मोदी कैबिनेट में 14 फसलों के एमएसपी को दी गई मंजूरी, किसानों को बढ़ेगा उत्साह : हरि सहनी

पटना – केन्द्र की मोदी कैबिनेट ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया है। 14 फसलों के एमएसपी को मंजूरी मिली है। इस फैसले की बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने सराहना की है। 

उन्होने कहा कि भारत की पहचान कृषि प्रधान देश के रूप में है। इसे हम लोग सुनते, पढ़ते और देखते आए हैं। अब हमारे देश के मुखिया दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार सत्ता संभालें है, तो उन्हें यह लगता है कि जिस देश को दुनिया किसी प्रधान राष्ट्र कहता है तो इस देश में किसानों के हित में कुछ होना चाहिए। 

निश्चित रूप में जो हुआ है किसानों और देश के लिए मंगल हुआ है। इसीलिए देश भर के किसानों के मन मे उत्साह है । इस कार्यकाल में भी बेहतर होगा यह पूरा विश्वास है।

पटना से मनीष प्रसाद

केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नित्यानंद राय, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पटना – केन्द्र में मंत्री बनने का बाद आज पहली बार नित्यानंद राय पटना पहुंचे। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्तो ने ढोल-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। 

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यहां के लोगों का आशीर्वाद और प्यार का बहुत-बहुत आभार है। 2025 के चुनाव में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे। 2025 के चुनाव में महा गठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के आशीर्वाद से बिहार में जो बिहार विकास की धारा बढ़ रही है। 

आज बिहारवासियों के मन में हमारे प्रधानमंत्री के प्रति पूरी आस्था है। वहीं प्रधानमंत्री के मन में बिहार का एक-एक जनता और बिहार से उनको कितना प्रेम है कल बिहार की धरती पर नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने देश और दुनिया और बिहार को बता दिया मोदी को कितना प्रेम है बिहार से और मैं कह रहा हूं मैं किसान का बेटा हूं। 2025 में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टी और उसके नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे। उन्हें राजनीति में धूल चटा देंगे महागठबंधन को जीरो पर आउट करवा देंगे।तेजस्वी के अपराध के बयान पर कहा सुशासन की सरकार है पहले राजद के समय मे अपराधियो को संरक्षन मिलता था आज करवाई हो रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते है कई अहम फैसले

पटना - नीतीश कैबिनेट की आज बड़ी बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की बैठक 11:00 बजे दिन से मुख्य सचिवालय के सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे बैठक में सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है। इसी बैठक में बिहार विधानसभा मानसून सत्र को लेकर के भी फैसले लिए जाएंगे।

 

बैठक में विकास के कई एजेंडा के साथ-साथ नियुक्ति के बड़े प्रस्ताव पर भी मोहर लगेगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, 20 जून से लेकर 22 जून तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्कूल बंद



बिहार में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप चालू है गर्मी से प्रदेश में कई लोगों की जान भी जा चुकी है इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के जिला अधिकारी ने 20 जून से लेकर 22 जून तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिया है शिक्षक समय पर जाएंगे और स्कूल में काम करेंगे इस संबंध में जिला पदाधिकारी के कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.

Manish patna
नीतीश कुमार के प्रति उत्सुक समाज का देवेश चन्द्र ठाकुर न करे अपमान, मुस्लिम समाज से मांगे माफी : अशरफ करीम

पटना : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति व सीतामढ़ी के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा यादव और मुसलमान को लेकर दिए गए बयान का मामला तुल पकड़ लिया है। विपक्ष द्वारा जहां उनके बयान की निंदा की जा रही है। वहीं जदयू ने उनके इस बयान से किनारा करते हुए इसे उनका निजी सोच पर दिया गया बयान बताया है। इस बीच इस मामले को लेकर बीते दिनों राजद छोड़कर जदयू मे शामिल हुए पूर्व राज्यसभा सांसद अशरफ करीम का बड़ा बयान सामने आया है। आज पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान अशरफ करीम ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर पार्टी के वरिष्ठ सम्मानित नेता हैं। लेकिन मुस्लिम समाज को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर ऐसा कुछ नहीं कहना चाहते जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचे। लेकिन उनकी बातों से मुस्लिम समुदाय को ठेस लगी है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना भेदभाव के बिहार की उन्नति के लिए कटिबद्ध हैं। नीतीश कुमार सबके हैं। वह बिना किसी राग द्वेष के सबके विकास के लिए कार्य करते हैं। वह कभी नहीं देखते किस समुदाय ने वोट किया है, किस समुदाय ने नहीं। कहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी समाज के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैसे भी कोई भी संवैधानिक पद पर निर्वाचित व्यक्ति एक जाति, बिरादरी, धर्म और क्षेत्र का प्रतिनिधि नहीं होता, वह सबका होता है। इसका ख़्याल हर जनप्रतिनिधि को रखना चाहिए। देवेशचन्द्र ठाकुर को इसका ख़्याल रखना चाहिए, इसलिए उन्हें मुस्लिम समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार और जदयू अपने स्थापना काल से ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती रही है। समाज के हर वर्ग का जाति-धर्म से ऊपर उठकर उत्थान हो, विशेषकर अल्पसंख्यक समाज मुख्यधारा से जुड़ सके इसके लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार संकल्पित रही है। इसलिए नीतीश कुमार के प्रति उत्सुक समाज का देवेश चन्द्र ठाकुर अपमान न करें, उनसे माफ़ी मांगे। पटना से मनीष प्रसाद
दिल्ली से दरभंगा जा रही है स्पाइसजेट की फ्लाइट में 1 घंटे तक एयर कंडीशन बंद, सवार पैसेंजर होते रहे परेशान



