों से पूछताछ और छानबीन के बाद जब उन तीनों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तालाब में उनकी तालाश शुरू की. घंटों खोजबीन के बाद देर शाम दो शवों की बरामदगी हो गयी. जबकि रात हो जाने के कारण एक का शव बरामद नहीं हो सका. मंगलवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गयी तो तीसरे का शव भी बरामद हो गया. तालाब के पास उन बच्चों का शव और कपड़ा बरामद हुआ. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से ही गांव में शोक की लहर है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृत लड़के आपस में रिश्तेदार थे.

Jharkhand

Jul 09 2024, 13:20

झारखण्ड के जाने माने अर्घाशास्त्री डॉ रमेश शरण का निधन, विनोवा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति भी रहे


झा. डेस्क 

रांची : जाने माने अर्थशास्त्री और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रमेश शरण का कोलकाता में इलाज के दौरान निधन हो गया. मंगलवार दोपहर बाद हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा.

 फेफड़े में संक्रमण होने के कारण डॉ रमेश शरण की तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. 

डॉ रमेश शरण को इसी साल फरवरी में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया था. इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी थी. लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डॉ रमेश शरण का निधन हो गया.

Jharkhand

Jul 09 2024, 13:18

दुस्साहस : स्पीड ड्राइविंग करने से रोकने पर भड़क गया पड़ोसी, मार दी गोली


धनबाद :धनबाद में फायरिंग की घटना घटी है, जिसमें एक छात्र को गोली लगी है. घटना झरिया थाना क्षेत्र की है. मामूली विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. 

तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के विवाद में 20 वर्षीय छात्र के सिर में गोली मार दी गई. परिजनों ने निजी अस्पताल में घायल छात्र को भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छात्र को दुर्गापुर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने एक हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथाई कुली में तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के मामूली विवाद में 20 वर्षीय छात्र अमन कुमार रवानी के सिर में गोली मार दी गई. घटना सोमवार रात की है. गोली लगने से घायल छात्र को परिजनों ने धनबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से छात्र तो डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल देर रात को रेफर कर दिया.

 गोली मारने वाले एक युवक सुमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र राउत ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल की जांच की. वहीं छात्र के परिजनों से भी एसडीपीओ ने घटना की जानकारी ली. 

पुलिस को परिजनों ने बताया कि तेज गति से गाड़ी हमेशा सुमित मिश्रा और उसके दोस्त चलाया करता था. तेज गति से गाड़ी चलाने से मना किया गया था. इसी विवाद में अमन को गोली मार दी गई. सभी लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.

वहीं सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि छात्र को गाड़ी लगाने की मामूली विवाद पर गोली मारने से बात सामने आई है. पड़ोस के युवकों पर आरोप है. सभी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. मामले की अनुसंधान की जा रही है.

Jharkhand

Jul 09 2024, 13:16

जम्मू कश्मीर से दिवंगत सेना के जवान का शव घर पहुंचा, तो पूरा गांव हो गया गमगीन, तीन दिन पहले हो गया था सड़क दुर्घटना में मौत


झा. डेस्क 

पलामू। सेना के जवान का शव तीन दिन के इंतजार के बाद घर पहुंचा, तो बिलख पड़ा पूरा गांव। 

जवान अमित शुक्ला उस वक्त हादसे का शिकार हो गया था, जव वो छुट्टी में घर लौट रहा था। इस दौरान जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में उसकी जान चली गयी। 30 साल के अमित शुक्ला के घर पर शादी थी, उसी में शामिल होने के लिए वो घर आ रहे थे । 

पलामू के सिंगरा स्थित उनके घर पर पार्थिब पहुंचने से पहले शव जम्मू से रांची लाया गया। उसके बाद हजारीबाग स्थित बीएसएफ कैंप के जवानों ने शव को पूरे सम्मान से घर पहुंचाया। 

