धनबाद : ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन साइबर ठगों को तीन थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा
झा डेस्क
धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह श्यामबाजार इलाके में गुप्त रूप से संचालित साइबर ठगी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब जिले के तीन थानो की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन युवक को धर दबोचा।
पुलिस ने कांड अंकित कर तीनो युवक क्रमश रजनीश पांडेय, नवीन पांडेय व गौरी शंकर साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्त में आए युवको के पास से गेमिंग के ठगी से खरीदी गई चारपहिया थार वाहन संख्या जेएच 09 बीजी 9191 सहित को तीन मोबाइल फोन, दो चेकबुक, कई एटीएम कार्ड, एक लेपटॉप, सीम कार्ड व अन्य सामान जब्त किया।
गुप्त सूचना पर जोगता पुलिस हुई सक्रिय, मिली सफलता
जोगता थाना क्षेत्र में साइबर ठगी की गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुआ। थानेदार राजेश कुमार ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अपने स्तर से जानकारी इकट्ठा की। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एक टीम गठित कर शुक्रवार को नया श्यामबाजार में दबीश दी। यहां से पुलिस ने रजनीश पांडेय, नवीन पांडेय व गौरीशंकर साव को धर दबोचा। इन्हे जोगता थाना न लाकर पड़ोस के तेतुलमारी थाना में रख कड़ाई से पुछताछ की गई।
इस दौरान इनलोगो ने कोटक महिंद्रा व फिनो बैंक सहित अन्य बैंकों से ऑनलाइन लेन-देन की बात स्वीकार किया। पकड़े गए युवको में रजनीश पांडेय मास्टर माइंड बताया जाता है। जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार के लिखित शिकायत पर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी करने का मामला दर्ज कर तीनो युवकको जेल भेज दिया।
पूरे मामले में जोगता सहित तेतुलमारी व लोयाबाद थानेदार की सक्रिय योगदान रहा।
Jul 01 2024, 12:41