आरसीएच पोर्टल पर 32.98 प्रतिशत अंकों के साथ गोंदलामऊ सीएचसी पहले पायदान पर
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में गोंदलामऊ सीएचसी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सीतापुर शहरी क्षेत्र और मिश्रिख सीएचसी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा पहला और कमसंडा सीएचसी ने टॉप फाइव में जगह बनाई है। यह उपलब्धि इस माह के तीसरे सप्ताह में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राप्त हुई है।
प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाने वाला आरसीएच पोर्टल एक आईने की तरह है। सूबे के सभी जिले आठ मानकों व संकेतकों के आधार पर अपनी उपलब्धि इस पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर से की जाती है। इसी के आधार पर जिला स्तर पर सीएचसीवार और मंडल व प्रदेश स्तर पर जिलेवार रैंक बनती है। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोंदलामऊ सीएचसी ने 32.98 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस तरह तय होती है रैकिंग ---
आरसीएच पोर्टल पर 8 संकेतकों के आधार पर यह देखा जाता है कि जिले ने सेवाएं देने में कितनी प्रगति की है। इन संकेतकों में गर्भवती का रजिस्ट्रेशन, प्रथम तिमाही में रजिस्ट्रेशन व जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था, बच्चों का रजिस्ट्रेशन, पूर्ण प्रसव जांच, कुल प्रसव, संस्थागत प्रसव और पूर्ण टीकाकरण शामिल होते हैं। इन सभी मानकों पर प्राप्त उपलब्धि के आधार पर अंक दिए जाते हैं और इन्हीं प्राप्त अंकों के आधार पर जिला स्तर पर सीएचसीवार और मंडल व प्रदेश स्तर पर जिलेवार रैंकिंग तय होती है।
पोर्टल पर दर्ज कुल प्राप्तांक व रैंक ---
1- गोंदलामऊ - 32.98
2- सीतापुर शहर - 32.30
3- मिश्रिख - 32.26
4- पहला - 32.01
5- कसमंडा - 32.00
6- मछरेहटा - 31.79
7- सकरन - 31.56
8- सिधौली - 31.29
9- पिसावां - 31.15
10- ऐलिया - 31.09
11- बेहटा - 30.35
12- बिसवां - 30.29
13- महोली - 30.25
14- परसेंडी - 30.16
15- महमूदाबाद - 30.05
16- रामपुर मथुरा- 29.42
17- हरगांव - 29.27
18- रेउसा - 29.24
19- लहरपुर - 28.14
20- खैराबाद - 27.87
Jul 03 2024, 16:18