बड़ी खबर : बिहार में लागू रहेगी पूर्व से निर्धारित आरक्षण की सीमा, पटना हाईकोर्ट ने जातीय गणना के बाद नीतीश सरकार द्वारा आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने के फैसले को किया रद्द


डेस्क : बिहार में पूर्व से निर्धारित आरक्षण की सीमा ही लागू रहेगी। पटना हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला फैसला लेते हुए राज्य सरकार के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें जातीय गणना के बाद आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया था। 

दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार ने जातीय गणना कराने के बाद आरक्षण की सीमा को 50 फीसद से बढ़ाकर 65 फीसद किया गया था। सरकार ने 9 नवंबर 2023 को आरक्षण के दायरा को 15 फीसद बढ़ा दिया था। सरकार के स फैसले के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

गौरव कुमार और अन्य लोगों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इसी साल 11 मार्च सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा था। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने इन याचिकाओं पर लंबी सुनवाई की थी, जिसे आज सुनाया गया। कोर्ट ने आरक्षण का दायरा 50 फीसद से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है और कहा है कि पूर्व से निर्धारित आरक्षण की सीमा ही बिहार में लागू रहेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली तत्कालीन महागठबंधन की सरकार ने राज्य में जाति आधारित गणना कराई थी। जातीय गणना की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण 65 फीसद कर दिया था। आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को बिहार में सरकारी नौकरियों और उत्च शैक्षणिक संस्थानों में मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को मिलाकर कोटा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक कर दिया गया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली तत्कालीन महागठबंधन की सरकार ने राज्य में जाति आधारित गणना कराई थी। जातीय गणना की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण 65 फीसद कर दिया था। 

आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को बिहार में सरकारी नौकरियों और उत्च शैक्षणिक संस्थानों में मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को मिलाकर कोटा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक कर दिया गया था। सरकार के फैसले को यूथ फॉर इक्वैलिटी नाम की संगठन ने पटना हाई कोर्ट में इसे चुनौती दी थी। 

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने आरक्षण को बढ़ाने वाले इस कानून को रद्द कर दिया है।

बिहार में अचानक से बढ़े अपराध से सुशासन पर उठा सवाल, सत्ता पक्ष ने दिया यह जवाब

डेस्क : बीते कुछ दिनों में बिहार में अचानक से आपराधिक घटनाओं में बड़ी तेजी आई है। पिछले कुछ दिनों के अपराधिक घटनाओं पर नजर डाले तो हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात हुई है। इतना ही नहीं अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे पुलिस पर हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमे से कई घटनाएं राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में अंजाम दिया गया है। 

बीते 15 जून को पटना के बिहटा के देवकुली मोड़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े 17।50 लाख रुपये लूट लिए। इसके अलावा कैश काउंटर की कतार में खड़े ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार और एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 45 हजार रुपये भी छीन लिए। 

3 जून को पटना के बिहटा मनेर रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। 14 लाख कैश लेकर अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इसी तरह से राजधानी पटना में भी अपराधियों ने कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। 

औरंगाबाद के नवीनगर 16 वर्ष की लड़की का अपहरण हुआ। वहीं तीन दिनों उस 16 वर्षीय छात्रा का शव इंद्रपुरी सोन बराज से बरामद किया गया। गायब छात्रा की मां ने दो दिन पहले ही नवीनगर थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। 

गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस जवान की पिस्टल छिनकर उसी पिस्टल से जवान को ही गोली मार दी। घटना को मीरगंज थाने के सबेया गांव में अपराधियो ने अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस जवान का पिस्टल लूटकर अपराधी फरार हो गये। 

पश्चिम चंपारण के बेतिया में बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान तलवार से हमला कर माफियाओं ने दारोगा की अंगुली काट डाली। ऐसी अनेक घटनाएं प्रदेश के अन्य जिलों में अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया। 

इन सब के बीच मुजफ्फरपुर जिले से ऐसी घटना सामने आई है। जहां बीते दिनों सेल्टर होम में हुए घटना की याद ताजा कर दी। जिले में नौकरी के नाम पर लड़कियों का यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िताओं की ओर से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए है। 

इधर बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनो एक-दूसरे पर हमलावार है। नेता प्रतिपक्ष ने इन सारे आंकड़ो को पेश करते हुए प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया है।

हालांकि राज्य सरकार द्वारा यह खुलेतौर पर एलान किया गया है कि अपराधियों को किसी हाल में बख्सा नहीं जायेगा। वे अपराध कर बच नहीं सकते है।  

वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष खासकर राजद द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में हर हाथकांड अपनाया गया। रोजगार की बात की। संविधान खतरे में रहने की बात की आरक्षण का मुद्दा उठाया जब इन सभी चीजों से उनको निराशा हाथ लगी तो अब उन्हें बिहार में अपराध दिख रहा है।

