Sitapur

Jun 27 2024, 15:28

नवागन्तुक जिला अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। नवागंतुक जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कोषागार के डबल लॉक में आज कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कोषागार के डबल लॉक का कार्यभार ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में कार्यभार ग्रहण किया है। आज प्रथम दिन है, जिसमें आज राजस्व एवं विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन की प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का हम निस्तारण करेंगे।

बारिश का मौसम हैं, बाढ़ से प्रभाव आने हैं, उस पर भी हम कार्य करेंगे। नैमिष तीर्थ का भी विकास किया जा रहा है, उस पर भी कार्य करेंगे। बाढ़ क्षेत्र की जो भी तैयारियां हैं वह भी चल रही है, उसकी भी समीक्षा करेंगे तथा वहां पर लोगों को जो भी राहत पहुंचा सकते हैं, उसकी भी पूरी तैयारी करेंगे। फरियादियों की शिकायत को लेकर शासन की जो मंशा है, उसका भी हम हर सम्भव प्रयास कर निस्तारण करेंगे।

Sitapur

Jun 26 2024, 18:14

ग्राम परसिया मजरा अढमलपुर में अज्ञात चोरों ने एक और घर को बनाया निशाना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया मजरा अढमलपुर में अज्ञात चोरों ने एक और घर को बनाया निशाना, 25000 की नकदी सहित लगभग डेढ़ लाख रूपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर किये चोरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल गपूर निवासी ग्राम परसिया ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात उसके घर की पीछे की दीवार से चढ़कर चोर घर में घुस आए और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर हार, झाला, अंगूठी पायल व लगभग?25000 नकद चोरी कर फरार हो गए। जाकिर हुसैन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में प्रभारी राम मणि यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है घटना की जांच के लिए पुलिस को भेजा गया है।

Sitapur

Jun 26 2024, 17:27

ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव रख कर प्रदर्शन किया सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी मुकदमा दर्ज किए जाने पर परिजनों ने घरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार किया |सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी पप्पू का शव मंगलवार की सुबह रेउसा थाना क्षेत्र के सोनावा गांव में पेंड से लटकता पाया गया था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया था ।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पंचनामा के समय पुलिस द्वारा उन्हे सूचना नही दी गयी थी उसके बाद मृतक के भाई रामनरेश ने रेउसा पुलिस को तहरीर देकर सोनावा गांव निवासी महेन्द्र कुमार जायसवाल व आरती देवी पर पप्पू की हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया था मगर पुलिस द्वारा मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी थी देर रात पप्पू का शव पीएम होकर गांव आया बुधवार की सुबह परिजन ऊंचगांव में शव रख कर धरना प्रदर्शन करने लगे मृतक के परिजनों ने बताया कि जब तक दोनो आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा ।

तब तक शव का अंतिम संस्कार नही होगा प्रदर्शन की सूचना पर रेउसा,सकरन,तम्बौर थानों की पुलिस गांव पहुंची तथा नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास किया काफी समझाने के बाद दोपहर दो बजे जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही तब जाकर परिजन माने मृतक के भाई ने महेन्द्र कुमार व आरती के बिरूद्ध रेउसा पुलिस को तहरीर दे दी है परिजनों ने धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है |एसओ घनश्याम राम ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर महेन्द्र व आरती के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |

Sitapur

Jun 26 2024, 17:25

ग्राम पंचायत मूडीखेरा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से, बुधवार को क्षेत्र के ग्राम टांडा कलां व ग्राम पंचायत मूडी खेरा में बैठक का आयोजन कर सरकार द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मूडीखेरा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आए 10 लोगों ने शौचालय के 5, वृद्धा पेंशन के 3 तथा राशन कार्ड के दो आवेदन दिए, ग्राम वासियों ने पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए रास्तों की मरम्मत कराने की मांग की।

