संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का हुआ शुभारम्भ, डीएम ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई का शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव व नगर पालिका अध्यक्षा नेहा अवस्थी की उपस्थित में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह द्वारा बताया गया कि वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण, इनका त्वरित व सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सम्बन्धित विभागों यथा-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिचाई उद्यान, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आदि विभागों द्वारा समन्वितरूप से संचालित होगा।
संचारी रोग नियंत्रण माह में जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु साफ-सफाई, जन जागरूकता, हैण्ड पम्प व हैण्ड पम्प प्लेटफार्म मरम्मत, स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त रखना, अध्यापकों द्वारा विद्यालयों में बच्चों में रोगों के प्रति जागरूकता, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग, पर्यावरणीय स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, फ्रंटलाइन वर्कर (आशा एंव आंगनबाड़ी कार्यकत्री) द्वारा दस्तक अभियान के अर्न्तगत लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करेंगे-बुखार के रोगियों की सूची, इन्फ्लएनजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार रोगों से लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, इसी के साथ-साथ क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहॉ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, प्रपत्र पर फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा तैयार की जायेगी। इस अभियान के दौरान समस्त विभाग अपनी अपनी निर्धारित गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे तथा संचारी रोग नियंत्रण के लिये दी गयी विभागीय गतिविधियों की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को की जायेगी। विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष शनिवार तक की गतिविधियों की साप्ताहिक रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को प्रेषित की जायेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमलेश चन्द्रा, जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 दीपेन्द्र वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजशेखर, जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग से स्टाफ, एएनएम एवं बड़ी संख्या में आशा बहुएं उपस्थित रही।
Jul 01 2024, 18:44