झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आज धनबाद दौरा, देंगे धनबाद को 383 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात
डेस्क न्यूज़
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज 26 जून को धनबाद जिला को 383 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित मुख्य समारोह में 333 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण व कुछ युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. सीएम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिलान्यास व उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सीएम बनने के बाद श्री सोरेन पहली बार धनबाद में किसी सरकारी समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले दो बार वह धनबाद आये हैं. दोनों ही बार राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बड़ा पंडाल बनाया गया है.
नगर निगम की 88 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास :
सीएम यहां 167 नयी विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा 88 योजनाएं नगर निगम की है. इसके अलावा जिला परिषद की 15, भवन प्रमंडल की चार, लघु सिंचाई की नौ, ग्रामीण विकास प्रमंडल की छह, ग्रामीण कार्य विभाग की नौ, जमाडा की 24, जिला कल्याण कार्यालय की आठ योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं की प्राक्कलित राशि 165 करोड़ 50 लाख रुपये की है.
148 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन :
सीएम यहां पर 166 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसमें नगर निगम की 97, पथ निर्माण विभाग की एक, भवन प्रमंडल की आठ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नौ, लघु सिंचाई विभाग की 25, ग्रामीण विकास प्रमंडल की 15, जमाडा की पांच योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों की योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
23,540 लाभुकों के बीच होगा परिसंपत्ति वितरण :
मुख्यमंत्री यहां पर 23,540 लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कुल 69 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक राशि की परिसंपत्तियों का वितरण सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से किया जायेगा. कुछ को नियुक्ति पत्र भी देने की तैयारी चल रही है.
किया गया हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के धनबाद दौरा के दौरान आठ सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. हवाईअड्डा से लेकर मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स तक सुरक्षा में जवान तैनात रहेंगे. सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन, धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता/ संबंधित अभियंता, भवन प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल/ पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्रीफिंग की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी अपने काम में अलर्ट और फोकस रहें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. सभी स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती, प्रवेश द्वार पर विशेष सुरक्षा, वीआइपी, लाभुक समेत आम नागरिकों के बैठने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये.
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर अलर्ट मोड पर रहेंगे:
वहीं सिविल सर्जन एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. तय रूट मैप के अनुसार वाहनों की पार्किंग तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नो इंट्री रखने का निर्देश दिया गया है.
Jun 26 2024, 17:24