saraikela

Jun 22 2024, 17:33

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियां आज से शुरू,निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने की इसको लेकर बैठक

सरायकेला : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियां आज शनिवार से शुरू हो गई है।

 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय की गतिविधियों को लेकर आज समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण की प्रक्रिया 25 जून से 24 जुलाई 2024 तक होगी।इस दौरान प्री रिवीजन एक्टिविटीज होंगे। उसके बाद 25 जुलाई से 20 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किए जाएंगे। 

पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में चार चरणों में विशेष अभियान दिवस चला कर नए मतदाताओं को जोड़ने, स्थल परिवर्तन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने आदि प्रक्रिया संपादित होगी। इसके तहत 27-28 जुलाई और 3-4 अगस्त 2024 को हर बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिले में आज मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। निर्धारित अवधि में समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे।

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंध सुनिश्चित करना है इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि स्वच्छ समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंध एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में अभी का सहयोग आपेक्षित है, पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से सभी मतदान केंद्र हेतु मतदान केंद्र अभिकर्ता की नियुक्ति करने के साथ-साथ राज्य में स्वच्छ शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

saraikela

Jun 22 2024, 17:29

आजसू पार्टी ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में 38 वां स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

सरायकेला : आजसू पार्टी ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में 38 वां स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। 

आजसू पार्टी के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रधान कार्यालय चिलगु में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम शुरू किया गया। 

उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि 22 जून 1986 को जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता निर्मल महतो ने आजसू पार्टी की नींव रखी थी। उस समय से आजसू पार्टी झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाना शुरू किया। 

आजसू का आंदोलन भारत के स्वाधीनता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस के नीति पर किया गया था। आजसू ने 1989 में लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने के लिए आम हड़तालें और अभियान चलाया। 1990 में आजसू पार्टी द्वारा झारखंड एकता पदयात्रा निकाली गई जिसने 15 दिनों में 600 किलोमीटर पदयात्रा किया।

1990 में आजसू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के चुनाव चिन्ह पर बिहार राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा। वर्तमान में, आजसू अपने चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ती है और झारखंड के एक सक्रिय राजनीति दल के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा शोषित, पीड़ित, दबे, कुचले जनताओं को अधिकार दिलाने का काम करता है।

पौधे वितरण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प 

आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पौधे देकर पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित किया। हरेलाल महतो ने कहा कि हमें समाज के विकास के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति पांच पौधे अवश्य लगाएं।

saraikela

Jun 22 2024, 17:27

सरायकेला जिला के विभिन्न जगह में जेष्ठ पुर्णिमा के दिन रथ पर्व के पुर्व कार्यक्रम में जगन्नाथ भागवन का जलाभिषेक किया गया।

सरायकेला : पंचदशानम जुना आंखड़ा शाखा साधु बांध मठिया,दशनामी नागा संन्यसीआश्रम चांडिल बांध मठिया परिसर में रथ यात्रा हेतु यहां जगन्नाथ महाप्रभु ,बहन सुभद्रा, बलभद्र का जलाभिषेक किया गया , आज से 13 दिन के बाद 7 जुलाई को रथ यात्रा निकला जायेगा ।

आज से भगवान जगन्नाथ महा प्रभु से स्वन्ययात्रा जायेगा । इस अवसर पर समाज सेवी , राजनीति प्रतिनिधि, चांडिल आसपास के महिला पुरूष पुजा के साथ लेकर मठिया मंदिर पहुंचे। महाप्रभु जगन्नाथ भागवन के पुजा आरती की गई, स्नान कार्यक्रम में विद्यानंद सरस्वती, इन्द्रनंद सरस्वती ने कार्यक्रम संचालन किया । जेष्ठ माह के पुर्णिमा के दिन जगन्नाथ भागवन का स्नान कराया गया।

चांडिल साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी आश्रम में शनिवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा को स्नान मंडप में दूध, दही, मधु, गंगाजल, गुलाब जल आदि से स्नान कराया गया. प्रभु को स्नान कराने के दौरान पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण कर पूजा-अर्चना की गयी, भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गयी, इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। 

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के जेसे ईचागढ़ टीकर ,चौका चांदूडीह साथ ही नीमडीह के रधुनाथपुर गांव में जगन्नाथ महा प्रभु का स्नान यात्रा में दिन भगवान को विधिवत स्नान कराया गया, इस अबसरपर हिकीम चंद्र महतो,मधु गोराई, खगेन महतो,महेश कुडु, मनोज सिंह, संजय चौधरी,बोनु सिंह,मन्मथ सिंह,आदि लोग उपस्थित।

saraikela

Jun 22 2024, 14:42

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल डैम जलाश्य में गजराज का आतंक, ग्रामीण भयभीत


सरायकेला : जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल डैम जलाश्य में गजराज की झुंड जलक्रीड़ा करते देखा गया। डूबी क्षेत्र में आए दिन दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी छोड़कर भोजन पानी की तलास में गजराज का 15 की संख्या झुंड जिसमे बेबी हाथी चार की संख्या में भटकते हुए ग्रामीण क्षेत्र पहुंच गया ।

