"हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त जीवन हमारा" स्लोगन के साथ सीएम चम्पाई सोरेन ने नशा मुक्ति अभियान का रथ किया रवाना
रांची : झारखंड सरकार द्वारा झारखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए और मादक पदार्थों के रोक थाम के लिए जागरूकता रथ को कम चंपई सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे लेकर "हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त जीवन हमारा" स्लोगन के साथ एक पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
दरअसल झारखंड में आए दिन नशे से संबंधित कारोबार का पुलिस खुलासा करती रही है। अमूमन झारखंड में नशे का कारोबार बहुत अधिक बढ़ गया है। जिससे सबसे ज्यादा युवा प्रभावित हो रहे है। कई ऐसे युवा है जिन्होंने नशे में अपनी जिंदगी खराब कर ली। इसलिए झारखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए और युवाओं का भिविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा आज 19 जून को झारखंड मंत्रालय से मादक पदार्थों के रोक थाम और नशा मुक्ति के लिए 6 रात को रवाना किया। जिसमे रांची के लिए चार, खूंटी और रामगढ़ जिले किए एक एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यू कह सकते है कि नशा मुक्त राज्य के लिए आज का दिन झारखंड के लिए अतिमहत्वपूर्ण है।
इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ ही साथ राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल ख्यागते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। अपने हाथों में तरह तरह के आकर्षक स्लोगन लिखा हुआ तख्तियां पकड़े बच्चों ने नशा मुक्ति का संदेश दिया।
Jun 20 2024, 13:35