शिविर मे ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पंचायत सहायक आफरीन बानो, प्रधान प्रतिनिधि इसरत अली कृषि विभाग से पंकज कुमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा ए एन एम,आशा बहू उपस्थित रही। ग्रामीणों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा लगाये जा रहे विशेष शिविरों में राजस्व, पंचायती राज, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, कृषि, व बाल विकास विभागों के प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है परंतु कृषि, पंचायत, आशा, व आंगनवाड़ी को छोड़कर कोई भी विभाग उपस्थित नहीं था।

Sitapur

Jun 26 2024, 17:24

लोधी एकता समिति के तत्वाधान में स्थानीय तहसील में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के थाना सकरन के किसानों ने बुधवार को लोधी एकता समिति के तत्वाधान में स्थानीय तहसील में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके सहायक योगेश को सौंपा लोधी एकता समिति के महासचिव कपिल भारती ने ज्ञापन में आरोप लगाया है की थाना सकरन के अंतर्गत समस्त किसानों को यदि किसान अपने खेत से एक टोकरी मिट्टी भी निकाल कर घर को पाटता है तो लेखपाल व थाने के पुलिस के द्वारा अनावश्यक धमकाया जाता है और उसे पुलिस नाजायज परेशान करती है और थाने में बैठा दिया जाता है, जबकि भू माफिया खुलेआम खनन करते हैं परंतु उनके विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती। कपिल भारती ने चेतावनी दी है यदि किसानों को सुरक्षा न दी गई तो हम सभी मुख्यमंत्री के यहां जाएंगे। इस मौके पर बृजेश सिंह, पप्पू, रिकी सिंह, कुलदीप, कमलेश, दिलेराम, नंदकिशोर, सुशील कुमार, रामशरण आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 26 2024, 17:23

सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधायक ने लिखा पत्र

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन में सचिव द्वारा प्रधान के खाते से एक फर्म को पैसा भेजा गया प्रधान की शिकायत पर सेउता बिधायक ने सचिव के बिरूद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत धनावा के प्रधान देवीदयाल ने बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित सेउता बिधायक ज्ञान तिवारी से शिकायत करते हुये बताया कि मानदेय का डोंगल लगाने के लिए सचिव अंकित तिवारी ने उनके डिजिटल सिग्नेचर ले लिए थे उसके बाद सचिव ने 27700 रूपये का भुगतान प्रधान के खाते से मां इंटरप्राइजेज के नाम कर दिया तथा प्रधान को इसकी जानकारी तक नही दी गयी प्रधान की शिकायत पर बिधायक ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Sitapur

Jun 26 2024, 17:22

सकरन में फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) खंड विकास अधिकारी द्वारा नोटिस देने के बाद भी ब्लाक सकरन में मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने का मामला थम नही रहा है प्रधानों द्वारा फोटो से फोटो खींच कर ऑनलाइन हाजिरी लगायी जा रही है |

विकास खंड सकरन में मनरेगा के तहत लगायी जा रही फर्जी हाजिरी व फोटो से फोटो खींच कर साइड पर अपलोड किये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है फर्जी हाजिरी लगाने के मामले में विगत 20 मई को खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सकरन,दुगाना,अदवारी,अंगरासी,बरछता,इस्माइलपुर,कम्भरिया खुनखुन,मोहारी,पखनियापुर,प्यारापुर,पिपराखुर्द,रत्नापुर,कोंशर,उमराखुर्द,झौव्वाकलां,ताजपुर सलौली,चिल्हिया समेत करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रधान व रोजगार सेवकों को नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया था मगर एक माह बीत जाने के बाद किसी भी किसी प्रधान द्वारा स्पष्टीकरण नही दिया गया मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी के अलावा फर्जी फोटो भी साइड पर अपलोड किए जा रहे है ग्राम प्रधान सचिव रोजगार सेवक व टीए मिलकर योजना के तहत फर्जी हाजिरी लगा कर लाखों का भुगतान मनरेगा से करवा रहे है |एपीओ रवि सिंह ने बताया कि नोटिस का स्पष्टीकरण न देने वाली ग्राम पंचायतों की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की गयी है |