वहीं तेजस्वी यादव के सवाल पर बीजेपी ने उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाई। बीजेपी के प्रवक्ता कहा कि तेजस्वी यादव की यह बात वैसी ही है जैसे कोई नेत्रहीन किसी को राह दिखा रहा है। बिहार के लोग लक्ष्मणपुर बाथे और प्रसिद्ध व्यवसाय मिथिला मोटर को दिनदहाड़े लूटने की घटना को नहीं भूले हैं। तेजस्वी यादव को अपने पिता के कार्यकाल की याद आनी चाहिए। जब महिलाएं शाम के बाद घर से नहीं निकलती थीं।

डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेस कंपीटिटिव एक्जाम के परिक्षार्थियों के लिए खुशखबरी : रेलवे चलाने जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

डेस्क : डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेस कंपीटिटिव एक्जाम के परिक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें सेंटर पर जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एग्जाम को देखते हुए रेलवे ने नौ जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है। ये विशेष ट्रेने 21 से 23 जून तक चलेगी। 

ये है ट्रेन और उसका पूरा शेड्यूल

03397 पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को पटना जं. से रात 01.00 बजे और वापसी में गया से 21, 22 व 23 जून को रात 8.00 बजे खुलेगी।

गाड़ी सं. 03205 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को पटना जं. से 01.00 बजे खुलेगी। वापसी में 21, 22 एवं 23 जून को डीडीयू से शाम 7.30 बजे खुलेगी। 

पटना से कटिहार स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को पटना जं. से शाम 3.00 बजे चलेगी। सहरसा से पटना के लिए 21 एवं 23 जून को रात 8.30 बजे स्पेशल खुलेगी। वापसी में 22 एवं 24 जून को शाम 7.10 बजे खुलेगी। 

रक्सौल-पटना, बेतिया-पटना, मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल, मुजफ्फरपुर -भागलपुर स्पेशल 21 एवं 23 जून को मुजफ्फरपुर से रात 10.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी सं. 05267 भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 22 एवं 24 जून को भागलपुर से शाम 7.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 12.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

पीएम के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री भवन का फीता काटने आए, न की.....

डेस्क : तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद बीते बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बार बिहार का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान वे नालंदा में नवनिर्मित नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। 

इधर उनके इस बिहार दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे लेकर जोरदार निशाना साधा है। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बिल्डिंग का फीता काटने आए, ना कि यूनिवर्सिटी की स्थापना करने। वह भी उस बिल्डिंग का फीता जिसके लिए फंड भी पिछली यूपीए सरकार देकर गई थी। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर फंड में कटौती किए जाने का भी आरोप लगाया।

अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से बनाए जाने का विचार सबसे पहले 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने दिया था। 2007 में ईस्ट एशिया समिट में इसके पुन स्थापना के आइडिया को कई देशों ने सहमति जतायी। 2007 में ही इसे बनाने के लिए बिहार विधानसभा से कानून पास किया गया। 2009-10 में ईस्ट एशिया समिट में कई देशों ने निर्माण में सहयोग का वादा किया और इसमें भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का अहम योगदान था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2010 में भारत की संसद ने नालंदा यूनिवर्सिटी एक्ट-2010 पास किया और यह यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आया।

बिहार सरकार ने यूनिवर्सिटी के कैंपस के लिए 485 एकड़ जमीन दी। जनवरी, 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने नई यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए 1749 करोड़ और अन्य खर्च के लिए 977 करोड़ के फंड को स्वीकृत दिया। यूनिवर्सिटी कई वर्षो से संचालित है।

बिहार मे बदला मौसम का मिजाज : राजधानी पटना में हल्की से प्रचंड गर्मी से मिली थोड़ी राहत, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट*

डेस्क : पूरा बिहार पिछले कुंछ दिनों से सूरज के तल्ख तेवर से परेशान है। भीषण गर्मी से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच बीते बुधवार की देर रात से मौसम के तल्खी मे कमी आई है। राजधानी पटना मे हल्की बुंदाबांदी से जहां प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं प्रदेश के एक-दो जिलो में झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आगमन की राह भी तैयार हो रही है। 22 जून तक यह बिहार में प्रवेश कर सकता है। उधर, पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले प्रचंड ताप और हीट वेव से परेशान हैं। वहीं उत्तर बिहार के दो जिले अररिया और किशनगंज में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया में 20 और 21 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 22 जून को इन जिलों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में विशेषकर उत्तर बिहार में 21 जून से 23 जून के बीच गरज तड़क के साथ बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 18 दिनों से पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा पर इस्लामपुर में अटके मानसून करंट के प्रसार की परिस्थतियां अब तेजी से तैयार होने लगी हैं। इसके मुताबिक 21 से 22 जून तक बिहार में किशनगंज-पूर्णिया के रास्ते मानसून की दस्तक हो सकती है। मानसून के आगमन के साथ ही तापमान में चार डिग्री कमी आ सकती है। इधर मानसून के आगमन की देरी से बिहार में 70 प्रतिशत तक बारिश की कमी हो गई है।
बिहार में फिऱ भष्ट्राचार की भेंट चढ़ा पुल, 31 करोड़ की लागत से बकरा नदीं पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही हुआ ध्वस्त

