सड़को पर जाम और दुर्घटना के ई- रिक्सा बन रहे सबक

रमन वर्मा,महोली(सीतापुर) कस्बे मे ई- रिक्सा अवैध रूप से चल रहे हैँ ज़्यादातर ई- रिक्सा चालक बिना रजिस्टेशन के व बिना ड्राइविग् लाइसेंस के चल रहे है

व नाबालिक बच्चें भी ई- रिक्सा चलाते देखे जा रहे है।

यह लोग सवारी के चकर मे तेजी से अचानक मोड़ देते हैँ। जिससे आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है इनका स्टाप कोई निर्धारित न होने के कारण

मनमाने तरीके से सड़क के किनारे इधर उधर खड़े कर देते हैँ हमेसा में चौराहे पर जाम लगा देते हैँ ।

वही वाहनों मे नंबर व रजिस्टेशन न होने के कारण छात्राओ व महिला सावरिओ के साथ के साथ अनहोनी व अप्रिय घटना घटती रहती है इससे हमेसा कोई घटना होने पर ई- रिक्सा चालक की पहचान करना मुश्किल होता हैं जिला प्रशासन सहित आर्टिओ विभाग की अनदेखी के चलते ई -रिक्सा चालक धड़ल्ले से मनको को ताक् पर रखकर सचालन करते रहते है अक्सर कटिया डाल कर अथवा घरेलू कनेक्शन से ई -रिक्सा को चर्जिंग करते चले आ रहे हैँ जिससे लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है ई -रिक्सा खड़े होने की कोई जगह नही उपलब्ध नही है इसीलिए ई- -रिक्सा चालकों की कार्यसैली से आम जनता को काफी परेशानी बनी रहती हैँ।

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन मुकदमों को तत्काल प्रभावी कदम उठाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए

आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)। न्यायालय में पांच वर्सो से अधिक समय से लंबित वादों के निस्तारण न होने पर राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन मुकदमों को तत्काल प्रभावी कदम उठाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं राजस्व परिषद का मानना है कि वरासत जैसे मामले भी गवाही जिरह के चक्कर में वर्षों से लंबित पड़े रहते हैं जिसमें वादकारी को समय पर उसका लाभ नहीं मिल पाता है और वह कचहरी के चक्कर लगाता रहता है ।

जिलाधिकारी अनुज कुमार ने सभी तहसीलों में लंबित पांच वर्षों से अधिक समय वाले लंबित मुकदमों को तत्काल प्रतिदिन सुनवाई करने को कहा है जनपद की सभी तहसीलों में सैकड़ो मुकदमे लंबित है बिसवां तहसील में भी विभिन्न राजस्व न्यायालय में ऐसे पुराने वाद लंबित पड़े हैं तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बिसवां बार एसोसिएशन तथा लायर्स एसोसिएशन से भी पांच वर्षों से लंबित मुकदमों में कार्यवाही करने में सहयोग प्रदान करने को कहा है।

गौर तलब है कि न्यायालय में वकीलों की हड़ताल प्रस्ताव के चलते लंबित मुकदमों में कार्यवाही संभव नहीं हो पाती है जिसके चलते राजस्व वादों में वर्षों बाद गवाही जिरह तथा बहस के लिए लंबित पड़े रहते हैं उधर वकीलों का कहना है कि कुछ मामलों में न्यायालय में बहस के बाद भी आदेश महीनों नहीं होता है और वकीलों को कई कई बार बहस करनी पड़ती है जो विधि के अनुकूल नहीं है अंतिम बहस के 15 दिनों के अंदर ऐसे वादों में आदेश होना आवश्यक होता है अब देखना है राजस्व परिषद के कड़े निर्देश का परिपालन लंबित मुकदमों के निस्तारण के लिए प्रभावित हो पता है या नहीं।

वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं : फराज खान

बिसवाँ- सीतापुर । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत दत्तात्रेय एजुकेशनल सोसायटी महाराजगंज कार्यालय में ,,बालिका शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी,, का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना आजाद ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के फराज खान उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी साहित्य परिषद लहर पुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने की और कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने किया।

कार्यक्रम की संयोजक रीता मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। वक्ताओं ने लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लड़कों के समान ही बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने और उनके बेहतर पालन पोषण करने के मुद्दे पर चर्चा की एवं समाज के नजरिए में बदलाव लाने पर जोर दिया गया।

