सकरन में फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला जारी
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) खंड विकास अधिकारी द्वारा नोटिस देने के बाद भी ब्लाक सकरन में मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने का मामला थम नही रहा है प्रधानों द्वारा फोटो से फोटो खींच कर ऑनलाइन हाजिरी लगायी जा रही है |
विकास खंड सकरन में मनरेगा के तहत लगायी जा रही फर्जी हाजिरी व फोटो से फोटो खींच कर साइड पर अपलोड किये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है फर्जी हाजिरी लगाने के मामले में विगत 20 मई को खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सकरन,दुगाना,अदवारी,अंगरासी,बरछता,इस्माइलपुर,कम्भरिया खुनखुन,मोहारी,पखनियापुर,प्यारापुर,पिपराखुर्द,रत्नापुर,कोंशर,उमराखुर्द,झौव्वाकलां,ताजपुर सलौली,चिल्हिया समेत करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रधान व रोजगार सेवकों को नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया था मगर एक माह बीत जाने के बाद किसी भी किसी प्रधान द्वारा स्पष्टीकरण नही दिया गया मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी के अलावा फर्जी फोटो भी साइड पर अपलोड किए जा रहे है ग्राम प्रधान सचिव रोजगार सेवक व टीए मिलकर योजना के तहत फर्जी हाजिरी लगा कर लाखों का भुगतान मनरेगा से करवा रहे है |एपीओ रवि सिंह ने बताया कि नोटिस का स्पष्टीकरण न देने वाली ग्राम पंचायतों की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की गयी है |
भ्रष्टाचार को बढावा दे रहा दागी टीए
विकास खंड सकरन में मनरेगा में जारी है ठेकेदारी प्रथा प्रधान खुद न काम करवाकर ठेकदारों से करवा रहे कार्य टीए की भूमिका संदेह के घेरे में |विकास खंड सकरन में मनरेगा योजना में चल रही ठेकेदारी प्रथा को लेकर विकास खंड में तैनात एक टीए की भूमिका संदेह के घेरे मे है ब्लाक में तैनात टीए छैलबिहारी के पास सकरन व मानपुर सिकरी न्यापंचायतों की 15 ग्राम पंचायतों का चार्ज है एक साल पूर्व तत्कालीन सीडीओ अक्षत वर्मा ने भ्रष्टाचार के चलते टीए छैलबिहारी को ब्लाक से हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया था सीडीओ के यहां से तबादला हो जाने पर टीए ने जुगाड लगाकर पुन: सकरन ब्लाक में अपनी पोस्टिंग करवा ली टीए द्वारा प्रधानों के संरक्षण में सकरन में ठेकेदारी प्रथा परवान चढ रही है |
Jun 26 2024, 17:23