वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं : फराज खान
बिसवाँ- सीतापुर । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत दत्तात्रेय एजुकेशनल सोसायटी महाराजगंज कार्यालय में ,,बालिका शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी,, का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना आजाद ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के फराज खान उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी साहित्य परिषद लहर पुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने की और कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने किया।
कार्यक्रम की संयोजक रीता मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। वक्ताओं ने लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लड़कों के समान ही बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने और उनके बेहतर पालन पोषण करने के मुद्दे पर चर्चा की एवं समाज के नजरिए में बदलाव लाने पर जोर दिया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फराज खान ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बालकों के समान ही बालिकाओं को भी बेहतर शिक्षा और पोषण का अवसर दें। वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। आज जीवन के हर क्षेत्र में लड़कों के समान ही लड़कियां भी देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।
हिंदी साहित्य परिषद लहरपुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि , हमारे देश का संविधान बालक और बालिकाओ को बराबर का अधिकार देता है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा बालिकाओं से संबंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
हम सब का कर्तव्य है कि बालक और बालिका में किसी स्तर पर कोई भेदभाव ना करें । कार्यक्रम की संयोजक रीता मिश्रा ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं का सदेव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। अहिल्याबाई , सावित्रीबाई फूले, रानी लक्ष्मीबाई,बेगम हजरत महल, सरोजिनी नायडू आदि इस का उदाहरण हैं।इस मौके पर शिक्षक रामचंद्र वर्मा, जुबेर वारिस, आशीष कुमार मिश्रा, सृष्टि मिश्रा, रियांशी वर्मा, आरिफा,रंजीत कुमार, अफरोज वारिश आदि मौजूद थे।
Jun 21 2024, 10:50