प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहेरवा में देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को जागरूक एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से, बृहस्पतिवार को पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सचिव सत्येंद्र वर्मा के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं के लिए सरकार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी ली एवं सभी से अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य कराने व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है उन्हें अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये जागरूक किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई और पात्र गृहस्थी के 6 यूनिट राशन कार्ड धारकों से आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाने के लिए जागरूक किया गया।ग्राम सचिव ने सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोगों को वृद्धा पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य कराने की अपील की गई, उन्होंने उपस्थित लोगों को विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन , हर घर जल योजना , मुफ्त कनेक्शन सुविधा, परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम सचिव ने सभी से गांव में किसी के जन्म व मृत्यु होने पर 21 दिन के अंदर पंजीयन अवश्य करवा कर प्रमाण पत्र लेने की अपील की। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार, कृषि विभाग से टी ए सर्वेश गौतम,पंचायत सहायक शिल्पी तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा आशा बहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे, शिविर मे 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राशन कार्ड के 6 आवेदन, आवास के 11आवेदन तथा किसान सम्मान निधि की 5 शिकायतें आई थीं जिनका निस्तारण टी ए सर्वेश द्वारा मौके पर किया गया।
Jul 04 2024, 16:14