परिवार के लोगों ने बताया कि तीन बहन और दो भाइयों में अमित शुक्ला सबसे बड़े थे। सात वर्ष देश सेवा में जाने वाले अमित अभी 26 वीं वाहिनी में कश्मीर के छिंदवाड़ा में पोस्टेड थे। 12 जुलाई को घर में चचेरे भाई की होने वाले शादी में शामिल होने घर आ रहे थे। एक साल पहले ही अमित की शादी हुई थी। अमित की पत्नी गर्भवती है। शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे जम्मू के चिनैनी नाशरी टनल में जाइलो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में अमित शुक्ला की मौत मौके पर ही हो गई। 

जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कोयल नदी तट पर अमित शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ। उनके पिता ने जवान को मुखाग्नि दी। इस दौरान सांसद बीडी राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, राजद नेता ममता भुईयां, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय सहित सैकड़ों लोग अमित के अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Jharkhand

Jul 09 2024, 09:34

मंत्री मंडल विस्तार के बाद हेमंत सरकार ने की कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर हुई चर्चा*

झा. डेस्क झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार जल्द ही विस्थापन आयोग का गठन करेगी। कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया। सभी विस्थापित लोगों का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा।इसके तहत एक डाटा बेस तैयार किया जाएगा, ताकि खनन क्षेत्रों का एक दस्तावेज तैयार किया जा सके। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार की शाम प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने खुद पत्रकारों को यह जानकारी दी। इसमें इस बात का पूरा ब्योरा होगा कि झारखंड के लोगों को खनन गतिविधियों की वजह से क्या खोना पड़ता है। क्या उन्हें मिलता है। इसका असर क्या होता है। जल्द ही इसका एक मसौदा तैयार किया जाएगा। खनन की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाए, उसके लिए सरकार नीति बनाएगी। पत्रकारों ने जब झारखंड के मुख्यमंत्री से यह पूछा कि विस्थापन आयोग की मांग लंबे अरसे से हो रही थी, क्या इसको समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि जब हमने घोषणा की है, तो इसको धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन आज हमने यह निर्णय लिया। आप आश्वस्त रहें, जितनी जल्दी हो सकेगा, हम इसको प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। प्राथमिकता के आधार पर हमने इस विषय पर कैबिनेट की बैठक में सहमति जताई। एक सप्ताह से जारी धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मियों के मुद्दे पर जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि उनको क्या संदेश देना चाहेंगे, तो हेमंत सोरेन ने कहा कि अब कोई भी हो, धरना-प्रदर्शन छोड़े। सरकार आपसे बात करने के लिए तैयार है। आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी तैयार है। यह तभी होगा, जब लोग मिल-बैठकर बात करेंगे। चर्चा करेंगे। इसके लिए धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। उन्हों‍ने कहा कि हमारी सराकर के पास नाक, कान, आंख भी है। यह सरकार सुनती भी है, समझती भी है। समस्याओं का समाधान भी करती है। हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक जितनी भी योजनाएं जनहित में शुरू की, उन सबकी समीक्षा करें। नई नीतियां बनाने से पहले पुरानी घोषणाओं पर विचार करें। समस्याओं के बारे में शिकायतें हमारे पास आती रहतीं हैं। सभी विभाग के मंत्री उन समस्याओं की पूरी जानकारी लें, जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कई बार चलाया। हमने कई बार कहा कि हमारी सरकार प्रोजेक्ट भवन से नहीं, गांवों से चलेगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार है। आने वाले दिनों में काम करने के तरीके कैसे बदलेंगे, इसके बारे में हम आपको समय-समय पर बताते रहेंगे।

Jharkhand

Jul 09 2024, 09:33

बड़ी खबर :ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाइकोर्ट द्वारा दी गयी जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती*


झारखण्ड डेस्क रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है, ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड के हाइकोर्ट द्वारा दी गयी जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ईडी की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को याचिका दायर कर दी गयी। फिलहाल अदालत ने ईडी की याचिका पर सुनवाई के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है। आइए जानें पूरा मामला बता दें कि, बड़गाईं अंचल की 8।86 एकड़ जमीन पर कब्जे के आरोप में इडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। पीएमएलए कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की। न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में याचिका की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायालय ने 28 जून 2024 को अपना फैला सुनाया और हेमंत सोरेन को जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि हेमंत सोरेन जमानत देने के लिए पीएमएलए की धारा-45 में निर्धारित दोनों शर्तों को पूरा करते हैं। हाइकोर्ट द्वारा फैसला सुनाये जाने के दिन ही निचली अदालत में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी और राज्य के फिर से मुख्यमंत्री बन गए थे। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत ने 4 जून को शपथ ली और 8 जून को विधानसभा में बहुमत हासिल कर लेने के बाद कैबिनेट विस्तार किया।

