हिंदुओं को हिंसक बोलने पर विहिप ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है, तो वही क्षेत्र के बरगावां चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।

राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विहिप व बजरंगदल की ओर से राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और उनसे माफी मांगने को कहा गया। इस दौरान ये भी कहा गया कि अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए। इस दौरान 'राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए गए।

विहिप के जिला सह मंत्री कुमुद सिंह चौहान ने बताया कि हिंदुस्तान के बहुसंख्यक तबके पर आतंकवाद का इल्जाम लगाना, या दोष देना सरासर गलत है और भ्रमित करनेे वाली बात है।

इस मौके पर विहिप व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शिवम अर्कवंशी, प्रखंड मंत्री रवि त्रिवेदी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख साकेत तिवारी, विशाल कश्यप, जिला सहसंयोजक सूर्यकांत शुक्ला, सोनू सक्सेना, आकाश तिवारी, विहान श्रीवास्तव, रोहित सिंह, चमन, सहित समाज के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।

विद्युत उपकेंद्र पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखने से लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली सप्लाई

पिसावां (सीतापुर) क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बरगांवा से 5 एमबीए के एक ट्रांसफार्मर के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी जिसके चलते इलाके में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लो वोल्टेज ट्रिपिंग व ओवरलोडिंग की समस्या बनी हुई थी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बामुश्किल 5 से 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल रही थी। ग्रामीणों ने कई बार उपखंड में समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए गुजारिश की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा था जिससे उपभोक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी से मिलकर समस्या से समाधान की गुहार लगाई।

चल रहे बरगांवा विद्युत उपकेंद्र पर दूसरा 5 एमबीए विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने संज्ञान लिया और ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर तत्काल यहां पर 5 एमबीए का एक और ट्रांसफार्मर रखवा कर क्षेत्रीय जनता की महत्वाकांक्षी मांग को पूरा कर दिया है।

अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण ने बताया कि बरगांवा विद्युत उपकेंद्र पर दो ट्रांसफार्मर लग जाने से विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहेगी. अभी तक बरगांवा विद्युत उपकेंद्र से पकरिया, हिम्मतनगर और सरियापुर फीडर संचालित हो रहे थे, लेकिन अब क्षमता वृद्धि होने के बाद यहां पर शंकरपुर और बरगावां फिडर बढ़ जाएंगें।

फाइलेरिया से बचाव की दवा खुद खाएं, दूसरों को भी प्रेरित करें

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बिसवां ब्लॉक के कटिया गांव में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में फाइलेरिया जागरूकता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशल (पीसीआई) संस्था के तत्वावधान आयोजित हुई। बैठक में आगामी दस अगस्त से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के बारे में चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ. रीमा ने कहा कि उन्होंने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों एवं किसानों से अपील की कि वह अपने गांव में इस अभियान का शुभारंभ स्वयं दवा खाकर करें। इसके बाद अपने परिवारीजन, आस-पास के लोगों व गांव के अन्य बाशिंदों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके।

इस मौके पर पीसीआई की जिला समंवयक अंशू मिश्रा ने कहा कि आगामी 10 से 28 अगस्त के मध्य सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी। उन्होंने बताया कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं। उन्होंने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है।

चोर लाखों रुपए का सामान चोरी उड़ा ले गये

रमन वर्मा,महोली सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी कोटेदार गीता देवी पत्नी अनिल कुमार और उनके भाई दिलीप मिश्रा पुत्र मुन्नीलाल मिश्रा के यहां बीती राज कर पीछे की दीवार फनकार घर में प्रवेश कर गए परिवार के सभी लोग बाहर सो रहे थे ।

कमरे में घुसकर दोनों परिवारों के कपड़ा जेवर जिम मांगबेदी सोने की चेन हर चांदी के जेवर समेटकर चलते बने घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और निरीक्षण कर वापस लौट आए घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में लगी है बताते हैं की बेवकूफ चोरों ने तकरीबन 3 लाख की संपत्ति जिम कपड़ा जेवर शामिल है उठाकर निकल गए।

घटना की  सुबह जब परिवार उठा तो मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच परताल तहरीर के अनुसार सुरु कर दी।
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का हुआ शुभारम्भ, डीएम ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई का शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव व नगर पालिका अध्यक्षा नेहा अवस्थी की उपस्थित में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह द्वारा बताया गया कि वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण, इनका त्वरित व सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सम्बन्धित विभागों यथा-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिचाई उद्यान, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आदि विभागों द्वारा समन्वितरूप से संचालित होगा।
    
