सड़को पर जाम और दुर्घटना के ई- रिक्सा बन रहे सबक
रमन वर्मा,महोली(सीतापुर) कस्बे मे ई- रिक्सा अवैध रूप से चल रहे हैँ ज़्यादातर ई- रिक्सा चालक बिना रजिस्टेशन के व बिना ड्राइविग् लाइसेंस के चल रहे है
व नाबालिक बच्चें भी ई- रिक्सा चलाते देखे जा रहे है।
यह लोग सवारी के चकर मे तेजी से अचानक मोड़ देते हैँ। जिससे आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है इनका स्टाप कोई निर्धारित न होने के कारण
मनमाने तरीके से सड़क के किनारे इधर उधर खड़े कर देते हैँ हमेसा में चौराहे पर जाम लगा देते हैँ ।
वही वाहनों मे नंबर व रजिस्टेशन न होने के कारण छात्राओ व महिला सावरिओ के साथ के साथ अनहोनी व अप्रिय घटना घटती रहती है इससे हमेसा कोई घटना होने पर ई- रिक्सा चालक की पहचान करना मुश्किल होता हैं जिला प्रशासन सहित आर्टिओ विभाग की अनदेखी के चलते ई -रिक्सा चालक धड़ल्ले से मनको को ताक् पर रखकर सचालन करते रहते है अक्सर कटिया डाल कर अथवा घरेलू कनेक्शन से ई -रिक्सा को चर्जिंग करते चले आ रहे हैँ जिससे लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है ई -रिक्सा खड़े होने की कोई जगह नही उपलब्ध नही है इसीलिए ई- -रिक्सा चालकों की कार्यसैली से आम जनता को काफी परेशानी बनी रहती हैँ।
Jun 20 2024, 20:16