संगोष्ठी में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फराज खान ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बालकों के समान ही बालिकाओं को भी बेहतर शिक्षा और पोषण का अवसर दें। वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। आज जीवन के हर क्षेत्र में लड़कों के समान ही लड़कियां भी देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।

हिंदी साहित्य परिषद लहरपुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि , हमारे देश का संविधान बालक और बालिकाओ को बराबर का अधिकार देता है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा बालिकाओं से संबंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

हम सब का कर्तव्य है कि बालक और बालिका में किसी स्तर पर कोई भेदभाव ना करें । कार्यक्रम की संयोजक रीता मिश्रा ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं का सदेव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। अहिल्याबाई , सावित्रीबाई फूले, रानी लक्ष्मीबाई,बेगम हजरत महल, सरोजिनी नायडू आदि इस का उदाहरण हैं।इस मौके पर शिक्षक रामचंद्र वर्मा, जुबेर वारिस, आशीष कुमार मिश्रा, सृष्टि मिश्रा, रियांशी वर्मा, आरिफा,रंजीत कुमार, अफरोज वारिश आदि मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की उपासना कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में रविवार को प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की उपासना कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की ।

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि गंगा दशहरा के अवसर पर इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी पापों एवं रोगों से मुक्त हो जाता है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

गंगा दशहरा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में एक विशेष पशु बाजार लगायी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बकरीद के पर्व को लेकर रविवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में एक विशेष पशु बाजार लगायी गई।

जिसमें बकरीद पर्व पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद के लिए भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपनी क्षमता के हिसाब से बकरों की खरीद फरोख्त की। रविवार को लगाई गई विशेष बाजार में उपस्थित ग्राहको ने 5000 से₹20000 तक कीमत के बकरों की खरीद की।

इस मौके पर सईद अहमद, रियाजुद्दीन, सरफराज, मुशीर अहमद आदि ने बताया कि अधिकांश लोगों द्वारा विगत सोमवार को लगने वाली बाजार में ही बकरों की खरीद कर ली गई थी, रविवार को जो लोग कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद से वंचित रह गए थे उन लोगों ने बकरों की खरीद की। इस मौके पर भारी संख्या में क्रेता और विक्रेता उपस्थित थे।

बकरीद पर्व को लेकर क्रेता और विक्रेताओं की भारी भीड़ के चलते तहसील मार्ग पर जामकी स्थिति बन गई और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रक्तदान को सम्मान  कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर  ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू. लखनऊ द्वारा आयोजित “रक्तदान को सम्मान  कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया।

दि सेकसरिया बिसवाँ शुगर फ़ैक्ट्री लि. बिसवॉ सीतापुर को भी इस सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया । एरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां के चिकित्सक डॉक्टर अमित सक्सेना ने कहा कि शुगर फ़ैक्ट्री में आयोजित रक्तदान शिविर के सभी रक्तदाताओं का एवं शुगर फ़ैक्ट्री के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का हृदय से आभार एवं इस रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्थाओं जेसी आई बिसवॉ एवं इनरव्हील क्लब बिसवाँ का भी  उन्होंने  आभार  व्यक्त किया है।
*बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल*

सीतापुर- बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा महोली सीएचसी पहुचाया।

थानाक्षेत्र के जल्लापुर चौराहा चौराहे पर शनिवार दोपहर बरगवा की तरफ से आ रहे बाइक सवार सुभाष पुत्र गया प्रसाद 26 वर्ष निवासी कुसैला थाना महोली को बुलेरो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक दिवाकर प्रसाद मिश्र ने बताया की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे एम्बुलेंस द्वार महोली सीएचसी मे भर्ती कर दिया गया है बुलेरो को कब्जे में ले लिया है।

*नारद मोह का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर हो रहे धन्य*



कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- ढखौरा गावँ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक हरिओम शास्त्री ने नारद मोह लीला का प्रसंग सुनाया। कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। उन्होंने कहा नारद भगवान हरि नाम का गुणगान करते हुए हिमालय की गुफा में चले जाते हैं। गुफा में जाकर नारद भगवान ध्यान में बैठ जाते हैं। जहां उनकी समाधि लग जाती है। समाधि लगने से इंद्र का सिंहासन हिल जाता है। नारद की तपस्या भंग करने के लिए इंद्र भगवान कामदेव को भेजते हैं लेकिन कामदेव भगवान नारद की तपस्या को भंग करने में विफल हो जाते हैं। इसके पश्चात कामदेव उनसे क्षमा मांगते हैं।