साथ ही घर में रखे अनाज और धान को अपना निवाला बना रहा है । गरीब किसान खेती करने के लिए विभिन्न प्रकार की धान की बीज खरीद कर घर में रखे थे ,उसे भी नही छोड़ा गजराज का झुंड ।  

 गजराज का झुंड इस क्षेत्र में विचरण करते हुए डेरा डाले हुए है। 

इतना बड़ा सेंचुरी रहने के वाबजूद दलमा गज परियोजना से गजों का पलायन करने पर वन विभाग के पास अबतक कोई जवाब नही है ।

22 जून के तड़के सुबह मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के नीचे पलास डीह और केंदाआन्दा स्थित सुवर्णरेखा नदी चांडिल डेम के किनारे में दर्जनों गजराज के वेबी हाथी मजूद है।

इस क्षेत्र में जंगली गजराजों का भ्रमण शील जगह बताया जाता है । इस क्षेत्र में पर्याप्त भोजन पानी उपलब्ध है ।

बारों महीना इस क्षेत्र में किसान द्वारा खेती बाड़ी करते रहते । जिसे गजों को भूख मिटाने के लिए ।यह जगह आश्रयनी बना है।

चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा और वनपाल को ग्रामीण को सूचना देने के वाबजूद एलिफेंट ड्राइव टीम को नही भेजा गया।ग्रामीण शाम ढलते ही गांव से बाहर जाने की हिमत जुटा नही पाता।कब मौत बनाकर झुंड घर के आंगन में खड़े हो। जिसका डर हमेशा लगा रहता,ओर ज्वानमाला की सुरक्षा खुद उठाते हे साथ ही ईश्वर भरोसे जीने पर मजबूर है ।

saraikela

Jun 21 2024, 18:16

मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय परिसर में 22 जून को आयोजित होगा रोजगार शिविर


_18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग_

*10वीं, डिप्लोमा एवम आईटीआई उतीर्ण उम्मीदवारों की होगी भर्ती*

_सम्मानजनक वेतन, मुफ्त कैंटीन सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं_
सरायकेला : अगामी 22 जून 2024 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त शिविर में जिले की प्रतिष्ठित संस्था *युवा शक्ति फाउंडेशन*, *जेआईटीएम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड* एवम *भारतीय जीवन बीमा निगम* द्वारा विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां एवम जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा सम्मानजनक वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें मुफ्त कैंटीन, यूनिफार्म, ट्रांसपोर्ट सर्विस सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की का उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, डिप्लोमा एवम आईटीआई उतीर्ण होनी चाहिए।

उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें।

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

saraikela

Jun 21 2024, 18:15

मॉडल कैरियर सेंटर में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, रूरल कैरियर एजेंट सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 21 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट


_झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन_

सरायकेला :  जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां में *जॉब कैम्प* का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजनालय के डीडीओ श्री आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि भर्ती कैम्प में टैलेंटनेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवम भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, रूरल कैरियर एजेंट सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला एवं जमशेदपुर में नियुक्ति हेतु 21 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

*नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।*

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में डीडीओ श्री आलोक कुमार टोपनो, वाईपी एमसीसी श्री रवि प्रकाश सिंह, लिपिक श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम नियोजकों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Jun 21 2024, 18:10

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी,उनके आवेदन यथोचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए दर्जनों लोगो से जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

ज्ञात हो कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, पेयजल, राशन कार्ड से नाम हटाने, सभी विद्यालयों में किचन रिपेयरिंग के लंबित राशि का भुगतान करने, सीतारामपुर डैम के सौंदर्यकरण तथा डैम की साफ सफाई, अंचल कार्यालय गम्हरिया में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

saraikela

Jun 21 2024, 18:10

10वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम, सरायकेला में किया गया योगाभ्यास


सरायकेला : 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  के अवसर पर आज इंडोर स्टेडियम, सरायकेला गेस्टहाउस में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्री प्रभार कुमार बर्दियार, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोना राम बोदरा, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ JSLPS की दीदियां, पुलिस बल एवं स्थानीय लोगो नें भाग लिया।

    बताते चलें कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो समेत अन्य वरीय पदाधिकारी एवं योग प्रशिक्षक के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) के साथ NHM योग टीम से आचार्य देबूचंद्र डे, आचार्य गणेश चौबे, कंचन कुमारी, भारती महतो, आनंद महतो के द्वारा सामान्य योग के विभिन्न क्रियाओं को कराया गया। साथ ही योगाभ्यास करने की विधि, उसके फायदे एवं योगाभ्यास के विभिन्न क्रियाओं को करते समय बरती जाने वाली सावधानिओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्राणायाम के विभिन्न क्रियाओं को कराते हुए प्रणायाम के दौरान शारीरिक स्थिति, प्राणायाम के अभ्यास विधि, लाभ एवं सावधानियों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है, इससे कीसी प्रकार की बीमारियों को ना सिर्फ रोका जा सकता है बल्कि ठीक भी किया जा सकता है। योग सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि अपने दिनचर्या में शामिल करें।

saraikela

Jun 21 2024, 18:08

छोटा नागपुर रेंज के जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पहुंचे, कई थाना के फाइलों की समीक्षा की
सरायकेला : छोटा नागपुर रेंज के जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरायकेला के तीन थाना, आरआईटी, आदित्यपुर और गम्हरिया एवं जमशेदपुर के दो थाने कदमा एवं जुगसलाई के फाइलों की समीक्षा की.

