चिकित्सकों के अनुपस्थित होने का कारण नहीं बता पाए सीएमएस, डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल में मिली खामियां
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्चा काउंटर के रजिस्टर पर अंकित विवरण का अवलोकन किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 इन्द्र सिंह से डॉक्टरों का सेड्यूल की जानकारी ली व विभिन्न वार्डों एवं ओपीडी कक्ष निरीक्षण कर अनुपस्थित डाक्टरों के अनुपस्थित होने का कारण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अनुपस्थित कुछ चिकित्सकों के अनुपस्थित होने का कारण बताते हुये लड़खड़ा गये, वहीं कुछ अनुपस्थित चिकित्सकों का कारण बताने में निरूत्तर रहे।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने ओपीडी कक्ष के निरीक्षण के दौरान कई कक्षों में चिकित्सक गायब मिले। कारण पूछनें पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बचाव करते हुये बारिश का सहारा लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के उत्तरों से संतुष्ट न होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में जाकर चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान रजिस्टर पर अंकित चिकित्सकों की उपस्थिति का एक-एक कर जानकारी लिया कि इनकी उपस्थिति क्यों दर्ज नही है। ऐसे कई चिकित्सक की उपस्थिति खाली मिली। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सकों को उपस्थित रजिस्टर पर अनुपस्थित कर दिया।
निरीक्षण के दौरान आर्थों वार्ड, शिशु बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, दवा भण्डार कक्ष, महिला वार्ड, डेंगू वार्ड, जिरियाट्रिक वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्सरे कक्ष, सैम्पल कक्ष, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण पैरामेडिकल कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेने के साथ मरीजों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। औषधि भण्डारण कक्ष जाकर दवाओं को देखा एवं एक्सपायरी दवाओं के विषय में भी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हिदायती निर्देश दिये कि किसी भी हाल में बाहर की दवाओं को न लिखा जाये। दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाये।
अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि की भी जाचें विलम्ब से न की जायें। मरीजों के पर्चें कम्प्यूटरीकृत जारी किये जायें। दवाओं को पर्चें पर अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। ऑक्सीजन की सप्लाई अनवरत जारी रहे। निर्माणाधीन भवन को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बेडों की कमी है, जल्द ही बेडों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। मरीजों को साफ पेजयल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जायेगी ताकि मरीजों को पीने हेतु पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके। जिला चिकित्सालय में स्थापित चौकी में स्टॉफ की कमी को दूर करने का जल्द प्रयास करेंगे।
Jul 03 2024, 16:54