Jharkhand

Jun 26 2024, 21:35

रेल दुर्घटना के बाद के हालात को संभालने के लिए ट्रेन चालकों को दिया गया प्रशिक्षण


डेस्क: रेल दुर्घटना होने पर रेल प्रबंधन द्वारा नागरिक सुरक्षा के लिए 12 प्रकार की सेवाएं सक्रियता से करने होते हैं. इन सभी का प्रशिक्षण सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर और उनकी टीम द्वारा लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र टाटानगर में रेल चालकों को दिया गया.

 टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलों आद्रा, रांची, बोकारो, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा, डांगवापोसी, खड़गपुर, सांतरागाछी और हावड़ा से प्रशिक्षण के लिए उपस्थित चालक दल को बताया गया कि नागरिक सुरक्षा के लिए आवश्यक सेवाएं हेडक्वार्टर सर्विस, वार्डन सर्विस, कम्युनिकेशन सर्विस, कैजुअल्टी सर्विस, फायर फाइटिंग सर्विस आदि देने के कार्य करने होते हैं. इसका संक्षिप्त प्रशिक्षण सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम दी गयी. 

साथ ही चालक दल को घटनास्थल पर एक या दो व्यक्ति द्वारा घायल पीड़ितों को ट्रांसपोर्टिंग करने की इमरजेंसी विधि बताई गयी. फायर सर्विस की लाइव प्रशिक्षण सिविल डिफेंस डेमोस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह और शंकर कुमार प्रसाद अग्निशामक यंत्र का उपयोग विधि और सावधानियां मैन मेड स्ट्रेचर विधि का प्रदर्शन करते हुए बताया. इस मौके पर अनामिका मंडल, तेजीता दास द्वारा प्राथमिक उपचार करने की विधि प्रदर्शित की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के 300 लोको पायलट उपस्थित रहे.

Jharkhand

Jun 26 2024, 19:21

सीएम चंपाई सोरेन ने धनबाद वासियों को दिया तोहफा, 15 लाख तक का इलाज मुफ्त, 40 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी

डेस्क: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को धनबादवासियों को कई सौगातें दीं. उन्होंने 383 करोड़ से अधिक का तोहफा दिया. करीब 313 करोड़ 96 लाख रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. 23540 लाभुकों के बीच करीब 69 करोड़ 73 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की जाएगी. इसमें 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा. विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जल्द नीति बनाएगी. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्था की हर कड़ी मजबूत की जा रही है. अगले तीन महीने में 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

सरकार ने दिया कई योजनाओं का तोहफा

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धनबाद में 313 करोड़ 96 लाख 24 हजार 500 रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें 165 करोड़ 50 लाख 22 हजार 800 रुपए की 167 योजनाओं का शिलान्यास एवं 148 करोड़ 46 लाख 01 हजार 700 रुपए की 166 योजनाओं की आधारशिला रखी. 23540 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हजार 11 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

नई स्वास्थ्य योजना का तोहफा देगी सरकार

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड विकास के हर मोर्चे पर तेज गति से आगे बढ़े, इस सोच के साथ सरकार कार्य कर रही है. पिछले साढ़े चार वर्षों में विपरीत हालातों और चुनौतियों के बीच झारखंड को संवारने और नई दिशा देने का काम सरकार ने बखूबी किया है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं. जनता को अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना की सौगात मिलेगी. इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त होगा. सिर्फ राशन कार्ड के आधार पर लोग इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे.

नौकरियों के खुल चुके हैं द्वार, स्वरोजगार के लिए कर रही आर्थिक मद

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में अगले तीन महीनें में 40 हजार युवाओं के हाथों में सरकारी नौकरी होगी. इसके लिए संबंधित आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. निजी क्षेत्र की कंपनियों में स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो युवा स्वरोजगार के इच्छुक हैं, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद की जा रही है. वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

विस्थापितों के दर्द को दूर करने के लिए बनेगी नीति

सीएम ने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां विस्थापन आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. यहां विभिन्न परियोजनाओं और खनन कार्यों के नाम पर आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन का बड़े पैमाने पर अधिग्रहण तो कर लिया गया लेकिन रैयतों को उसका उचित लाभ नहीं मिल सका. आज भी विस्थापित कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमारी सरकार जल्द ही विस्थापितों के कल्याण और हित में नीति बनाएगी, ताकि उन्हें हक और अधिकार मिल सके.

