गांव भी होंगे आधुनिक सुविधाओं से संपन्न । मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने किया 82 हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन।
गढ़वा :- मिथिलेश कुमार ठाकुर पेयजल एवम स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगे 82 हाई मास्ट लाइट का पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़ कर व स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। जिसमे गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव स्थित ओलायत मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने विधायक निधि से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में गढ़वा, मेराल, रंका, चिनियां एवं रमकंडा के विभिन्न गांवों में लगे हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा के सभी गांव में अब मूलभूत सुविधाओं सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। सभी गांव में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क आदि उपलब्ध हो गई है। अब ग्रामीण क्षेत्रों का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 82 हाई मास्ट लाइट लगाया गया है। शेष बचे गांवों में भी यथाशीघ्र आवश्यकतानुसार हाई मास्ट लाइट लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में उन्होंने गढ़वा के चप्पे-चप्पे में विकास की रोशनी पहुंचा दिया है। आज से साढ़े चार वर्ष पूर्व गढ़वा की स्थिति काफी बदतर थी। अब पूरी तरह से सभी गांव, सभी टोले को बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल से जोड़ दिया गया है। चिकित्सा और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। शेष बचे क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पूरे गढ़वा का ब्लू प्रिंट तैयार कर सुनियोजित तरीके से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य है कि गढ़वा का कोई भी गांव, कोई भी टोला मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से ही गढ़वा लागातर अपेक्षित रहा है। पिछले साढ़े चार वर्ष पूर्व तक गढ़वा की गिनती सबसे पिछड़े जिले में की जाती थी। परंतु अब गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। गढ़वा विकास का उदाहरण बन चुका है। पूरे गढ़वा में अभी बहुत सारी योजनाएं पाइप लाइन में हैं। इन्हें पूर्ण हो जाने के बाद गढ़वा और भी बेहतर बन जाएगा। मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, दीपमाला, कोरवाडीह मुखिया शरीफ अंसारी, नवीन तिवारी, फुजैल अहमद, मुजीबुर रहमान, अरविंद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण लटका है सोलर पार्क योजना राज्य सरकार भूमि उपलब्ध नही करा रही है । दो वर्ष से सोलर पार्क की स्वीकृत योजना अधर में ल
गढ़वा :- पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत गढ़वा व पलामू जिले में स्वीकृत पार्क का जमीन के अभाव में निर्माण नहीं होने के मामले को उठाया। पलामू सांसद ने कहा कि झारखंड राज्य में विकास कार्यो के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण केंद्र सरकार के दो वर्ष पहले पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा व पलामू जिले में 20-20 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने की स्वीकृत योजना का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जबकि झारखंड का 33 प्रतिशत भू-भाग वनों से आच्छादित है। फलस्वरूप विकास कार्यो के लिए भूमि की उपलब्धता नगण्य है। अधिकांश भूमि 1930 के सर्वे के अनुसार जंगल या झाड़ी के रूप में चिन्हित हैं। 100 वर्ष पूर्व के सर्वे के आधार पर वह भूमि आज भी जंगल-झाड़ से आच्छादित दिखाई जा रही है। परंतु उक्त जमीन पर वर्तमान में एक भी पेड़ नहीं है। विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वैसी भूमि के लिए भी फॉरेस्ट क्लीयरेंस की सभी प्रक्रिया अपनानी होती है। उन्होंने कहा कि करीब दो वर्ष पूर्व केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने गढ़वा व पलामू जिला में 20-20 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी और उसके लिए 100-100 एकड़ भूमि की आवश्कता बतलायी थी। परंतु जिला प्रशासन ने जिस भूमि को चिन्हित किया वह जंगल-झाड़ वाली भूमि निकल गई।जिसका परिणाम स्वरूप सोलर पार्क बनाने की योजना अधर में लटक कर रह गई है। सांसद ने कहा कि लोकसभा के माध्यम से केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संशोधित करने के लिए भारत सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर विचार करें या वन अधिनियम 1980 के प्रावधानों में परिवर्तन कर ऐसी जमीन जिसकी प्रकृति बदल गई है उसे जंगल झाड़ की परिधि से बाहर निकाल दें। इस बीच राज्य सरकार को यह एडवायजरी जारी किया जाए कि वही फॉरेस्ट क्लीयरेंस की सारी प्रक्रिया पूरी कर 100-100 एकड़ गढ़वा व पलामू जिला में उपलब्ध कराएं। ताकि वहां पर सोलर पार्क स्थापित किया जा सकें।
गढ़वा एसपी ने मौत की घटना में सलिप्त मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी सगा भाई के साथ तीन अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी

गढ़वा:- गढ़वा पुलिस ने महुलिया गांव निवासी तैयब अंसारी की हत्याकांड का उद्वेदन किया है उक्त हत्याकांड का मुख्य आरोपी रवि तिवारी सहीत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तौल एक मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया है। वही गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी रमाकांत तिवारी का पुत्र रवि तिवारी उसका भाई पिंकू तिवारी उर्फ अभिषेक तिवारी एवं चितरंजन तिवारी का पुत्र रुपेश तिवारी उर्फ बिट्टू शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए गढ़वा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 24 जून को शाम में पचपड़वा बाजार में महुलिया गांव निवासी तैय्यब अंसारी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इसके बाद पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज कराया गया था। उसमें रवि तिवारी, पिंकू तिवारी, रामानंद यादव, सौरभ तिवारी एवं सौरव सिंह के नाम शामिल था। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उदभेदन के लिए उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था । इसके बाद हत्या में शामिल प्राथमिक कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा गढ़वा पलामू तथा छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस क्रम में रंका अनुमंडल के गोदरमाना पिकेट के पास गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान 27 जून को दोपहर 2 बजे जेएच 14 एच 78 75 मोटरसाइकिल से इस हत्याकांड के दो आरोपि रवि कुमार तिवारी अभिषेक उर्फ पिंकू तिवारी को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ भाग रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार गढ़वा थाना क्षेत्र के बगही गांव से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त रवि तिवारी के कहने पर उन्हीं के गांव के रुपेश तिवारी के द्वारा छिपा कर रखा गया था साथ ही हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जेएच 03 ए एल 8266 गाड़ी को पलामू से बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान बताया गया है कि सड़क पर बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के कारण यह घटना घटी है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में पिस्टल छुपाने में सहयोग करने के मामले में संलिप्त रुपेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार शामिल थे।वही एसपी ने कहां की बाकी अपराधियों की ग्रीफतारी जल्द होगी पुलिस उसके लिए लगी हुई है ।