सरायकेला-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बर्दियार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए।

बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों कुल 25 सूची में विभाग द्वारा 10 पर्यटन स्थलों को D कैटेगरी में अधिसूचित किया गया है, जिस पर समिति सदस्यों के द्वारा अन्य शेष बचे पर्यटन स्थलों के विकास हेतू को पुनः विभाग को सूची भेजनें का निर्णय लिया गया। इस दौरान ऐसे अधिसूचित पर्यटन स्थल जहां पर्यटक को श्रद्धालुओं की आवागमन अधिक है वैसे पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, शौचालय तथा सीढ़ियों की मरमत्ती,साइनेज बोर्ड लगाने हेतू योजनाओं की स्वीकृत पर निर्णय लिया गया।

 इस दौरान उप विकास आयुक्त नें A , B तथा C कैटेगरी के पर्यटन स्थल पर ग्राम सभा के माध्यम से पर्यटन प्रबंधन समिति के गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, जिला भूअर्जन पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग श्री अमित कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण (समिति सदस्य) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर नयन मोदक ने सापड़ा में निर्माणाधीन 60 एमजीडी क्षमता वाले निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया


सरायकेला : जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर नयन मोदक, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वनाथ हांसदा तथा जिन्दल के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रुप से सापड़ा में निर्माणाधीन 60 एमजीडी क्षमता वाले निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा अद्यतन जानकारी प्राप्त की.

 स्वर्णरेखा नदी के अन्दर एक किनारे पर एक इनटेकवेल पूर्ण हो गया है तथा वहां से इनटेकवेल तक पाईप लाईन बिछा दी गई है, ताकि बरसात में नदी किनारे का काम बाधित न हो.

 जिन्दल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इनटेकवेल में दो मोटर पंप लगेंगे तथा एक मोटर पंप स्टैंड बाई में रहेगा. परन्तु दोनों मोटर पंप एक साथ 24 घंटे चलेंगे, जिसके माध्यम से लगातार नदी से पानी को खींचकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने का काम होगा. 

वहीं, नदी से लगभग 300 मीटर की दूरी में 4.49 हेक्टेयर भूमि पर जेसीबी के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण हेतु नींव खुदाई का काम कराया जा रहा है तथा चिह्नित भूमि की घेराबन्दी करने की तैयारी की जा रही है. 

जिन्दल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की कि वन विभाग से तीन माह पूर्व हीं उक्त भूमि का क्लियरेंस प्राप्त हुआ है तथा उसके बाद से लगातार घरातल पर काम हो रहा है. 

जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि बरसात में भी सीतारामपुर तथा सापड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम द्रुत गति से होगा. इस हेतु जिन्दल को मैन पावर बढ़ाने को कहा गया है. जन कल्याण मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय में आदित्यपुर की शहरी 

जलापूर्ति योजना को लेकर आगामी 24 जून को सुनवाई हो सकती है, जिसमें मोर्चा जनहित में मजबूती से अपनी बात रखेगा. उन्होंने सापड़ा, शहरबेड़ा, उतमडीह तथा सीतारामपुर डैम के आस-पास के ग्रामीणों से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के राबन्दी निर्माण तथा रख-रखाव में ही है. 

महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील बताया की है. क्योंकि पानी के बिना जीवन पूर्व हीं अधूरा है.

सरायकेला : बुरुडीह पंचायत में डिग्री कॉलेज को लेकर हुए आमसभा विरोध और समर्थन के बीच हुआ संपन्न।

सरायकेला :राज्य सरकार द्वारा सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड को डिग्री कॉलेज की सौगात दी है। आपको बता दें कि अविभाजित बिहार के समय से क्षेत्र के छात्र- छात्राओं के लिए डिग्री कॉलेज की मांग रही है।