गांव और प्रखंडों के स्कूलों में भी मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रखंडों में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं, जहां बच्चों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी. कोई भी बच्चा-बच्ची पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना इजाफा के साथ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना संचालित है. उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बने, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. यहां के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ने का पूरा खर्च सरकार दे रही है. यहां के गरीब बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और अफसर बनें, उन्हें कोचिंग और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है.

सरकार व्यवस्था की हर कड़ी को कर रही है मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्था की हर कड़ी को मजबूत किया जा रहा है. सरकार यहां की आर्थिक-सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. सरकार आदिवासी- मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग एवं तबके को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

योजनाओं का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जनता की भावनाओं और उम्मीदों के अनुरूप सरकारी योजनाएं बना रही है. योजनाओं का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. हर व्यक्ति के हितों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए आपकी समस्याओं को जाना और उसे दूर करने के साथ वैसी योजनाओं को लेकर आपके बीच आए, जिससे यहां की जनता सशक्त हो रही है.

हर परिवार तक पहुंच रही सरकार योजना

मुख्यमंत्री कहा कि राज्य का कोई ऐसा परिवार नहीं है, जहां सरकार की कोई योजना नहीं पहुंची हो. हर परिवार में पेंशन और राशन पहुंच रहा है. किसानों को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन भी माफ किया जाएगा. राज्य के दूर-दराज इलाकों और जंगल-झाड़ तथा नदियों-पठारों की तलहटी में रहने वाले गरीबों के घर भी रोशन रहें, इसके लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. अब 25 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम उम्र की बहन-बेटियों को भी सरकार आर्थिक सहायता करने जा रही है. ऐसी और भी अनेक योजनाएं हैं जो समाज के हाशिये पर बैठे लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए शुरू की गई हैं.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा एवं जिले के उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Jharkhand

Jun 26 2024, 18:07

जसीडीह स्थित सरकारी महिला आइटीआइ में आयोजित रोजगार मेला में 87 युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट दिया गया नियुक्ति पत्र


डेस्क : जसीडीह स्थित सरकारी महिला आइटीआइ में मंगलवार को श्रम, नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे. मेले का उद्घाटन महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार व जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने किया. 

रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर युवक-युवतियों से आवेदन लिये. मेले में क्षेत्र के 612 युवक-युवतियां शामिल हुए, जिसमें 301 को शाॅर्टलिस्ट किया गया. वहीं कंपनियों द्वारा 87 युवक-युवतियों का चयन कर ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया. 

कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सेवा सहयोग सुरक्षा व सुविधा प्रबंधन जमशेदपुर, एलआइसी ऑफ इंडिया, सनब्राइट मैन पावर सॉल्यूशंस प्रालि, मेगा स्किल आजमाएं देवघर, सागा पेस्टीसाइड प्रालि, मैहर होटल, क्वेस कॉप लि, टाटा मोटर्स, विस्टॉन क्वेस कॉप, 2050 स्वास्थ्य देखभाल, कोलकाता, अरविड लिमिटेड बैंगलुरू, क्वेस कॉप नोएडा, खूबसूरत एनएक्सटी देवघर, ग्रामीण शिक्षा व प्रशिक्षण, आर्यन एलायंस इंडिया प्रालि, रेडर सिक्योरिटी प्रालि कंपनी ने हिस्सा ली. इसमें मैनेजर, सेल्स ए एक्जिक्यूटिव मोनेलाइजर, सिक्युरिटी गार्ड, टीजीटी टीचर, प्रशिक्षक आदि पद शामिल हैं. मेले में अधिकांश स्थानीय नियोजकों ने हिस्सा लिया है.

 उन्होंने कहा कि जिले के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आनेवाले दिनों में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जो युवक-युवतियों के लिए काफी लाभदायक होगा. मौके पर यंग प्रोफेशनल के जेपी शरण, यूएनडीपी के कृष्ण मोहन, लिपिक समीर जेवियर मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास, आइटीआइ के प्रशिक्षण अधिकारी बिनोद नंदी, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Jharkhand

Jun 26 2024, 17:24

गिरिडीह, हजारीबाग समेत झारखंड के 3 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी जानकारी


डेस्क: झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिले में कुछ देर में गरज के साथ बारिश शुरू हो जाएगी. वज्रपात होने की भी आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है.