संचारी रोग नियंत्रण माह में जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु साफ-सफाई, जन जागरूकता, हैण्ड पम्प व हैण्ड पम्प प्लेटफार्म मरम्मत, स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त रखना, अध्यापकों द्वारा विद्यालयों में बच्चों में रोगों के प्रति जागरूकता, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग, पर्यावरणीय स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, फ्रंटलाइन वर्कर (आशा एंव आंगनबाड़ी कार्यकत्री) द्वारा दस्तक अभियान के अर्न्तगत लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करेंगे-बुखार के रोगियों की सूची, इन्फ्लएनजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार रोगों से लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, इसी के साथ-साथ क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहॉ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, प्रपत्र पर फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा तैयार की जायेगी। इस अभियान के दौरान समस्त विभाग अपनी अपनी निर्धारित गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे तथा संचारी रोग नियंत्रण के लिये दी गयी विभागीय गतिविधियों की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को की जायेगी। विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष शनिवार तक की गतिविधियों की साप्ताहिक रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को प्रेषित की जायेगी।
     इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमलेश चन्द्रा, जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 दीपेन्द्र वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजशेखर, जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग से स्टाफ, एएनएम एवं बड़ी संख्या में आशा बहुएं उपस्थित रही।
शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति को आनलाइन अंकित करने के उद्देश्य से सिमकार्ड वितरित किए गये

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति को आनलाइन अंकित करने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केंद्र पर विभाग द्वारा सिमकार्ड वितरित किए गये। ज्ञातव्य है कि शिक्षकों के द्वारा विभाग से सिमकार्ड उपलब्ध कराने की मांग काफी दिनो से की जार ही थी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के अनुसार आगामी 15 जुलाई से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति आनलाइन ही मान्य होगी तथा समस्त अभिलेखों को डिजिटलाइजेशन करना भी सुनिश्चित किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने शिक्षकों का आवाहन किया है कि, वह शासन की मंशा के अनुरूप समस्त कार्य विभागीय आदेशों के अनुसार ही सम्पादित किए जाएं।

विकास क्षेत्र में कुल 132 विद्यालयों को सिमकार्ड वितरित किए गये। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, मोहम्मद असद सिद्दीकी, रामचन्द्र वर्मा, रेखा देवी, प्रदीप कुमार, अनूप श्रीवास्तव लेखाकार सुनील तिवारी, मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला सहित शिक्षक उपस्थित थे।

सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के खुलने पर बच्चों में भारी उत्साह नजर आया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सोमवार पहली जुलाई को क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के खुलने पर बच्चों में भारी उत्साह नजर आया। विभिन्न विद्यालयों में नामांकन मेलों का आयोजन किया गया जिसमें नवीन नामांकन के लिए अभिभावक बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंचे। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को टीका लगा कर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में पांच नवीन नामांकन किए गए । प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में शिक्षकों ने छात्रों का टीका लगा कर स्वागत किया, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया एवं मकन पुर में शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने का आवाहन किया गया। प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर आदि में भी नामांकन अभियान चलाया गया।

विद्यालय प्रांगण में रोपित पौधों के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वन महोत्सव के तहत सोमवार को क्षेत्र के ग्राम उमरिया प्राथमिक विद्यालय में वन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया एवं बच्चों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए विद्यालय प्रांगण में रोपित पौधों के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।

इस अवसर पर  जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र भार्गव, प्राथमिक विद्यालय उमरिया कला के प्रधानाध्यापक विजय नाथ चौरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत शुक्ला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।

डिप्टी रेंजर सुनील वर्मा और हरीश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं लोगों को एक-एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की और कहा कि आप सभी लोग और लोगों को भी एक-एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए जागरूक करें, उन्होंने बताया कि इस अवसर पर  आम, पाकड़, हरसंकरी,कदम,पीपल,बरगद, कचनार, आदि के 25 पौधों का रोपण किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान दयाराम,फॉरेस्ट दरोगा राजकुमार, अरविंद गिरी,  ओमप्रकाश, वन रक्षक इंद्रबली राम बक्श  सिंह सहित नन्हे मुन्ने उपस्थित थे।
*पंचायत में खुली बैठक का आयोजन, सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का किया गया निस्तारण*

सीतापुर- विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जनता को दी गई। राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा, दिव्यांग निराश्रित पेंशन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पिसावा मिथलेश यादव विशिष्ट अतिथि वीरेश शुक्ला जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सीतापुर, शिव प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष पिसावा प्रधान जमुना प्रसाद मिश्रा, राममूर्ति शर्मा प्रधान गौरा, पूर्व प्रधान देवकली बेनियापुर ,किसान नेता अरुण शुक्ला, पंचायत सचिव ओम प्रकाश राजस्व विभाग से लेखापाल सैयद शारिक रिजवी समूह से मुकेश भारती कृषि विभाग से पंकज पाण्डेय सहित स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित समस्त विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नूर हसन शाह द्वारा की गई।

मछली पकड़ने गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत*

रमन वर्मा

सीतापुर- महोली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के मोहल्ला चमारन टोला निवासी अनिल कुमार उर्फ बंटी पुत्र प्रमनलाल 31 मछली पकड़ने के लिए कठिनार नदी पुराने पुल के करीब गया था। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। आज सुबह जब लोग खेत की तरफ गए तो उसका शव नदी में देखा गया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। बताया जाता है कि जहां पर वह मछली पकड़ रहा था, वहां मछली पकड़ने का जाल, खाली बोतल और खाना बनाने का सामान मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।