झारखंड गठन के 23 साल बाद मुख्यमंत्री बनते ही चंपाई सोरेन ने क्षेत्र के युवाओं को डिग्री कॉलेज की सौगात दी, मगर यहां के कुछ ग्रामीण इसके विरोध में उतर गए हैं। बता दें कि गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में डिग्री कॉलेज प्रस्तावित है।इसके लिए जमीन का सीमांकन कार्य चल रहा है, मगर करीब 5 एकड़ जमीन को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। 

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बगैर ग्राम सभा की सहमति के हम जमीन नहीं दे सकते। जो ग्राम सभा बुलाई गई है वो फर्जी है इसमें पारंपरिक माझी बाबा अनुपस्थित हैं। जिस जमीन पर विवाद है वह आदिवासी लैंड है।ग्राम सभा वहां होनी चाहिए थी, मगर सरकार उनको बेदखल करना चाहती है। 

इधर रविवार को बुलाए गए ग्राम सभा मे दो पक्ष के ग्रामीण आपस में उलझ पड़े। हालात इतने बिगड़े की दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई।एक पक्ष डिग्री कॉलेज बनाने की वकालत कर रहे हैं तो दूसरा पक्ष इसे ग्राम सभा का अपमान बताते हुए विरोध कर रहे हैं।वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि जितने भी भूखंड हैं वह अनाबाद झारखंड सरकार की भूमि है। एक इंच जमीन भी मूल रैयतों का नहीं लिया जा रहा है, जो विरोध कर रहे हैं उनकी मांग उचित नहीं है। बावजूद इसके उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि किसी का भी मकान टूटने नहीं दिया जाएगा।इस बीच कांड्रा थाना प्रभारी, सीओ, मुखिया और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम सभा संपन्न करायी गयी।

 सभी से रजिस्टर में हस्ताक्षर लिए गए। विरोध कर रहे ग्रामीणों का विरोध जारी रहा।

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में भाग लेने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हुए दिल्ली रवाना


राँची : दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल होने के लिए रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना हुए। 

एयरपोर्ट पर बन्ना ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में विगत लोकसभा चुनाव की समीक्षा होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव की भी समीक्षा होगी।

 उनके जो आदेश-निर्देश होंगे उससे झारखंड राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव में हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इसी आशा और विश्वास के साथ दिल्ली जा रहे हैं।

आदित्यपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुए हत्या और फ़ायरिंग मामले का उद्भेदन कर 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

सरायकेला : आदित्यपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुए हत्या और फ़ायरिंग मामले का उद्भेदन करते हुए कुल 9 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जहां विगत बुधवार के दिन रात्रि में कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के समीप हुए विवेक सिंह हत्याकांड और बीते रविवार को हुए जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके तीन वर्षीय बेटे पर हुए जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने खुलासा किया है । 

इनमें सात अपराधकर्मी विवेक हत्याकांड में शामिल थे और दो अपराधी रॉकी कालिंदी और उसके बेटे पर फायरिंग मामले में शामिल था। 

विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधकर्मियों का नाम सुशांत सिंह देव उर्फ टूना सिंह, सोनू वर्मा उर्फ सोनू बच्चा, दुःशासन महतो, जयप्रकाश महतो, सूरज तांती उर्फ सूरज तंतुबाई, राजेंद्र महंत उर्फ राजन और मान सिंह मुर्मू शामिल है. इनके पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 7.65 एमएम का 8 जिंदा गोली, 8 एमए का 6 पीस गोली दो पीस बोतल बम, घटना में

प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था । एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर मिले साक्ष्यों पर कार्रवाई करते हुए सातों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.उन्होंने बताया कि सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है । जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

बता दे कि विवेक सिंह अपराधकर्मी विक्की नंदी का करीबी था। पिछले दिनों विक्की नंदी के इशारे पर कुख्यात अपराधकर्मी सागर लोहार और कार्तिक मुंडा गिरोह के तारिणी उर्फ भोलू कुम्हार की कदमा में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से विक्की नंदी फरार चल रहा है, इधर भोलू की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से सागर और कार्तिक लोहार ने विवेक सिंह को टारगेट किया और उन्ही के इशारे पर गिरफ्त में आए अपराधियों ने बीते बुधवार की रात कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के समीप घेरकर विवेक को गोलियों से भून डाला. 

