सोनभद्र: ट्रेन की चपेट में आकर घायल व्यक्ति को समाजसेवी डब्लू सिंह ने भिजवाया अस्पताल, हालत नाज़ुक*
सोनभद्र- जिले के रेनूकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेन की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रेनूकूट कस्बे के समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा अस्पताल भिजवाया गया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। बताते चलें कि रेनूकूट कस्बे के चाचा कॉलोनी निवासी फैयाज उर्फ वीरू रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर फ़ौरन मौके पर पहुंचे पूर्व पालिकाध्यक्ष के देवर समाजसेवी डब्लू सिंह ने गंभीर रूप से घायल की हालत देखते हुए उन्हें अपनी टीम के सदस्यों के साथ हिंडालको हॉस्पिटल में पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। डब्लू सिंह ने घायल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मेरी यही कामना है कि फैयाज भाई स्वस्थ हो जाए और अपने परिवार के बीच पहुंचे।
हर सुख-दुख में मसीहा बन खड़े होते हैं डब्लू सिंह
सोनभद्र जिले के रेनूकूट, अनपरा सहित आसपास के इलाकों में डब्लू सिंह एक जाना-पहचाना नाम है। जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलना मानों डब्लू सिंह का स्वभाव बन चुका है। परेशान हो या लाचार जो बन पाया सबकी मदद और सेवा सत्कार उनके संस्कारों में शामिल हैं। किसी भी घटना दुर्घटना की खबर हुई नहीं कि डब्लू सिंह की टीम मौके पर पहुंच सहयोग में जुट जाती है। स्ट्रीट बज्ज से मुखातिब होते हुए डब्लू सिंह कहते हैं परोपकार का सबसे सरल तरीका लोगों की मदद, मदद माने दुखी, पीड़ित, राह में पड़े लोगों की मदद करना, यही तो सच्ची ईश्वरीय सेवा है।
वह बताते हैं कि भैया व भाभी की प्रेरणा से उन्हें यह सब करने का साहस मिलता है। अपने साथ सदैव कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले लोगों की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए डब्लू सिंह बताते हैं कि यही मेरे साथी मेरे सच्चे सिपाही भी है जिनके साथ चलने में उर्जा मिलती है। पूरे आत्मविश्वास से लवरेज डब्लू सिंह कहते हैं जीवन के अंतिम छड़ों तक वह लोगों की मदद भलाई का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते रहेंगे।
Jun 30 2024, 18:59