झारखंड के 3 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया कि बुधवार (26 जून) को गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. आज के मौसम के बारे में उन्होंने कहा कि गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इन तीनों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा के लिए जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को 12 बजे पहली तात्कालिक चेतावनी जारी की और कहा कि 3 बजे तक गिरिडीह और हजारीबाग जिले में गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है. वहीं, करीब 1 बजे एक दूसरा बुलेटिन आया, जिसमें चतरा जिले में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आज के मौसम को देखते हुए लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है. लोग बिजली के पोल और पेड़ों से दूर रहें. किसान खेत में न जाएं, क्योंकि वज्रपात के दौरान अनहोनी की आशंका रहती है.

19 जिलों में सामान्य से 60 से 92 फीसदी तक कम बरसा मानसून

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड के 5 जिलों को छोड़कर सभी 19 जिलों में सामान्य से 60 फीसदी से कम बारिश हुई है. रांची, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इन जिलों में सामान्य से 20 से 59 फीसदी तक कम बारिश हुई है. वहीं बाकी के 19 जिलों में 60 से 92 फीसदी तक कम वर्षा हुई है. मानसून की शुरुआती बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

Jharkhand

Jun 26 2024, 11:03

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आज धनबाद दौरा, देंगे धनबाद को 383 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात

 डेस्क न्यूज़ 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज 26 जून को धनबाद जिला को 383 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित मुख्य समारोह में 333 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण व कुछ युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. सीएम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिलान्यास व उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सीएम बनने के बाद श्री सोरेन पहली बार धनबाद में किसी सरकारी समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले दो बार वह धनबाद आये हैं. दोनों ही बार राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बड़ा पंडाल बनाया गया है.

नगर निगम की 88 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास :

सीएम यहां 167 नयी विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा 88 योजनाएं नगर निगम की है. इसके अलावा जिला परिषद की 15, भवन प्रमंडल की चार, लघु सिंचाई की नौ, ग्रामीण विकास प्रमंडल की छह, ग्रामीण कार्य विभाग की नौ, जमाडा की 24, जिला कल्याण कार्यालय की आठ योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं की प्राक्कलित राशि 165 करोड़ 50 लाख रुपये की है.

148 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन :

सीएम यहां पर 166 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसमें नगर निगम की 97, पथ निर्माण विभाग की एक, भवन प्रमंडल की आठ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नौ, लघु सिंचाई विभाग की 25, ग्रामीण विकास प्रमंडल की 15, जमाडा की पांच योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों की योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

23,540 लाभुकों के बीच होगा परिसंपत्ति वितरण :

मुख्यमंत्री यहां पर 23,540 लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कुल 69 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक राशि की परिसंपत्तियों का वितरण सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से किया जायेगा. कुछ को नियुक्ति पत्र भी देने की तैयारी चल रही है.

किया गया हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के धनबाद दौरा के दौरान आठ सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. हवाईअड्डा से लेकर मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स तक सुरक्षा में जवान तैनात रहेंगे. सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन, धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता/ संबंधित अभियंता, भवन प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल/ पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्रीफिंग की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी अपने काम में अलर्ट और फोकस रहें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. सभी स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती, प्रवेश द्वार पर विशेष सुरक्षा, वीआइपी, लाभुक समेत आम नागरिकों के बैठने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये.

सिविल सर्जन एवं डॉक्टर अलर्ट मोड पर रहेंगे:

वहीं सिविल सर्जन एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. तय रूट मैप के अनुसार वाहनों की पार्किंग तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नो इंट्री रखने का निर्देश दिया गया है.