कामदेव को क्षमा करने के पश्चात भगवान नारद में अभिमान आ जाता है। वह अपने अभिमान में आकर अपनी प्रशंसा विष्णु भगवान के सामने करने लगते हैं। नारद का अभिमान तोड़ने के लिए भगवान अपनी माया से एक सुंदर कन्या को प्रकट कर नारद के समक्ष भेजते हैं। जिसको देखकर नारद भगवान मोहित हो जाते हैं। उससे विवाह करने के लिए आग्रह करते हैं। विवाह करने से पूर्व नारद भगवान विष्णु भगवान से आग्रह करते हैं कि वह उन्हें एक सुंदर रूप प्रदान करें। भगवान विष्णु नारद जी को बंदर का रूप दे देते हैं। जब नारद को पता चलता है तो नारद भगवान को श्राप दे देते हैं। इसके पश्चात भगवान विष्णु नारद के अभिमान को तोड़ते हैं। नारद जी भगवान से अपने अपराध के लिए क्षमा मांगते हैं। भगवान विष्णु उन्हें क्षमा कर देते हैं।

*बाग की रखवाली करने गए युवक संदिग्ध स्थिति में हुआ घायल, इलाज के लिए ले जाते समय तोड़ा दम* *कृष्णपाल (के डी सिंह)* सीतापुर- थाना क्षेत्र के कुतु

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- थाना क्षेत्र के कुतुबनगर चौकी इलाके में तेजी पुरवा निवासी हेतराम पुत्र बड़कन्नू यादव इंद्रप्रकाश सिंह के आम के बाग की रखवाली करने गया था। हरदोइ निवासी सर्वेश और मन्नी ने आम की फसल को खरीद रक्खा था। बीती रात इनके साथी सर्वेश और मन्नी ने बताया की 10:30 बजे तक हम लोग बातचीत करते रहे और एक पास ही बैठे थे। उसके बाद हेतराम बाग के उस तरफ कोने पर चले गए हम लोग अपने-अपने जगह पर लेट गए। रात 11:30 बजे लगभग कुछ आहट हुई तो हम लोगों ने एक दूसरे को आवाज दी लेकिन हेतराम नहीं बोल तो हम लोगों ने जाकर देखा तो वह चारपाई के नीचे पड़े थे, बोलने की कोशिश की लेकिन वह मूर्क्षित अवस्था में थे। गले में कुछ कटा हुआ का निशान था और एक जगह छेद भी थी।

घटना को संदिग्ध मानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी और घर वाले इनको लेकर जिला अस्पताल चले गए। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महोली अरुण कुमार सिंह इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह तोमर व फॉरेंसिक टीम मौजूद रही।

*आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों की निरीक्षण में खुली पोल, सीएचओ नदारद, केंद्रों में लटक रहा ताला*

सीके सिंह (रूपम)

सीतापुर- गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने जिले के प्रत्येक एएनएम सेंटर को या फिर नए भवन का निर्माण कराकर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का निर्माण कराया है। यहां स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती की गई है। जिन्हें सरकार मानदेय व प्रोत्साहन के नाम पर मोटी रकम प्रतिमाह देती है। लेकिन कई जगहों पर तैनात सीएचओ जहां आरोग्य मन्दिरों की पवित्रता को तार-तार कर रहे हैं, वहीं सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

ऐसा ही क मामला सामने आया है सीतापुर जिले के कसमंडा ब्लॉक से। सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के निर्देश पर डीसीपीएम रिजवान ने शनिवार को कसमंडा ब्लाक के दस आयुष्मान मंदिरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चार आयुष्मान मन्दिर दाउदपुर, भिठौली, बसन्तपुर व कानमऊ पूर्णतः बन्द मिले। वहीं इन आयुष्मान मन्दिरों के सीएचओ भी नदारद थे। निरीक्षण आख्या डीसीपीएम ने सीएमओ को सौंप दी है। जिस पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।