Sitapur

Jul 05 2024, 19:18

गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा भजनों पर झूमे भक्त

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) गुरसंडा मेंन चौराहे पर स्थित मंदिर पर सात दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ व सन्त सम्मेलन के अवसर पर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों व अमजदपुर रमुआपुर होते हुये कटिना नदी के पनहैया घाट पहुचकर घट भरकर पुनः प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर पहुची जहां यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया इस दौरान महिलाएं पुरुष व बालिकाएं रिद्धी सिद्धी का प्रतीक कलश को हांथो में लेकर भजनों की धुन पर थिरकते नजर आये सभी भगवान शिव के जयकारे लगा रहे थे। आयोजक रजनीश कुमार मिश्र ने बताया श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ व सन्त सम्मेलन का आयोजन ग्यारह जुलाई तक चलेगा प्रतिदिन दी के दो बजे से शाम पांच बजे तक शाम आठ बजे से रात ग्यारह बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जायेगा कलश यात्रा में प्रमुख रूप से रामदत्त मिश्र, राममिश्र, दीपिका मिश्र, श्याम मिश्र, लगनेश शक्ल, बिपिन शुक्ल,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Jul 05 2024, 19:18

पौधों को लगाने से कहीं ज्यादा आवश्यक है उन्हें बचाना, बच्चो की तरह करें परवरिश

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ठाकुरेपुर में स्थित पंचायत भवन परिसर में वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम वन महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान वन विभाग व प्रधान प्रतिनिध व ग्रामीणों द्वारा जामुन, पाकड़, आंवला, कटहल आदि पौध रोपित किये गये।कार्यक्रम के दौरान वन दरोगा राहुल यादव ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील करते हुये कहा हमे बच्चों की तरह वृक्षो व पौधों की परवरिश करनी चाहिये वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को मिलकर काम करना होगा तभी हम अपनी पीढी को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण दे पायेंगे। वन दरोगा विनीत सक्सेना ने कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिये कि परमार्थ का भाव रखते हुये वृक्षारोपण करें और पौधों को बचायें। उन्होंने कहा लोग वातावरण को स्वच्छ रखने तथा वृक्षो को संरक्षित रखने की संगठित रूप से प्रयास करें तभी आने वाली पीढी को सुरक्षित पर्यावरण दे पायेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, सहित वनकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Sitapur

Jul 05 2024, 18:32

कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण कर डीएम ने देखी व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने नजारत अनुभाग, स्थापना अनुभाग, संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, सीलिंग अनुभाग, अभिलेखागार न्याय, स्थानीय निकाय, राजस्व अभिलेखागार, मालखाना आदि पटलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने पत्रावलियों एवं अभिलेखों को गहनता पूर्वक देखा एवं समस्त दस्तावेज अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छता व्यवस्था एवं अभिलेखों का रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सीसीटीवी लगवाये जाने के निर्देश भी संबंधित को प्रदान किये। संयुक्त कार्यालय के पटलों का भी जिलाधिकारी ने एक-एक करके निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड अद्यतन कराते हुये व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उपस्थिति पंजिका पर कई कर्मचारी नादारत पाये गये, जिनमें राम अवध वर्मा, प्रमोद कुमार यादव, ऋषि शरण जायसवाल को जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित किया गया व स्थापना बाबू सुधीर अग्रवाल को कड़े निर्देश दिये कि जो भी आकस्मिक अवकाश का आवेदन प्राप्त हो, उसे समय से उपस्थिति पंजिका पर दर्ज करते हुये सुरक्षित रखा जाये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने स्थानीय निकाय के पटल का निरीक्षण किया। पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये एडीएम नीतीश कुमार सिंह को निर्देश दिये कि नजूल से संबंधित सभी पत्रावलियों को स्कैन कराने के साथ डिजिटल कर दिया जाये। उन्होंने पूछा कि नजूल जमीनों पर कब्जा किसका है, लीज समाप्त हो गयी हो तो समस्त सीतापुर व खैराबाद की नजूल की जमीनों का सर्वे करा लिया जाये व कब्जा मुक्त रखा जाये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एलबीसी बाबू को गार्ड फाइल मेंटेन रखने के निर्देश प्रदान किये।