Jharkhand

Jun 25 2024, 11:54

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बनी कांग्रेस की रणनीति, भाजपा पर साधा निशाना

रांची डेस्क,

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी के मद्देनजर झारखंड इकाई के शीर्ष नेताओं की एक टीम, चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली गई। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा 24 जून को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। 

दिल्ली में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गॉंधी, संगठन महासचिव के0 सी0 वेणुगोपाल, झारखण्ड प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बन्ना गुप्ता समेत कई नेता शामिल थे। 

कांग्रेस हाईकमान की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा हुई। साथ ही राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई। वही राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखण्ड के जनजाति समाज समेत सभी वर्गों के अधिकारों के प्रति पूर्णता समर्पित है। सामाजिक न्याय व सहभागिता के लिए हमसभी प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने षडयंत्रकारी राजनीति कर झारखण्ड की अस्मिता का अपमान किया है। आनेवाला विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता को जनता के बीच रहना है।

Jharkhand

Jun 25 2024, 11:52

देशभर में साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा को कोल इंडिया देने जा रहा नई पहचान, बड़ा प्रोजेक्ट शुरू

कोयला से यहाँ मीथेन, हाइड्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी मूल्यवान गैसों का होगा उत्पादन 

झा. डेस्क 

जामताड़ा : देशभर में साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा को कोल इंडिया देने जा रहा नई पहचान, बड़ा प्रोजेक्ट शुरू। इस पहल का उद्देश्य कोयला उद्योग में क्रांति लाना है।

कोयला गैसीकरण के उपयोग के माध्‍यम से इसे औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए मीथेन, हाइड्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी मूल्यवान गैसों में परिवर्तित करना है।

सूचनाजी न्यूज, झारखंड। कोयला मंत्रालय के रणनीतिक निर्देशन के अतर्गत, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने झारखंड के जामताड़ा जिले के कास्ता कोयला ब्लॉक में भूमिगत कोयला गैसीकरण (यूसीजी) के लिए एक अभिनव पायलट परियोजना का शुभारंभ किया है।

यह कोयला क्षेत्र के भीतर मंत्रालय के सक्रिय विविधीकरण प्रयासों को दर्शाता है। इस प्रथम अभूतपूर्व पहल का उद्देश्य कोयला उद्योग में क्रांति लाना है, इसके लिए मूल स्थान पर कोयला गैसीकरण का उपयोग करके इसे मीथेन, हाइड्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी मूल्यवान गैसों में परिवर्तित करना है।

इन गैसों का उपयोग सिंथेटिक प्राकृतिक गैस, ईंधन, उर्वरक, विस्फोटक और अन्य औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए रासायनिक फीडस्टॉक्स के उत्पादन के लिए किया जा सकता है। 

कोयला मंत्रालय कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है साथ ही यह कोयले को विभिन्न उच्च मूल्य वाले रासायनिक उत्पादों में परिवर्तित करते हुए इसकी क्षमता को पूर्ण रूप से उपयोग में लाता है।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के लिए बड़ी उपलब्धि

भूमिगत कोयला गैसीकरण कोयला संसाधनों तक पहुँच प्रदान करके एक महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है जो पारंपरिक खनन विधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से अव्यवहारिक हैं। यह पायलट परियोजना कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और इसकी सहायक कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह भारत को उन्नत कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकियों को अपनाने में अग्रणी के रूप में स्थापित करती है।

2015 में कोयला मंत्रालय ने मंजूरी दी थी

दिसंबर 2015 में कोयला मंत्रालय ने कोयला और लिग्नाइट युक्त क्षेत्रों में यूसीजी के लिए एक व्यापक नीतिगत प्रारूप को स्‍वीकृति दी थी। इस नीति के अनुरूप, कोल इंडिया ने भारतीय भू-खनन स्थितियों के अनुरूप यूसीजी प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए कस्ता कोयला ब्लॉक का चयन किया।

ईसीएल द्वारा सीएमपीडीआई रांची और कनाडा की एर्गो एक्सर्जी टेक्नोलॉजीज इंक (ईईटीआई) के सहयोग से प्रबंधित यह परियोजना दो वर्ष तक संचालित की जाएगी और इसमें दो चरण शामिल हैं।

भारत के ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तनकारी अवसरों का सृजन होने की आशा

22 जून, 2024 को प्रारंभ हुए प्रथम चरण में बोरहोल ड्रिलिंग और कोर टेस्टिंग के माध्यम से तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करना शामिल है। दूसरे चरण में पायलट पैमाने पर कोयला गैसीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सीआईएल आरएंडडी बोर्ड द्वारा वित्तपोषित यह महत्वाकांक्षी आरएंडडी परियोजना, उप-कार्यान्वयन एजेंसियों के रूप में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और एर्गो एक्सर्जी के बीच सहयोग का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है।

