ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने नए कानून की दी जानकारी
विकास कुमार अग्रहरि सोनभद्र। देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,ओबरा थाना में आयोजित की पत्रकार वार्ता के दौरान आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव,गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि संसद द्वारा निर्मित नए कानून रविवार की मध्य रात्रि से प्रभावी रहे।
30जून तक घटित घटनाओं के संबंधित मामले पूर्व कानून , धाराओं के तहत दर्ज हुए जबकि एक जुलाई से नए कानून के तहत दर्ज किए जायेंगे,इस बदलाव से आम आदमी को भ्रम न हो ध्यान मे रखे डी जी पी के निर्देश के अनुपालन में जानकारी दी जा रही है,उन्होंने बताया कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम,भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नामक तीन नए कानून पहली जुलाई से प्रभावी किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह चौकी इंचार्ज धर्मराज सिंह, उप निरीक्षक एस खान,आशीष पटेल, संतोष सिंह,पत्रकार महेश अग्रहरी,राकेश अग्रहरी,अजीत सिंह,अरविंद कुशवाहा ,नीरज भाटिया,मुस्ताक अहमद,विकास कुमार,राजू जायसवाल,कन्हैया केसरी,समाज सेवक जयशंकर भारद्वाज,व्यापार मंडल सुशील गोयल,आलोकभाटिया,ओबरा नगर पंचायत सभासद राकेश कुमार पासवान,राजू
साहनी,अजीत कनौजिया,अमित गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि गिरजा शंकर, सुनिल कुमार,आनंद जायसवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।
Jul 08 2024, 17:29