घटना के बाद कल्पनापुरी वासियों में काफी आक्रोश देखा गया था. जहां पुलिस को लोगों का काफी विरोध भी झेलना पड़ा था. इन सब की परवाह किए बगैर पुलिस ने लगभग 72 घंटे के भीतर पूरे कांड का उद्वेदन कर दिया और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं रॉकी कालिंदी और उसके बेटे पर फायरिंग मामले में शामिल अपराधकर्मियों में झामुमो नेता राजेश गोप और सादन गोप शामिल है.

 पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली तीन गोली का खोखा और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार बरामद किया है. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि जमीन और स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर राजेश गोपी ने रोकी और उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया था. दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने कांड के उद्भेदन को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना की।

मुख्य सचिव के आवास पर बन्ना गुप्ता का लगा नेम प्लेट, बन्ना गुप्ता को यह आवास आवंटन पर सियासत गर्म


रांची : मुख्य सचिव के आवास पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नेम प्लेट और आवास आवंटन के बाद सूबे में सियासत गर्म है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारा वर्तमान में जो सरकारी आवास है वह बहुत पुराना है। 

बारिश का पानी आता है। नया आवास मुख्यमंत्री और विभाग के द्वारा आवंटित हुआ है। मैं पूछता हूं कि सुदेश महतो विधायक होकर इतने बड़े आवास में रहते हैं, विधायक होकर सरयू राय मंत्री की आवास में रहते हैं तो कोई पूछता नहीं है।

 कई आईएएस दूसरे विभाग के आवास में रहते हैं, कोई नहीं पूछता है। लेकिन बन्ना गुप्ता पिछड़ा का बेटा है तो उससे सवाल पूछे जाते हैं और लोगों के पेट में दर्द होता है।

आदित्यपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुए हत्या और फ़ायरिंग मामले का उद्भेदन कर 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार*

सरायकेला : आदित्यपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुए हत्या और फ़ायरिंग मामले का उद्भेदन करते हुए कुल 9 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जहां विगत बुधवार के दिन रात्रि में कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के समीप हुए विवेक सिंह हत्याकांड और बीते रविवार को हुए जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके तीन वर्षीय बेटे पर हुए जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने खुलासा किया है । इनमें सात अपराधकर्मी विवेक हत्याकांड में शामिल थे और दो अपराधी रॉकी कालिंदी और उसके बेटे पर फायरिंग मामले में शामिल था। विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधकर्मियों का नाम सुशांत सिंह देव उर्फ टूना सिंह, सोनू वर्मा उर्फ सोनू बच्चा, दुःशासन महतो, जयप्रकाश महतो, सूरज तांती उर्फ सूरज तंतुबाई, राजेंद्र महंत उर्फ राजन और मान सिंह मुर्मू शामिल है. इनके पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 7.65 एमएम का 8 जिंदा गोली, 8 एमए का 6 पीस गोली दो पीस बोतल बम, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था । एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर मिले साक्ष्यों पर कार्रवाई करते हुए सातों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.उन्होंने बताया कि सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है । जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । बता दे कि विवेक सिंह अपराधकर्मी विक्की नंदी का करीबी था। पिछले दिनों विक्की नंदी के इशारे पर कुख्यात अपराधकर्मी सागर लोहार और कार्तिक मुंडा गिरोह के तारिणी उर्फ भोलू कुम्हार की कदमा में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से विक्की नंदी फरार चल रहा है, इधर भोलू की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से सागर और कार्तिक लोहार ने विवेक सिंह को टारगेट किया और उन्ही के इशारे पर गिरफ्त में आए अपराधियों ने बीते बुधवार की रात कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के समीप घेरकर विवेक को गोलियों से भून डाला. घटना के बाद कल्पनापुरी वासियों में काफी आक्रोश देखा गया था. जहां पुलिस को लोगों का काफी विरोध भी झेलना पड़ा था. इन सब की परवाह किए बगैर पुलिस ने लगभग 72 घंटे के भीतर पूरे कांड का उद्वेदन कर दिया और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं रॉकी कालिंदी और उसके बेटे पर फायरिंग मामले में शामिल अपराधकर्मियों में झामुमो नेता राजेश गोप और सादन गोप शामिल है. पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली तीन गोली का खोखा और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार बरामद किया है. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि जमीन और स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर राजेश गोपी ने रोकी और उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया था. दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने कांड के उद्भेदन को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना की।
सरायकेला : जिले के विभिन्न पंचायतों में चलाया गया जागरूकता अभियान

