स्वास्थ्य विभाग के साथ संबंधित विभाग समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में करें कार्रवाई : डीएम
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं घर-घर दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अंतर्विभागीय जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सैनिटाइजेशन ,फॉगिंग ,तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव व उनकी बेहतर साफ सफाई, खुली नालियों को ढकने, उथले हैंडपंप को चिह्नित करने सड़क के दोनों ओर दो फुट तक झाड़ियों की साफ-सफाई तथा जल-भराव की समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि संचारी रोग के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाये साथ ही उन्होनें सभी सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हाई रिस्क वाले गांव को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। उनकी एक सूची बना ले उनमें साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वहां पर बीमारियों से रोकथाम हो सके और वहां के लोगो को जागरूक भी किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिस विभाग की जो भी कार्ययोजना है। उसी के अनुसार कार्य संपादित कराया जाए। सभी विभाग अपना माइक्रो प्लान तैयार कर ले और हर एक विभाग का नोडल अधिकारी बना दिया जाए, जो गाँव में होने वाली गतिविधियों और साफ सफाई की जानकारी ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करते हुये लेते रहे।
उन्होंने संचारी रोग से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गंभीर हो जाने का निर्देश देते हुये कहा कि इसकी रोकथाम के लिए शीघ्र टीम बनाकर हर क्षेत्र में जन जागरूकता व अन्य गतिविधियां युद्ध स्तर पर संचालित की जाए। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरपाल सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jun 25 2024, 16:59