Jharkhand

Jul 08 2024, 21:16

हेमंत सोरेन ने किया मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा, यहां देखें सूची

झा. डेस्क

रांची। हेमंत सोरेन ने अपनी कैबिनेट का विस्‍तार किया था। इसमें कांग्रेस कोटे से एक मंत्री को हटा दिया गया है। कांग्रेस के दो विधायक को कैबिनेट में जगह दी गई है। झामुमो से बैद्यनाथ राम को मंत्री बनाया गया है।

चम्पाई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, श्रीमती बेबी देवी एवं श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने आज झारखंड के मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण के कुछ ही देर में मुख्‍यमंत्री ने मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया। डॉ रामेश्‍वर उरांव और बन्‍ना गुप्‍ता के पूर्व के विभागों में थोड़ा बदलाव किया गया है।

ये है पूरी सूची

Jharkhand

Jul 08 2024, 16:48

झारखण्ड में भाजपा के एक बड़े नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, क्या बताया वज़ह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर


झारखण्ड डेस्क 

पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी की भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र में षाडंगी ने कहा कि राजनीति में आने का मकसद यहां पूरा नहीं हो पा रहा है। कुषाल षाडंगी ने बीते माह 17 मई को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे था। उन्होंने अपने साथ संगठन के स्तर पर भेदभाव की बात कही थी।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले की समस्या को वो लगातार उठाते रहे हैं। पार्टी का प्रदेश नेतृत्व इस मामले में उदासीन है।

ये बताई इस्तीफे की वजह

उन्होंने संगठन के आंतरिक अनुशासन के साथ युवाओं के मुद्दे पर भी पार्टी के मौन रहने को इस्तीफे की वजह बताया है। पत्र में कुणाल षाडंगी ने लिखा है कि पिछले दिनों पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता पद उन्होंने छोड़ा था। इसके बाद भी पार्टी ने उनके उठाए गए मुद्दों पर संज्ञान नहीं लिया।

अब उन्हें लगता है कि भाजपा में रहकर पूर्वी सिंहभूम जिले की समस्याओं का हल वो नहीं निकाल सकते हैं। भाजपा की कार्यशैली से असहमति जताते हुए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से अपना इस्तीफा स्वीकार करने को कहा है। बीते महीने षाडंगी ने पार्टी में अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

Jharkhand

Jul 08 2024, 15:41

विश्वास मत प्राप्त करने के बाद हेमंत सोरेन की सरकार करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, नए मंत्री के रूप में दीपिका, इरफ़ान और बैधनाथ राम को मिलेगी जगह


झारखण्ड डेस्क 

आज विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार ने विश्वास जीता। सदन में प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट मिले। वहीं वेल में जाने के कारण प्रस्ताव के विपक्ष में वोटों की गिनती नहीं हुई।

विश्वास मत जीतने के बाद आज ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल में 3 नये चेहरे नजर आयेंगे। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Congress विधायक दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी और झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम मंत्रिपद की शपथ लेंगे।

दीपिका पांडेय सिंह, कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख की जगह लेंगी। इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम की जगह मंत्रिपद की शपथ लेंगे। वहीं, वैद्यनाथ राम 12वें मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन से दोपहर 3:30 बजे का समय मांगा गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

Jharkhand

Jul 08 2024, 13:03

हेमंत सोरेन ने जीता विश्वास मत,सरकार के पक्ष में 45 विधायकों ने वोट किया. विपक्ष में 0 (शून्य) वोट पड़े.


झा. डेस्क 

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है. सरकार के पक्ष में 45 विधायकों ने वोट किया. विपक्ष में 0 (शून्य) वोट पड़े. 

सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.