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी का उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में 19 जून से 26 जून 2024 तक मादक पदार्थों के विरुद्ध विभिन्न माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला जनसंपर्क कार्यालय सरायकेला खरसावां के द्वारा जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव, मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाली प्रभाव, मादक पदार्थों की बिक्री तथा परिचालन में संयुक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यपार मे संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख़्त कानूनी कारवाई के साथ-साथ समाज को, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेन्सियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है। साथ ही जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने का सीएम का निर्देश


रांची : राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर के घाटशिला स्तिथ बुरुडीह डैम का रविवार को अवलोकन किया । 

मुख्यमंत्री ने अवलोकन के क्रम में बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये ।

 मुख्यमंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य के कई नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रकृतिक सुंदरता के दृष्टिकोण से एक बहुत ही आकर्षक राज्य है. यहां पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं यही कारण है कि हमारी सरकार राज्य में चिन्हित कई धार्मिक, आध्यात्मिक स्थलों सहित पहाड़, डैम, फॉल आदि आकर्षक जगहों को विकसित करने के उद्देश्य से कार्य योजना बना रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय ही व्यक्तिगत रूप से मैं जंगल से घिरे हुए इस ऐतिहासिक बुरुडीह डैम की खूबसूरती से परिचित हूं ।इस डैम का सर्वांगीण विकास हो, यह पहले से ही मेरे मन में था, इस डैम का पानी बुरुडीह आस-पास क्षेत्र के किसान वर्ग को मिले इसी उद्देश्य से हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार हर सेक्टर में विकास की एक लम्बी लकीर खींचने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

बुरुडीह डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले सभी मूलभूत व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुरुडीह डैम का सौंदर्यीकरण कार्य सहित राष्ट्रीय स्तरीय पर्यटन के सभी जरूरी व्यवस्थाओं को एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित यह राज्य सरकार का लक्ष्य है. यहां गेस्ट हाउस, खेल मैदान, पार्क निर्माण इत्यादि सभी कार्य प्राथमिकता के तौर पर किए जाएंगे. देश के विभिन्न राज्यों से लोग इस पर्यटन स्थल में आकर यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकें, इस निमित्त डैम को कनेक्ट करने वाला सड़क सहित बिजली, पानी और पर्यटकों के ठहरने की पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुरुडीह डैम को विकसित कर घाटशिला क्षेत्र को एक नई पहचान देनी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया तथा पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष को संरक्षित करने का संदेश भी दिया.

इस अवसर पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर किशोर कौशल सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

विधायक कल्पना सोरेन ने मरांग बुरू में की पूजा, मांगी राज्यवासियों की खुशहाली


रांची : गांडेय विधायक कल्पना सोरेन अपने गिरिडीह और गांडेय दौरे के चौथे दिन आदिवासियों के पवित्र धर्मस्थली मरांग बुरू पहुंचीं. उन्होंने पारंरिक रीति-रिवाज के साथ अपने इष्ट देवता की पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की. 

उनके साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे. इससे पहले कल्पना सोरेन रविवार की सुबह-सुबह मोरारी बापू की शरण में पहुंची थीं. कल्पना गिरिडीह जिले के मधुबन में आयोजित श्री राम कथा में भी शामिल हुईं और करीब एक घंटे बैठकर कथा सुनी. 

गांडेय विधायक ने मोरारी बापू के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ।