Sitapur

Jun 22 2024, 17:14

*कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, कुल 10 शिकायतों में से 4 का निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न। समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आयीं 10 शिकायतों में से राजस्व की चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। इस मौके पर अमित, कादिर, पवन यादव, राहुल यादव, अंकुत वर्मा, तहसील कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Sitapur

Jun 22 2024, 16:58

*ग्राम शिक्षा सभा की बैठक लोगों की दी गई शिक्षा के महत्व की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को एजूकेट गर्ल्स संस्था के तत्वाधान में ग्राम शिक्षा सभा की एक बैठक का आयोजन ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजमतुन ने की। एजुकेट गर्ल्स संस्था की फील्ड कोर्डिनेटर् रजनी मौर्या, ने ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर मे ग्राम शिक्षा सभा की बैठक में ग्राम वासियों को शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया।

उन्होंने नामांकन के लिए आवश्यक जानकारी दी तथा कन्या सुमंगला, कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय योजनाओं सहित कई बिदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन का संकल्प दिलाया। बैठक में आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पंचायत सहायक शिक्षा मित्र सहित ग्राम की महिलाओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।

Sitapur

Jun 21 2024, 10:50

बिसवां  बार  एसोसिएशन  ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया
आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)।  महमूदाबाद   लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी प्रशासनशिखा शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रही हड़ताल के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा  वकीलों के साथ   अभद्रता करने के विरोध में वकीलों ने  उनके न्यायालय का बहिष्कार करने के निर्णय के समर्थन में   बिसवां  बार  एसोसिएशन  ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है की।

उप जिलाधिकारी  महमूदाबाद के  विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाए इस बात का ज्ञापन  बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चेयर मैन बृजेश नारायण गुप्ता अध्यक्ष आर एन सिंह तथा सचिव नीरज श्रीवास्तव के साथ उप जिलाधिकारी  बिसवां को   मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संतोष कटोरिया पुत्तीलाल वर्मा प्रमोद यादव जितेंद्र मिश्रा सहित लगभग 2 दर्जन  अधिवक्ता  बिसवां बार एसोसिएशन के मौजूद थे।

Sitapur

Jun 21 2024, 10:48

हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई
आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बिसवां के हेल्थ सुपरवाइजर मुरली मनोहर त्रिवेदी व हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कपूर ने कहा की सरकारी सेवा काल मे चाहे स्थानांतरण हो या सेवा निवृत्त दोनों दुखदायी होते हैं।  परन्तु यह शाश्वत नियम है जीवन काल का अमूल्य समय हम विभाग को देते हैं, जहां हम काम करते हैं वही हमारा परिवार होता है उससे बिछड़ने का दुःख कम नहीं है। परंतु खुशी इस बात की है की सेवा काल के दौरान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सभी के सहयोग से इस लंबी यात्रा को पूरा किया गया।


उन्होंने कहा त्रिवेदी जी ने अपने मृदुभासी स्वभाव तथा कार्य के प्रति निष्ठावान व्यक्ति हैं। उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। इसी क्रम में हेल्थ डिजिटर संतोष कुमारी ने सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने महिलाओं तक उसके लाभ दिलाने का सहयोग बुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विभाग के सभी चिकित्सक कर्मचारी आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी। विदाई समारोह में त्रिवेदी ने कहा मेरे सेवा काल में जो सहयोग सभी से मिला है जिसके कारण मैंने अपनी सेवाओं को भली बात देने में सफलता प्राप्त की। मैं सभी का आभारी हूं। चिकित्सालय में एक विशाल भंडारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर किया गया।

Sitapur

Jun 20 2024, 20:16

लक्ष्मण ने निद्रा देवी से मांगा था चौदह वर्षों तक जागने का वरदान : आरती मौर्या

कृष्णपाल ( के डी सिंह), पिसावां (सीतापुर) बराहमऊ में चल रही श्रीमद भागवत कथा का श्रीराम राज्याभिषेक के प्रसंग के साथ सम्पन्न हो गयी इस दौरान हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कथा वाचिका आरती मौर्या ने कथा श्रवण कराते हुये कहा पुराणों के अनुसार जहां श्री राम विष्णु जी के अवतार थे, वहीं लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थे। जब भगवान राम को वनवास हुआ तो उनके साथ लक्ष्मण और माता सीता भी जाने लगे। लेकिन लक्ष्मण जी ने वनगमन से पूर्व अपनी नींद का त्याग किया।

पुराणों के अनुसार वन जाने से पूर्व लक्ष्मण ने निद्रा देवी से वरदान मांगा कि वनवास के 14 वर्षों तक उन्हे नींद नहीं आए ताकि वह अपने भाई-भाभी की सेवा कर सकें। लक्ष्मण की सेवा भाव से प्रसन्न होकर निद्रा देवी ने उन्हें वरदान दे दिया, लेकिन इसके बदले में एक शर्त भी रखी कि लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला को 14 वर्षों तक सोना होगा।

इसी कारण लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला 14 वर्षों तक राजभवन में सोती रहीं। रामायण के एक कांड में उल्लेख है कि श्रीराम और रावण के भीषण युद्ध में लक्ष्मण ने रावण के पुत्र मेघनाद का वध किया था क्योंकि मेघनाद को वरदान प्राप्त था कि 14 वर्षों तक लगातार जागने वाला इंसान ही मेघनाद का वध कर पाएगा। इसीलिए लक्ष्मण ने मेघनाद का वध किया था।

वनवास समाप्त होने के बाद श्रीराम का राज्याभिषेक होना था। लेकिन राजतिलक के समय लक्ष्मण जोर-जोर से हंसने लगे तो सबने उनसे इसका कारण पूछा तो वह बोले जिस घड़ी का वो इतने वर्षों से इंतजार कर रहे थे उस दिन उन्हें निद्रा देवी को दिया गया वो वचन पूरा करना होगा। कहा जाता है कि निद्रा देवी ने कहा था कि जैसे ही वह अयोध्या लौटेंगे उर्मिला की नींद टूट जाएगी और उन्हें सोना होगा। लक्ष्मण जी इसलिए हंस रहे थे कि वह अपने भ्राता प्रभु श्रीराम का राजतिलक नहीं देख पाएंगे। लक्ष्मण जी के स्थान पर इस शुभ बेला पर उनकी पत्नी उर्मिला उपस्थित हुई थीं।

Sitapur

Jun 20 2024, 16:49

सड़को पर जाम और दुर्घटना के ई- रिक्सा बन रहे सबक

रमन वर्मा,महोली(सीतापुर) कस्बे मे ई- रिक्सा अवैध रूप से चल रहे हैँ ज़्यादातर ई- रिक्सा चालक बिना रजिस्टेशन के व बिना ड्राइविग् लाइसेंस के चल रहे है

व नाबालिक बच्चें भी ई- रिक्सा चलाते देखे जा रहे है।

यह लोग सवारी के चकर मे तेजी से अचानक मोड़ देते हैँ। जिससे आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है इनका स्टाप कोई निर्धारित न होने के कारण

मनमाने तरीके से सड़क के किनारे इधर उधर खड़े कर देते हैँ हमेसा में चौराहे पर जाम लगा देते हैँ ।

वही वाहनों मे नंबर व रजिस्टेशन न होने के कारण छात्राओ व महिला सावरिओ के साथ के साथ अनहोनी व अप्रिय घटना घटती रहती है इससे हमेसा कोई घटना होने पर ई- रिक्सा चालक की पहचान करना मुश्किल होता हैं जिला प्रशासन सहित आर्टिओ विभाग की अनदेखी के चलते ई -रिक्सा चालक धड़ल्ले से मनको को ताक् पर रखकर सचालन करते रहते है अक्सर कटिया डाल कर अथवा घरेलू कनेक्शन से ई -रिक्सा को चर्जिंग करते चले आ रहे हैँ जिससे लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है ई -रिक्सा खड़े होने की कोई जगह नही उपलब्ध नही है इसीलिए ई- -रिक्सा चालकों की कार्यसैली से आम जनता को काफी परेशानी बनी रहती हैँ।

Sitapur

Jun 20 2024, 16:11

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन मुकदमों को तत्काल प्रभावी कदम उठाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए

आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)। न्यायालय में पांच वर्सो से अधिक समय से लंबित वादों के निस्तारण न होने पर राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन मुकदमों को तत्काल प्रभावी कदम उठाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं राजस्व परिषद का मानना है कि वरासत जैसे मामले भी गवाही जिरह के चक्कर में वर्षों से लंबित पड़े रहते हैं जिसमें वादकारी को समय पर उसका लाभ नहीं मिल पाता है और वह कचहरी के चक्कर लगाता रहता है ।

जिलाधिकारी अनुज कुमार ने सभी तहसीलों में लंबित पांच वर्षों से अधिक समय वाले लंबित मुकदमों को तत्काल प्रतिदिन सुनवाई करने को कहा है जनपद की सभी तहसीलों में सैकड़ो मुकदमे लंबित है बिसवां तहसील में भी विभिन्न राजस्व न्यायालय में ऐसे पुराने वाद लंबित पड़े हैं तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बिसवां बार एसोसिएशन तथा लायर्स एसोसिएशन से भी पांच वर्षों से लंबित मुकदमों में कार्यवाही करने में सहयोग प्रदान करने को कहा है।

गौर तलब है कि न्यायालय में वकीलों की हड़ताल प्रस्ताव के चलते लंबित मुकदमों में कार्यवाही संभव नहीं हो पाती है जिसके चलते राजस्व वादों में वर्षों बाद गवाही जिरह तथा बहस के लिए लंबित पड़े रहते हैं उधर वकीलों का कहना है कि कुछ मामलों में न्यायालय में बहस के बाद भी आदेश महीनों नहीं होता है और वकीलों को कई कई बार बहस करनी पड़ती है जो विधि के अनुकूल नहीं है अंतिम बहस के 15 दिनों के अंदर ऐसे वादों में आदेश होना आवश्यक होता है अब देखना है राजस्व परिषद के कड़े निर्देश का परिपालन लंबित मुकदमों के निस्तारण के लिए प्रभावित हो पता है या नहीं।

Sitapur

Jun 19 2024, 15:18

वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं : फराज खान

बिसवाँ- सीतापुर । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत दत्तात्रेय एजुकेशनल सोसायटी महाराजगंज कार्यालय में ,,बालिका शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी,, का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना आजाद ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के फराज खान उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी साहित्य परिषद लहर पुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने की और कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने किया।

कार्यक्रम की संयोजक रीता मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। वक्ताओं ने लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लड़कों के समान ही बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने और उनके बेहतर पालन पोषण करने के मुद्दे पर चर्चा की एवं समाज के नजरिए में बदलाव लाने पर जोर दिया गया।

संगोष्ठी में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फराज खान ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बालकों के समान ही बालिकाओं को भी बेहतर शिक्षा और पोषण का अवसर दें। वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। आज जीवन के हर क्षेत्र में लड़कों के समान ही लड़कियां भी देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।

हिंदी साहित्य परिषद लहरपुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि , हमारे देश का संविधान बालक और बालिकाओ को बराबर का अधिकार देता है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा बालिकाओं से संबंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

हम सब का कर्तव्य है कि बालक और बालिका में किसी स्तर पर कोई भेदभाव ना करें । कार्यक्रम की संयोजक रीता मिश्रा ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं का सदेव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। अहिल्याबाई , सावित्रीबाई फूले, रानी लक्ष्मीबाई,बेगम हजरत महल, सरोजिनी नायडू आदि इस का उदाहरण हैं।इस मौके पर शिक्षक रामचंद्र वर्मा, जुबेर वारिस, आशीष कुमार मिश्रा, सृष्टि मिश्रा, रियांशी वर्मा, आरिफा,रंजीत कुमार, अफरोज वारिश आदि मौजूद थे।

Sitapur

Jun 16 2024, 17:42

श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की उपासना कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में रविवार को प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की उपासना कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की ।

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि गंगा दशहरा के अवसर पर इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी पापों एवं रोगों से मुक्त हो जाता है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

गंगा दशहरा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Sitapur

Jun 16 2024, 17:41

नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में एक विशेष पशु बाजार लगायी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बकरीद के पर्व को लेकर रविवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में एक विशेष पशु बाजार लगायी गई।

जिसमें बकरीद पर्व पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद के लिए भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपनी क्षमता के हिसाब से बकरों की खरीद फरोख्त की। रविवार को लगाई गई विशेष बाजार में उपस्थित ग्राहको ने 5000 से₹20000 तक कीमत के बकरों की खरीद की।

इस मौके पर सईद अहमद, रियाजुद्दीन, सरफराज, मुशीर अहमद आदि ने बताया कि अधिकांश लोगों द्वारा विगत सोमवार को लगने वाली बाजार में ही बकरों की खरीद कर ली गई थी, रविवार को जो लोग कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद से वंचित रह गए थे उन लोगों ने बकरों की खरीद की। इस मौके पर भारी संख्या में क्रेता और विक्रेता उपस्थित थे।

बकरीद पर्व को लेकर क्रेता और विक्रेताओं की भारी भीड़ के चलते तहसील मार्ग पर जामकी स्थिति बन गई और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।