दिल्ली से दरभंगा जा रही है स्पाइसजेट की फ्लाइट में 1 घंटे तक बंद रहा है एक इस दौरान फ्लाइट में सवार पैसेंजर परेशान होते रहे फ्लाइट के अंदर से वीडियो भी सामने आया है इसमें पैसेंजर में मैगजीन से हवा करते दिखाई दे रहे हैं

स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा जा रही विमान में दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग के बाद 1 घंटे तक एयर कंडीशन चालू नहीं किया अंदर विमान का तापमान 40 डिग्री था यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. वीडियो सामने आया है इस वीडियो में देखिए किस तरीके से पैसेंजर गर्मी से परेशान होते दिख रहे हैं.

पटना से मनीष
दिलीप जयसवाल के बयान का जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने किया समर्थन, कही यह बात

पटना : दिलीप जैसवाल ने मंच से एक बयान दिया है कि जो अपराधी अवैध बंदूक लेकर चलेगा वह गोली खाएगा। उस बयान का जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने समर्थन किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि रुपौली अपराध ग्रसित क्षेत्र रहा है और आज अगर कोई अपराध करने का हिम्मत नहीं करता है तो उसकी वजह है कानून का कठोर कार्रवाई। नरसंहार का जो बिहार था उस बिहार में कानून का इंजेक्शन देकर अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जेल के अंदर तड़पाया जाता है। जब अपराधी जेल के अंदर 10 साल 20 साल तड़पते हैं तो तो स्वाभाविक रूप से जनता को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने तीन चौथाई बहुमत एनडीए को दिया है। पटना से मनीष प्रसाद
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन


पटना – बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदकत आश्रम पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन का उत्सव मनाया। इस मौके पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम है। 2024 का कहानी यह बया करती है हमारी ख्वाहिश है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने एक दिन वह निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कहा प्रधानमंत्री के साथ नीतीश कुमार मंच पर साथ में है। पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्ज हुआ क्यों नहीं दिला रहे हैं। नीतीश कुमार ने तो सार्वजनिक रूप से उनसे गुजारिश की थी। वही अररिया पुल के गिरने पर उन्होंने कहा चीफ इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए। केवल निलंबन से क्या होगा। नालंदा से राज
जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किया समर्थन, कही यह बात*

पटना – जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान कि मैं कभी यादव और मुसलमानों का काम नहीं करुंगा पर राजनीति गरम है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनके बयान का समर्थन किया है। गिरिराज सिंह ने कहा उन्होंने अपने दिल की भावना को कहा है। उन्होंने अपनी पीड़ा कह रहा है। क्यूंकि वह घर मे है। इतने सालों से वह एलएलसी थे। चांद भी था, क्रॉस भी था, ओम भी था। वह सबके लिए करते थे। लेकिन उनका दिल टूट गया। उन्होंने कहा कि ये मैं भी देखता हू कि मुझे भी मुस्लमान वोट नहीं देते है। आखिर क्यूँ ? गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना हर तबके के लोगों के लिए है। ऐसे मे मुसलमानो ने यह तय कर लिया है कि हम नहीं वोट देंगे तो वह एक सोची समझी राजनीति है। जो सनातन को कमजोर करने का भारत मे गाजवाये हिंद लाने का एक प्रयास है। पटना से मनीष प्रसाद
रुपौली विस उपचुनाव के लिए बीमा भारती को राजद का मिला सिंबल, आज कर सकती हैं नामांकन


पटना - पूर्णिया के रुपौली में विधानसभा उपचुनाव मामले में एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक और पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा उम्मीदवार रही बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है। कल रात पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीमा भारती को सिंबल दे दिया। बीमा भारती लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण इस सीट से इस्तीफा दे दिया थी। लेकिन लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा था अब वहां उप चुनाव हो रहा है। बीमा भारती के आज नामांकन करने की संभावना है। लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीमा भारती पर विश्वास जताया है। जबकि पूर्णिया से नाम निर्वाचित सांसद पप्पू यादव वहां से कांग्रेस उम्मीदवार की वकालत कर चुके हैं। पटना से मनीष प्रसाद