इस पायलट परियोजना के सफल क्रियान्वयन से भारत के ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तनकारी अवसरों का सृजन होने की आशा है। यह देश के कोयला संसाधनों के दीर्घकालिक और कुशल उपयोग को प्रदर्शित करेगा।

भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में

कोयला मंत्रालय इस अग्रणी पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्‍पूर्ण रूप से समर्थन प्रदान करने के लिए तत्पर है और भारत के ऊर्जा परिदृश्य पर इसके सकारात्मक प्रभाव के प्रति आशान्वित है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के नेतृत्व में यह रणनीतिक पहल कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है, ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाती है और सतत विकास को बढ़ावा देती है।

यह पायलट प्रोजेक्ट कोयला संसाधन उपयोग में नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य के साथ जैसे जैसे आगे बढ़ेगा इससे भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्‍वपूर्ण योगदान मिलेगा। कोयला मंत्रालय इस क्षेत्र में नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, इससे राष्ट्र के लिए एक सुगम और पर्यावरणीय रूप से स्‍थायी ऊर्जा भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।

Jharkhand

Jun 25 2024, 11:46

भाजपा ने झारखंड में कोर कमेटी के अलावे बनायीं और कमेटीयां, गीता कोड़ा को कई जगह मिली जगह सीता की चर्चा तक नहीं


झारखंड डेस्क 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दलों की तैयारी जोर शोर से चल रही है.

इसी तैयारी के क्रम में भाजपा ने झारखंड के लिए प्रभारी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हेमंत विश्व सरमा को बनाया गया है.

भाजपा विधानसभा चुनाव के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कमेटियों की घोषणा कर रही है जिसमे लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद गीता कोड़ा को कमेटियों में अहम जगह दी गई है। लेकिन सीता सोरेन को नहीं दी गयी है.

झारखंड भाजपा की कोर कमेटी में बदलाव किये गए है। विधानसभा के पूर्व गठित कोर कमेटी में विधायक भानु प्रताप शाही, अनंत ओझा, पूर्व सांसद समीर उरांव को इंट्री तो दी गई है। वहीं, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह अब कोर कमेटी के हिस्सा नहीं हैं। पहली बार कोर कमेटी में संगठन के तीनों महामंत्री प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू और मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया है। 

केंद्रीय मंत्री के तौर पर अन्नपूर्णा देवी व संजय सेठ को भी कोर कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। पूर्व के सभी सदस्यों को यथावत रखा गया है।

कोर कमेटी के गठन को लेकर पार्टी में तरह-तरह की चर्चा

कोर कमेटी के गठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं पार्टी के भीतर हैं। कोर कमेटी में पार्टी की अनुषांगिक इकाइयों से आने वाले सदस्यों को रखा जाता है। वहीं, पहली बार तीनों महामंत्रियों को शामिल किए जाने पर चर्चाएं हो रही हैं।

गीता को अहम जिम्मेदारी, सीता की चर्चा तक नहीं

भाजपा ने विधानसभा चुनाव तक के कार्यक्रमों के लिए कमेटियों की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद गीता कोड़ा को कमेटियों में अहम जगह दी गई है। गीता कोड़ा को विस चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी में रखा गया है।

 राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाने वाली कमेटी में भी शामिल हैं। अभिनंदन व विजय संकल्प सभाओं के लिए भी गठित कमेटी में हैं। लेकिन पार्टी ने सीता सोरेन को किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी है। दुमका चुनाव में हार के बाद सीता सोरेन ने पार्टी के ही नेताओं को कटघरे में खड़ा किया था।

आरोप पत्र कमेटी में 9 लोग

विधानसभा चुनाव में 3 महीना का समय बचा है, इसके लिए भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाने के लिए आरोप पत्र समिति का गठन किया गया है। इसमें सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, अमित मंडल, अरुण उरांव, गीता कोड़ा, केदार हाजरा, विरंची नारायण, शशांक राज, सुनीता सिंह को शामिल किया गया है।

Jharkhand

Jun 25 2024, 10:44

आज रांची में 25 जून 2024 का मौसम: आज रांची में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जानिये आज दिनभर के मौसम का हाल


