गोमती नदी में मृत पाया गया मगरमच्छ, वन विभाग ने पीएम को भेजा
कृष्णपाल (के डी सिंह), पिसावां (सीतापुर) इलाके के गोमती नदी में मृत हालत में एक मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने मगरमक्ष का पीएम कराने के बाद उसके शव को दफन कर दिया।वन विभाग के अनुसार पीएम में मगरमक्ष के दो दिन पहले मरने की पुष्टि हुयी है। उसका शव सड़ जाने की वजह से मरने का कारण नही पता चल सका।
इलाके के प्रेमपुर गावँ के निकट गोमती नदी में रविवार को मृत हालत में एक विशाल का मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण डर गये हिम्मत बांधकर जब नजदीक पहुचे तो देखा वह मरा हुआ था वहां पर काफी बदबू आ रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने मगरमक्ष के शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया वन दरोगा राहुल कुमार ने बताया पीएम में डॉक्टर ने दो दिन पहले मगरमक्ष की मौत होने की पुष्टि की शव बहुत सड़ जाने की वजह से मौत की वजह नही मालूम हो सकी रोपोर्ट आने पर स्पष्ट होगी।
जब इस सम्बंध में महोली रेंजर कल्पेश्वर नाथ से फोन बात की गयी कहा जानकारी तो हुयी लेकिन पीएम हुआ कि नही जानकारी नही है। अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। जब कि ग्रामीण दबी जुबान से मगरमच्छ की मौत तस्करी से जोड़कर बता रहे है।
Jun 23 2024, 19:07