शस्त्र अनुभाग पहुचंकर शस्त्रों की जानकारी ली। निर्देश दिये कि जो भी शस्त्रधारक जनपद से स्थानान्तरित हो गये हैं, उनके शस्त्र लाईसेंस का स्थानान्तरित कर दिया जाये व अन्य जनपद से स्थानान्तरण होकर आये शस्त्रों को अंकित किया जाये। शिकायत पटल का निरीक्षण कर मानवाधिकार, एससीएसटी से संबंधित शिकायतों की पेंडेंसी की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि शिकायतों को समय से निस्तारित किया जाये। आईजीआरएस डिफाल्टर होने पर संबंधित के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी किया जाये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आपदा राहत अनुभाग की पत्रावलियों का पोर्टल से मिलान कराया। मिलान के दौरान कई खामियां पायी गयीं। 20 मार्च 2024 को डूबने से हुयी मृत्यु की पत्रावली पर कार्यवाही लम्बित पायी गयी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह से जवाब तलब किया कि इस पत्रावली पर अभी तक सभी औपचारिकताएं पूर्ण क्यों नही हुयीं। लेखपाल, कानूनगो द्वारा लगायी जाने वाली रिपोर्ट महीनों तक लम्बित रहीं, नायब तहसीलदार, तहसीलदार ने अब तक इस पत्रावली पर क्या किया। मृतक आश्रित को अब तक राहत धनराशि मिल जानी चाहिये थी, किन्तु पत्रावली को लम्बित रखा गया, इसकी जांच करायें।

जो भी दोषी पाया जाये, उस पर हमारे स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीलिंग अनुभाग का निरीक्षण कर पत्रावलियों का अवलोकन किया। सीलिंग वादों के पेंडेंसी की जानकारी ली। संबंधित पटल सहायक से रिट पेंडेंसी की जानकारी लेते हुये हिदायती निर्देश दिये कि वादों के अपेक्षित जवाब समय से प्रेषित कर दिये जायें। किसी भी हाल में पर्सनल एस्परेंस नही लगनी चाहियें, काउण्टर दाखिल करने की स्थिति न आये, यदि ऐसा हुआ तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पत्रावलियों असुरक्षित तरीके रखी मिलीं, पत्रावलियों पर धूल व गंदगी भी पर्याप्त पायी गयी। पत्रावलियों के रख-रखाव में लापरवाही बरतने वाले आरके, रामनरेश यादव व एआरके ओम प्रकाश त्रिपाठी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एडीएम नीतीश कुमार को निर्देश दिये कि दोनों का कारण बताओं नोटिस जारी किया जाये।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा को लेकर संबंधित को सतर्क व सावधान करने के साथ सुरक्षा को बढ़ाये जाने व रात्रि ड्यूटी में सुरक्षा कर्मी को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर राखी वर्मा, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर प्रेम शंकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 04 2024, 16:14

बारिश होने के बाद भी रुला रही बिजली की अमरजेंसी रोस्टिंग साठ घण्टे में मिली सत्रह घण्टे आपूर्ति

कृष्णपाल ( के डी सिंह ), पिसावां (सीतापुर) बारिश होने के बाद रोस्टिंग का समय और बढ़ गया है जिसके चलते उपभोक्ता ही नही बल्कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी परेशान हो चुके है जहां उपभोक्ता ब्रेकडाउन, शटडाउन, रोस्टिंग के चलते परेशान हैं वहीं बिजली विभाग अमर्जेन्सी रोस्टिंग के चलते परेशान है। सोमवार रात तीन बजे बारिश होते ही बिजली आपूर्ति गायब हो गयी जो मंगलवार शाम चार बजे बहाल हुयी।

दस घण्टे बिजली मिलने के बाद मंगलवार रात तीन बजे फिर आपूर्ति बाधित हो गयी जो कि बुधवार की शाम पांच बजे फिर बहाल हुयी सात घण्टे बिजली मिलने के बाद बुधवार रात बारह बजे फिर बिजली चली गयी पूरी रात बिजली ना आने से ग्रामीण उमस व गर्मी से परेशान रहे जिसके बाद गुरुवार दोपहर ढाई बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुयी। इस तरह साठ घण्टो में केवल सत्रह घण्टे ही लोगो को बिजली आपूर्ति नसीब हो पायी। बिजली विभाग की मानें तो बारिश के बाद ब्रेकडाउन फीडरों के मरम्मत के समय अमर्जेन्सी रोस्टिंग हो जाती है दिन में पांच से छह घण्टे की रोस्टिंग होने के कारण समय से ब्रेकडाउन फीडरों की मरम्मत नही हो पाती है परिणाम स्वरूप इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता उपकेंद्र पर पहुचकर गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते है।

अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया रोजाना रात में बारिश होती है बारिश होने के बाद फीडर ब्रेक डाउन हो जाते हैं सुबह जब मरम्मत का समय आता है तब रोस्टिंग हो जाती है उन्होंने बताया रोस्टिंग लगातार पांच से छह घण्टे की जाती है जिसके चलते ब्रेक डाउन फीडरों को सही करने में काफी समय लगता है।

Sitapur

Jul 04 2024, 16:13

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहेरवा में देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को जागरूक एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से, बृहस्पतिवार को पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सचिव सत्येंद्र वर्मा के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं के लिए सरकार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी ली एवं सभी से अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य कराने व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है उन्हें अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये जागरूक किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई और पात्र गृहस्थी के 6 यूनिट राशन कार्ड धारकों से आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाने के लिए जागरूक किया गया।ग्राम सचिव ने सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोगों को वृद्धा पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य कराने की अपील की गई, उन्होंने उपस्थित लोगों को विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन , हर घर जल योजना , मुफ्त कनेक्शन सुविधा, परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ग्राम सचिव ने सभी से गांव में किसी के जन्म व मृत्यु होने पर 21 दिन के अंदर पंजीयन अवश्य करवा कर प्रमाण पत्र लेने की अपील की। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार, कृषि विभाग से टी ए सर्वेश गौतम,पंचायत सहायक शिल्पी तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा आशा बहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे, शिविर मे 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राशन कार्ड के 6 आवेदन, आवास के 11आवेदन तथा किसान सम्मान निधि की 5 शिकायतें आई थीं जिनका निस्तारण टी ए सर्वेश द्वारा मौके पर किया गया।

Sitapur

Jul 04 2024, 16:12

विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर के पंचायत भवन में बृहस्पतिवार को वन महोत्सव अभियान के तहत वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे एवं वन विभाग की टीम के द्वारा द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, वन क्षेत्राधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि, प्रकृति का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है।

इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने सभी से अपील की, कि लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल भी अवश्य करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव एवं ग्रामीणों ने भी दो दर्जन से अधिक पाकड, जामुन, बरगद,नीम, आम, कदम, आदि पौधों का रोपण किया, ग्राम प्रधान ने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन दायनी आक्सीजन प्रदान करते हैं और प्रदूषण को कम करने में सहायता करते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, वन दरोगा राजकुमार वर्मा व ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 03 2024, 16:54

चिकित्सकों के अनुपस्थित होने का कारण नहीं बता पाए सीएमएस, डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल में मिली खामियां

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्चा काउंटर के रजिस्टर पर अंकित विवरण का अवलोकन किया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 इन्द्र सिंह से डॉक्टरों का सेड्यूल की जानकारी ली व विभिन्न वार्डों एवं ओपीडी कक्ष निरीक्षण कर अनुपस्थित डाक्टरों के अनुपस्थित होने का कारण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अनुपस्थित कुछ चिकित्सकों के अनुपस्थित होने का कारण बताते हुये लड़खड़ा गये, वहीं कुछ अनुपस्थित चिकित्सकों का कारण बताने में निरूत्तर रहे।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने ओपीडी कक्ष के निरीक्षण के दौरान कई कक्षों में चिकित्सक गायब मिले। कारण पूछनें पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बचाव करते हुये बारिश का सहारा लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के उत्तरों से संतुष्ट न होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में जाकर चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान रजिस्टर पर अंकित चिकित्सकों की उपस्थिति का एक-एक कर जानकारी लिया कि इनकी उपस्थिति क्यों दर्ज नही है। ऐसे कई चिकित्सक की उपस्थिति खाली मिली। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सकों को उपस्थित रजिस्टर पर अनुपस्थित कर दिया।

निरीक्षण के दौरान आर्थों वार्ड, शिशु बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, दवा भण्डार कक्ष, महिला वार्ड, डेंगू वार्ड, जिरियाट्रिक वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्सरे कक्ष, सैम्पल कक्ष, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण पैरामेडिकल कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेने के साथ मरीजों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। औषधि भण्डारण कक्ष जाकर दवाओं को देखा एवं एक्सपायरी दवाओं के विषय में भी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हिदायती निर्देश दिये कि किसी भी हाल में बाहर की दवाओं को न लिखा जाये। दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाये।

अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि की भी जाचें विलम्ब से न की जायें। मरीजों के पर्चें कम्प्यूटरीकृत जारी किये जायें। दवाओं को पर्चें पर अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। ऑक्सीजन की सप्लाई अनवरत जारी रहे। निर्माणाधीन भवन को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बेडों की कमी है, जल्द ही बेडों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। मरीजों को साफ पेजयल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जायेगी ताकि मरीजों को पीने हेतु पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके। जिला चिकित्सालय में स्थापित चौकी में स्टॉफ की कमी को दूर करने का जल्द प्रयास करेंगे।

