कृषि भवन सभागार में सम्पन्न हुआ किसान दिवस
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कृषि भवन सभागार बहराइच में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही की अध्यक्षता में किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये जा रहें कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) बहराइच कैलाश जोशी ने उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक सदस्यों/कृषकों को बताया कि नाबार्ड द्वारा वर्तमान में 02 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
जिसमें एग्री-मार्केटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिज़नस सेंटर की योजना अंतर्गत कृषक संगठनों/किसानों को कोल्ड स्टोरेज, कोल्ड स्टोरेज वैन, वेयरहाउस हेतु 25-35 तथा 25-45 प्रतिशत (20 लाख की लागत तक की परियोजना के लिए) अनुदान उपलब्ध है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट ब्रिजेश मिश्रा द्वारा उपस्थित एफपीओ को सुझाव दिया गया कि उत्पादित फसल उत्पाद का विवरण यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर अपडेट करें ऐसा न करने पर आपके उत्पाद प्रदेश अथवा नेशनल स्तर पर प्रदर्शित नहीं हो पा रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के कम से कम 40 एफपीओ सदस्यों द्वारा खाद, बीज के लाइसेन्स लिए गए हैं परन्तु उसका संचालन नहीं कर रहें हैं जिसके कारण उनसे जुड़े किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइसेन्स का सदुपयोग न करने की दशा में इन्हे निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकती है।
लखनऊ से आये अरविन्द मिश्रा ने उपस्थित एफपीओ से कहा कि पोर्टल पर अपना-अपना प्रोडूस पोर्टल पर अपडेट कर दें जिससे ये जानकारी हो सके कि आपका एफपीओ क्या कार्य कर रहा है जिससे जिले की ग्रेडिंग/रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच डॉ. सौरभ वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में स्माल तालाब लागत 1.05 लाख पर रू. 52500 का अनुदान देय है। जनपद में 53 तालाब निर्माण का लक्ष्य उपलब्ध है।
वर्तमान में पारदर्शी पोर्टल से टोकन जनरेट किये जाने की व्यवस्था दी गयी है इच्छुक किसान टोकन जनरेट कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी किसानों को तालाब निर्माण के बाद उद्यान विभाग की योजनाओं से स्प्रिंकलर भी अनुदान पर मिलने की व्यवस्था है।
प्रगतिशील कृषक मुन्नालाल वर्मा निदेशक सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि. हटवा हरदास पयागपुर ने मशरूम उत्पादन तथा संजय श्रीवास्तव निदेशक गंगोत्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि. महसी ने बांस के पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला। एफपीओ निदेशक विष्णु पाण्डेय ने बताया कि हमारे एफपीओ द्वारा काला नमक धान के उत्पादन के साथ-साथ उसका विपणन/बिक्री का कार्य किया जा रहा है। इस पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने निदेशक को जनपद के अन्दर 10 से 50 है. के 1 से 2 क्लस्टर में काला नमक उत्पादन क्षेत्र तैयार कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रगतिशील कृषक ओमकार नाथ पाण्डेय ने बताया कि उनके ग्रामसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी बनी हुयी है परन्तु पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उप निदेशक कृषि द्वारा आश्वस्त किया गया कि माह जुलाई के दूसरे सप्ताह से पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं ग्राम पंचायत भकलागोपालपुर के ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर समस्या का पूर्ण समाधान करा दिया जायेगा। बैठक के अन्त में उप निदेशक कृषि श्री शाही ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में बतायी गई समस्याओं को समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. नंदन सिंह, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बहराइच श्रीमती प्रिया नन्दा, वरिष्ठ मंडी निरीक्षक दिवाकर नाथ शुक्ला, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबंधक अमन मौर्य, देवेन द्वेदी, ए.डी.सी.ओ. धर्मराज यादव, उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिलारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, प्रगतिशील कृषक निरंजन लाल वर्मा, शशांक सिंह, फूलचंद गिरी, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार मिश्र, दिनेश कुमार मौर्य, रूद्रसेन वर्मा, जगन्नाथ मौर्य, जियाहुल हक़ सहित सौ कृषक उपस्थित रहे।
Jun 20 2024, 19:57