ग्राम पंचायत मूडीखेरा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से, बुधवार को क्षेत्र के ग्राम टांडा कलां व ग्राम पंचायत मूडी खेरा में बैठक का आयोजन कर सरकार द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मूडीखेरा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आए 10 लोगों ने शौचालय के 5, वृद्धा पेंशन के 3 तथा राशन कार्ड के दो आवेदन दिए, ग्राम वासियों ने पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए रास्तों की मरम्मत कराने की मांग की।
शिविर मे ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पंचायत सहायक आफरीन बानो, प्रधान प्रतिनिधि इसरत अली कृषि विभाग से पंकज कुमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा ए एन एम,आशा बहू उपस्थित रही। ग्रामीणों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा लगाये जा रहे विशेष शिविरों में राजस्व, पंचायती राज, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, कृषि, व बाल विकास विभागों के प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है परंतु कृषि, पंचायत, आशा, व आंगनवाड़ी को छोड़कर कोई भी विभाग उपस्थित नहीं था।
Jun 26 2024, 17:27