किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्राम पंचायत पीरकपुर में बैठक का किया गया आयोजन।
बैठक में ग्राम सचिव सोमेंद्र यादव, ग्राम प्रधान कमलेश व क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद मिश्रा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि, सभी लोग जिनको किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करा रही है आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत 6 यूनिट राशन कार्ड धारक अपना-अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और उसका लाभ लें।
ग्राम सचिव ने बताया कि सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोग पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, विधवा पेंशन, परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ जो भी योजनाएं हैं उनका लाभ लें। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Jun 26 2024, 17:19