झा. डेस्क 

रांची में आज न्यूनतम तापमान 29.19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 32.39 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

रांची में कल का न्यूनतम तापमान 26.45 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32.74 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 47% दर्ज की गई। सूर्योदय 05:04:12 बजे हुआ है और सूर्यास्त 18:38:18 बजे होगा।

रांची में पूरे हफ्ते के मौसम का ब्योरा नीचे है।

बुधवार : रांची में 26 जून 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 32.74 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

गुरुवार : रांची में 27 जून 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 35.11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.91 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

शुक्रवार : रांची में 28 जून 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 33.42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.01 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

शनिवार : रांची में 29 जून 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 31.13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रविवार : रांची में 30 जून 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 25.26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

सोमवार : रांची में 01 जूलाई 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

अगर आपकी योजना यात्रा करने की है, तो उससे पहले भारत के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल पहले जान लें।

Jharkhand

Jun 25 2024, 10:38

नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य कूरियर कंपनी पर फोड़ा ठीकरा, कहा इसके पीछे सुनियोजित गिरोह सक्रिय

झारखण्ड डेस्क 

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रत्यके दिन कई खुलासे हो रहे हैं. जिसको लेकर परीक्षा प्रणाली पर हीं सवाल उठ खड़ा हो गया है.

इधर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य और नीट के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ एहसानुल हसन ने नीट के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता कर इस लीक का ठीकरा कूरियर कंपनी पर फोड़ा है.

 उन्होंने दावा किया है कि यह बात बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम की जांच में भी सामने आई है। डॉ एहसानुल हसन सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे।

प्रश्न पत्र भेजनें के लिए भाड़े के ई-रिक्शा पर भी डॉक्टर हसन ने उठाया सवाल

डॉ हसन ने दावा किया है कि ईओयू की जांच में पता चला कि प्रश्न पत्र के बक्से 3 मई 2024 को एक कूरियर सर्विस की ओर से एसबीआई हजारीबाग पहुंचाए गए थे। ईओयू की पूछताछ में हजारीबाग में कूरियर के कर्मचारियों ने बताया कि तीन मई 2024 को रांची से हजारीबाग प्रश्न पत्र के बक्से नेटवर्क की किसी गाड़ी से मंगाए गए थे और उन बक्सों को भाड़े के ई-रिक्शा से बैंक भेजा गया था।

 बुकलेट तो पटना में मिली तो फिर हजारीबाग से कैसे हुआ लीक:डॉ हसन 

डॉ एहसानुल का दावा है कि एनटीए के एसओपी के अनुसार प्रश्न पत्रों के बक्से 5 मई 2024 को रिसीव हुआ जबकि कथित तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में प्रश्न पत्र की कॉपी 4 मई को ही उपलब्ध थी। ऐसी परिस्थिति में ओएसिस स्कूल किस प्रकार जिम्मेदार है।

एक गैंग है सक्रिय जो परीक्षा आयोजक एजेंसी की खामियों का उठा रहा है लाभ

जांच एजेंसी को मिले इनपुट के अनुसार, यूजी नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को बिहार के चर्चित संजीव मुखिया और रवि यंत्री गिरोह ने अंजाम दिया है। दोनों को ऑल इंडिया लेवल पर पेपर लीक करने का किंगपिन माना जाता है। कहा जाता है कि पेपर लीक करने के मामले में तीन दशक से नालंदा जहां हेडक्वार्टर रहा है, वहीं संजीव मुखिया और रवि यंत्री किंगपिन हैं। संजीव मुखिया भी नालंदा का रहने वाला है। जबकि राजेश खत्री पटना का। उसे यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इस गिरोह के हाथ लंबे हैं।

गिरोह के सदस्यों ने सील बंद बक्से का ताला खोलने के बाद हुबहू पैक करने वाले एक्सपर्ट का लिया होगा सहारा

क्योंकि शुभम मंडल को सील बंद बक्से का ताला खोलने के बाद हुबहू पैक करने में महारत हासिल है। कहा जाता है कि उसे ताला खोलने में इतना शातिर माना जाता है कि परीक्षा का पेपर का स्कैन करने के लिए उसे दो लाख रुपए देकर एक बार गुजरात ले जाया गया था। संजीव मुखिया ने उसे हवाई जहाज का टिकट बुक कर भेजा था।