ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव रख कर प्रदर्शन किया सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी मुकदमा दर्ज किए जाने पर परिजनों ने घरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार किया |सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी पप्पू का शव मंगलवार की सुबह रेउसा थाना क्षेत्र के सोनावा गांव में पेंड से लटकता पाया गया था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया था ।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पंचनामा के समय पुलिस द्वारा उन्हे सूचना नही दी गयी थी उसके बाद मृतक के भाई रामनरेश ने रेउसा पुलिस को तहरीर देकर सोनावा गांव निवासी महेन्द्र कुमार जायसवाल व आरती देवी पर पप्पू की हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया था मगर पुलिस द्वारा मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी थी देर रात पप्पू का शव पीएम होकर गांव आया बुधवार की सुबह परिजन ऊंचगांव में शव रख कर धरना प्रदर्शन करने लगे मृतक के परिजनों ने बताया कि जब तक दोनो आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा ।
तब तक शव का अंतिम संस्कार नही होगा प्रदर्शन की सूचना पर रेउसा,सकरन,तम्बौर थानों की पुलिस गांव पहुंची तथा नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास किया काफी समझाने के बाद दोपहर दो बजे जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही तब जाकर परिजन माने मृतक के भाई ने महेन्द्र कुमार व आरती के बिरूद्ध रेउसा पुलिस को तहरीर दे दी है परिजनों ने धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है |एसओ घनश्याम राम ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर महेन्द्र व आरती के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |
Jun 26 2024, 18:14