योजनाओं की जानकारी दी गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत रायपुरगंज एवं ग्राम पंचायत खानपुर मोहिउद्दीनपुर के पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत रायपुर गंज में सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सचिव शारदा प्रसाद राणा, प्रधान प्रेम के साथ साथ कृषि, शिक्षा, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे अन्य विभागों के लोग अनुपस्थित रहे।
ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर में बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान अनीता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में ग्राम सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सबसे अधिक दस शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा राशन कार्ड न बन पाने की गई, बैठक में पूर्ति विभाग के किसी कर्मचारी अधिकारी के भाग न लेने के कारण ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा सका उन्होंने बताया कि एक शिकायत ग्रामीणों द्वारा गांव में चक मार्ग को लेकर की गई परंतु राजस्व कर्मी ना होने के कारण शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
ज्ञातव्य है कि ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर लगाकर जहां उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है परंतु सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी भाग नहीं ले रहे हैं।
Jun 27 2024, 18:37