डेटा संग्रह प्रणाली और डिजिटल उपकरण को बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ग्राम पंचायत खानपुर मोहिद्दीनपुर के पंचायत भवन गुलरी पुरवा में शुक्रवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय व प्रदेश सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्यम से अगली पीढ़ी की ई सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करना जैसे ई कृषि, ई शिक्षा और ई स्वास्थ्य के लिए सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें सर्वेक्षण के डेटा संग्रह कर्ताओं में प्रमुख शुभ्रांश व उनके सहयोगी आस्था व महिमा के द्वारा डेटा संग्रह अभियान में एएनएम, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर डेटा संग्रह कर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व शिक्षा के अभ्यासों में सुधार लाने, आशा व एएनम को स्मार्टफोन आईटी आधारित सहायता प्रणाली के कार्यों में सक्षम बनाकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने, कृषि पद्धतियों में सुधार के लिए डिजिटल डेटाबेस, डेटा संग्रह प्रणाली और डिजिटल उपकरण को बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी गई। इसी क्रम में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए संचारी रोगों से बचाव के लिए और साफ सफाई के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर उन्हें गांव को स्वच्छ रखने एवं कहीं पर भी पानी न जमा होने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने, मच्छरों के बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग एवं जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अनीता देवी, बीएचडब्ल्यू आशा मिश्रा, एएनएम अनमिता बाजपेई, राजरानी, सायरा बानो, कमला देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी, गीता सिंह, राजेश्वरी, साबुरुन निशा सहित आंगनवाड़ी व आशा मौजूद थीं।
Jun 28 2024, 16:34