इस दौरान कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो, जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत के अलावा सरायकेला एसडीपीओ, जमशेदपुर ट्रैफिक डीएसपी, सरायकेला ट्रैफिक प्रभारी एवं संबंधित थानों के प्रभारी मौजूद रहे.

इससे पूर्व थाना पहुंचने पर जोनल आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. करीब दो घंटे तक आईजी ने सभी थानों की फाइलों को खंगाला एवं लंबित कांडो को तीव्र गति से निष्पादित करने के निर्देश दिए.

वहीं अनुशासन को लेकर आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और संबंधित एसपी एवं एसडीपीओ को इस पर सुधार करने के निर्देश दिए. इधर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि जोनल आईजी एवं डीआईजी ने अपराध पर नकेल कसने एवं आदित्यपुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय स्थापित करने पर सहमति दे दी है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में आदित्यपुर में अपराध में बढ़ोतरी हुई है.

कल्पनापुरी हत्याकांड मामले को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का उद्वेदन करेगी. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम करने की योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसने के लिए भी अलग से रणनीति तैयार की जा रही है, जल्द ही इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे ।

saraikela

Jun 21 2024, 08:10

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज,स्वस्थ रहने के लिए करें योग,जाने उसके लाभ*

सरायकेला :विश्व योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्याम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है और दीर्घायु प्रदान करता है। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : इसी को बढ़ावा देने के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन करोड़ों लोगों ने दुनिया भर योग किया, जो कि एक रिकॉर्ड था। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दी और 21 जून 2015 को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रथम बार विश्व योग दिवस के अवसर पर 192 देशों में योग का आयोजन किया गया जिसमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल थे। इस अवसर पर दिल्ली में एक साथ 35985 लोगों ने योग का प्रदर्शन किया, जिसमें 84 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे और भारत ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाकर 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज करा लिया। पहला रिकॉर्ड एक जगह पर सबसे अधिक लोगों के योग करने का बना, तो दूसरा एक साथ सबसे अधिक देशों के लोगों के योग करने का। वर्तमान में योग को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य व शांति के लिए बड़े पैमाने पर अपनाया जाता है। योग शब्द की उत्पत्त‍ि : योग शब्द की उत्पत्त‍ि संस्कृति के युज (वाईयूजे) से हुई है, जिसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन। योग लगभग दस हजार साल से भी अधिक समय से अपनाया जा रहा है। योग के प्रकार : योग की प्रामाणिक पुस्तकों जैसे शिवसंहिता तथा गोरक्षशतक में योग के चार प्रकारों का वर्णन मिलता है- * मंत्र योग, जिसके अंतर्गत वाचिक, मानसिक, उपांशु आर अणपा आते हैं। * हठ योग * लय योग * राजयोग के अंतर्गत ज्ञानयोग और कर्मयोग आते हैं। योग के सूत्र : व्यापक रूप से पतंजलि औपचारिक योग दर्शन के संस्थापक माने जाते हैं। पतंजलि के योग, बुद्धि नियंत्रण के लिए एक प्रणाली है, जिसे राजयोग के रूप में जाना जाता है। पतंजलि के अनुसार योग के 8 सूत्र बताए गए हैं। ये यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि इत्यादि हैं। योग पुराणों में : वैदिक संहिताओं के अनुसार तपस्वियों के बारे में प्राचीन काल से ही वेदों में इसका उल्लेख मिलता है। सिंधु घाटी सभ्यता में भी योग और समाधि को प्रदर्श‍ित करती मूर्तियां प्राप्त हुईं। भगवद्‍गीता में योग के 3 प्रमुख प्रकार बताए गए हैं। वे कर्मयोग, भक्ति योग, ज्ञान योग हैं। हिन्दू धर्म में साधु, संन्यासियों व योगियों द्वारा योग सभ्यता को शुरू से ही अपनाया गया था, परंतु आम लोगों में इस विधा का विस्तार हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। बावजूद इसके, योग की महिमा और महत्व को जानकर इसे स्वस्थ्य जीवनशैली हेतु बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है, जिसका प्रमुख कारण है व्यस्त जीवन, तनावपूर्ण और अस्वस्थ दिनचर्या में इसके सकारात्मक प्रभाव पाने के लिए योग अभ्यास के दौरान आप श्वास, ध्यान, आसन आदि के जरिए स्वस्थ रहने की कला को सीखते हैं।