Sitapur

Jul 03 2024, 16:18

बिजली के खंबे में लगे स्टे वायर में करंट आने से महिला की दर्दनाक मौत

मलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम सरैया ऊंचा खेर में बिजली के खंबे में लगे स्टे वायर में करंट आने से महिला की दर्दनाक मौत।

प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के लहरपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र के तालगांव फीडर के अंर्तगत ग्राम पंचायत सरैया ऊंचा खेर में खंभे की रोक के लिए लगे स्टे वायर में आ रहे करंट के संपर्क में आने से, 35 वर्षीय महिला संगीता पत्नी संजय को मंगलवार देर शाम करंट लग जाने से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार निषाद व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।इस संबध में अवध अभियंता विद्युत ग्रामीण अभिनव शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी है, परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की करवाई की जा रही है।

Sitapur

Jul 03 2024, 15:09

आरसीएच पोर्टल पर 32.98 प्रतिशत अंकों के साथ गोंदलामऊ सीएचसी पहले पायदान पर

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में गोंदलामऊ सीएचसी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सीतापुर शहरी क्षेत्र और मिश्रिख सीएचसी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा पहला और कमसंडा सीएचसी ने टॉप फाइव में जगह बनाई है। यह उपलब्धि इस माह के तीसरे सप्ताह में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राप्त हुई है।

प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाने वाला आरसीएच पोर्टल एक आईने की तरह है। सूबे के सभी जिले आठ मानकों व संकेतकों के आधार पर अपनी उपलब्धि इस पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर से की जाती है। इसी के आधार पर जिला स्तर पर सीएचसीवार और मंडल व प्रदेश स्तर पर जिलेवार रैंक बनती है। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोंदलामऊ सीएचसी ने 32.98 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इस तरह तय होती है रैकिंग ---

आरसीएच पोर्टल पर 8 संकेतकों के आधार पर यह देखा जाता है कि जिले ने सेवाएं देने में कितनी प्रगति की है। इन संकेतकों में गर्भवती का रजिस्ट्रेशन, प्रथम तिमाही में रजिस्ट्रेशन व जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था, बच्चों का रजिस्ट्रेशन, पूर्ण प्रसव जांच, कुल प्रसव, संस्थागत प्रसव और पूर्ण टीकाकरण शामिल होते हैं। इन सभी मानकों पर प्राप्त उपलब्धि के आधार पर अंक दिए जाते हैं और इन्हीं प्राप्त अंकों के आधार पर जिला स्तर पर सीएचसीवार और मंडल व प्रदेश स्तर पर जिलेवार रैंकिंग तय होती है।

पोर्टल पर दर्ज कुल प्राप्तांक व रैंक ---

1- गोंदलामऊ - 32.98

2- सीतापुर शहर - 32.30

3- मिश्रिख - 32.26

4- पहला - 32.01

5- कसमंडा - 32.00

6- मछरेहटा - 31.79

7- सकरन - 31.56

8- सिधौली - 31.29

9- पिसावां - 31.15

10- ऐलिया - 31.09

11- बेहटा - 30.35

12- बिसवां - 30.29

13- महोली - 30.25

14- परसेंडी - 30.16

15- महमूदाबाद - 30.05

16- रामपुर मथुरा- 29.42

17- हरगांव - 29.27

18- रेउसा - 29.24

19- लहरपुर - 28.14

20- खैराबाद - 27.87

Sitapur

Jul 02 2024, 18:51

हिंदुओं को हिंसक बोलने पर विहिप ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है, तो वही क्षेत्र के बरगावां चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।

राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विहिप व बजरंगदल की ओर से राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और उनसे माफी मांगने को कहा गया। इस दौरान ये भी कहा गया कि अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए। इस दौरान 'राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए गए।

विहिप के जिला सह मंत्री कुमुद सिंह चौहान ने बताया कि हिंदुस्तान के बहुसंख्यक तबके पर आतंकवाद का इल्जाम लगाना, या दोष देना सरासर गलत है और भ्रमित करनेे वाली बात है।

इस मौके पर विहिप व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शिवम अर्कवंशी, प्रखंड मंत्री रवि त्रिवेदी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख साकेत तिवारी, विशाल कश्यप, जिला सहसंयोजक सूर्यकांत शुक्ला, सोनू सक्सेना, आकाश तिवारी, विहान श्रीवास्तव, रोहित सिंह, चमन, सहित समाज के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।