भ्रष्टाचार को बढावा दे रहा दागी टीए

विकास खंड सकरन में मनरेगा में जारी है ठेकेदारी प्रथा प्रधान खुद न काम करवाकर ठेकदारों से करवा रहे कार्य टीए की भूमिका संदेह के घेरे में |विकास खंड सकरन में मनरेगा योजना में चल रही ठेकेदारी प्रथा को लेकर विकास खंड में तैनात एक टीए की भूमिका संदेह के घेरे मे है ब्लाक में तैनात टीए छैलबिहारी के पास सकरन व मानपुर सिकरी न्यापंचायतों की 15 ग्राम पंचायतों का चार्ज है एक साल पूर्व तत्कालीन सीडीओ अक्षत वर्मा ने भ्रष्टाचार के चलते टीए छैलबिहारी को ब्लाक से हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया था सीडीओ के यहां से तबादला हो जाने पर टीए ने जुगाड लगाकर पुन: सकरन ब्लाक में अपनी पोस्टिंग करवा ली टीए द्वारा प्रधानों के संरक्षण में सकरन में ठेकेदारी प्रथा परवान चढ रही है |

Sitapur

Jun 26 2024, 17:19

संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को विकासखंड सभागार एवं पालिका परिषद कार्यालय में बैठकों का आयोजन किया गया। विकासखंड सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के लिए सफाई कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मनोज वर्मा बीसीपीएम गौरव सक्सेना बीपीएम ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा पंकज वर्मा ने ग्रामीण अंचलों में विशेष सफाई अभियान चलाने एवं घरों को साफ सुथरा रखने की अपील की।

पालिका परिषद मीटिंग हॉल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक बैठक अनुरुद्ध कुमार पटेल अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉक्टर पी०एस० आंनद व बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पाण्डेय ने समय पर टीकाकरण कराने, सफाई रखने, कहीं पर पानी जमा ना होने देने तथा अन्य संचारी रोगों से बचने हेतु सावधानियां बरतने हेतु जानकारी दी। इस मौके पर अनरुद्ध कुमार पटेल, नीरज गौड़, मुशीर अहमद, अफसर अली, सभासद मनीष शुक्ला, लल्लन खां, मो आफताब, सुशीम, मो आलम, इस्लामुद्दीन, प्रदीप कुमार समस्त सफाई नायक रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू, लल्लन खां, करन, सतीश कुमार, मो हनीफ, निसार अहमद, दीपक दिवेदी, आदिल हसन, मो जावेद, मो जकरिया, सर्वेश, दीपू, मोइन खां, रामू, मो रफी, मुशीर खान, शेखर वर्मा, प्रांजुल मिश्रा उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 25 2024, 17:39

किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्राम पंचायत पीरकपुर में बैठक का किया गया आयोजन।

बैठक में ग्राम सचिव सोमेंद्र यादव, ग्राम प्रधान कमलेश व क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद मिश्रा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि, सभी लोग जिनको किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करा रही है आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत 6 यूनिट राशन कार्ड धारक अपना-अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और उसका लाभ लें।

ग्राम सचिव ने बताया कि सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोग पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, विधवा पेंशन, परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ जो भी योजनाएं हैं उनका लाभ लें। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 25 2024, 16:59

वरासत को लेकर किया प्रशिक्षित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को वरासत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नायब तहसीलदार अरुण कुमार व नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने तहसील क्षेत्र के पंचायत सहायकों को वरासत को लेकर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पंचायत

जिससे कि, फरियादी को इधर-उधर भाग दौड़ ना करना पड़े और ना ही तहसील के चक्कर लगाने पड़े, उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि विरासत के लिए ग्रामीणों को कोई भी परेशानी न उठानी पड़े इसलिए अब बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही वरासत दर्ज हो जाएगी। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के विकास खंड परसेंडी, सकरन, बेहटा व आशिक हरगांव के पंचायत सहायकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, राजेंद्र सिंह, काजल सिंह, मोहम्मद साकिब सहित ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।