abhaytiwarigarhwa2014

Jun 30 2024, 18:44

गढ़वा एसपी ने मौत की घटना में सलिप्त मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी सगा भाई के साथ तीन अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी

गढ़वा:- गढ़वा पुलिस ने महुलिया गांव निवासी तैयब अंसारी की हत्याकांड का उद्वेदन किया है उक्त हत्याकांड का मुख्य आरोपी रवि तिवारी सहीत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देशी पिस्तौल एक मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया है। वही गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी रमाकांत तिवारी का पुत्र रवि तिवारी उसका भाई पिंकू तिवारी उर्फ अभिषेक तिवारी एवं चितरंजन तिवारी का पुत्र रुपेश तिवारी उर्फ बिट्टू शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए गढ़वा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 24 जून को शाम में पचपड़वा बाजार में महुलिया गांव निवासी तैय्यब अंसारी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इसके बाद पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज कराया गया था। उसमें रवि तिवारी, पिंकू तिवारी, रामानंद यादव, सौरभ तिवारी एवं सौरव सिंह के नाम शामिल था। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उदभेदन के लिए उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था । इसके बाद हत्या में शामिल प्राथमिक कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा गढ़वा पलामू तथा छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस क्रम में रंका अनुमंडल के गोदरमाना पिकेट के पास गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान 27 जून को दोपहर 2 बजे जेएच 14 एच 78 75 मोटरसाइकिल से इस हत्याकांड के दो आरोपि रवि कुमार तिवारी अभिषेक उर्फ पिंकू तिवारी को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ भाग रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार गढ़वा थाना क्षेत्र के बगही गांव से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त रवि तिवारी के कहने पर उन्हीं के गांव के रुपेश तिवारी के द्वारा छिपा कर रखा गया था साथ ही हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जेएच 03 ए एल 8266 गाड़ी को पलामू से बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान बताया गया है कि सड़क पर बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के कारण यह घटना घटी है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में पिस्टल छुपाने में सहयोग करने के मामले में संलिप्त रुपेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार शामिल थे।वही एसपी ने कहां की बाकी अपराधियों की ग्रीफतारी जल्द होगी पुलिस उसके लिए लगी हुई है ।