डेस्क : हाल ही में भागलपुर में अगुवानी पुल ध्वस्त हो गया था। जिसको लेकर खुब सियासत हुई थी। बावजूद इसके सरकार ने उस घटना से सीख नहीं ली और एक बार फिर करोड़ो की लागत से बनकर तैयार हुआ एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

बीते मंगलवार को अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बनकर तैयार पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया। मंगलवार दोपहर ढाई बजे नेपाल से नदी में पानी बढ़ने के बाद हल्के बहाव से ही पुल धराशायी हो गया। 31 करोड़ की लागत से बने इस पुल का निर्माण तीन चरणों में हुआ था। इस पुल से सिकटी व कुर्साकांटा के दर्जनों गांवों की लगभग दो लाख आबादी को लाभ मिलता। 2021 में पुल तैयार हुआ। लेकिन, एप्रोच पथ नहीं बना था। नदी की धारा को मोड़ कर पुरानी धारा में लाने का काम होना था। इस कारण पुल का उपयोग नहीं हो रहा था।

घटना के बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार, सहायक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद व कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उच्चस्तरीय जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है।

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने संवेदक के ऊपर एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको काली सूची में डालने का निर्देश दिया है।
नालंदा पहुंचे पीएम मोदी, नालंदा के खंडहरों का कर रहे हैं भ्रमण*

डेस्क : तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद आज बुधवार को पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे है। इस दौरान वे नालंदा में नवनिर्मित नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से 9 बजे सुबह गया एयरपोर्ट पहुंचें। वहां से हेलीकॉप्टर से नालंदा पहुंचे। वहां वे नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैंपस का उद्घाटन करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नालंदा के खंडहरों का भ्रमण कर रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से नालंदा के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही उनके स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की गई है।
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़-सुखाड़ को लेकर की हाई लेबल बैठक, कहा-राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का*


डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावति लोगों की हरसंभव मदद करने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। राज्य सरकार बाढ़-सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है। इसे ध्यान में रखकर सभी सम्बद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें। दरअसल बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में संभावित बाढ़ व सुखाड़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, मंगल पांडेय, रेणु देवी, नितिन नवीन, संतोष कुमार सुमन, नीरज कुमार सिंह, आलाधिकारियों में दीपक कुमार, ब्रजेश मेहरोत्रा, आरएस भट्टी, पीएन राय व मनीष वर्मा, डॉ. एस. सिद्धार्थ, अनुपम कुमार, गोपाल सिंह, चन्द्रशेखर सिंह मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान सभी संबंधित मंत्री व विभागीय अधिकारियों के साथ सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भूजल स्तर पर गंभीरता से नजर रखने और पेयजल का इंतजाम करने का निर्देश दिया। हर घर नल का जल योजना से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे पूरी तरह व्यवस्थित रखें। उन्होंने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। विकास आयुक्त सह जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार, कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने भी अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने आपदा प्रबंधन को लेकर किये गये कार्यों की जानकारी दी।
मौसम अलर्ट : भीषण गर्मी के बीच आज राहत की खबर, जून में पहली बारिश का आज ऑरेंज अलर्ट*

डेस्क : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आसमान से बरस रहे आग और भंयकर उमश भरी गर्मी ने पूरे जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। आलम यह है कि इस भीषण गर्मी से लोगों की जाने जा रही है। पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से बेहाल है। सुबह के 9 बजे के बाद से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं रात दस बजे तक उमश भरी गर्मी ने लोगो को बेहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आज एक राहत भरी खबर दी गई है। मौसम विभाग ने आज बार बुधवार को जून में पहली बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज हवा और गरज-तड़क के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण-पश्चिम भाग में एक या दो स्थानों पर लू का ऑरेंज और दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर गर्म दिन रहने का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। *मंगलवार के ये शहर रहा लू और भीषण गर्मी की चपेट में* मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, डेहरी, गोपालगंज, बांका, बिक्रमगंज लू चपेट में रहा। वहीं छपरा, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, जीरादेई, अरवल गर्मी की चपेट में रहा। *पटना समेत 17 शहरों का तापमान रहा 40 के पार* मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना के अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं पटना सहित प्रदेश के 17 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। लेकिन मंगलवार को 23 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 12 में बढ़ोतरी हुई।
पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

डेस्क : आ मंगलवार को पटना एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने मेल के माध्यम से पटना समेत देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक के मेल पर दोपहर 1:10 पर धमकी भरा मेल आया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मेल मिलते ही तकरीबन 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। हालांकि जाँच में पटना एअरपोर्ट पर कुछ भी नहीं मिला है। 

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एयरपोर्ट सहित तमाम एयरपोटों की सुरक्षा बढ़ा दे गई है। पटना पुलिस ,डॉग स्क्वायड टीम बम स्क्वॉड की टीम पटना एयरपोर्ट पर पहुंची और चप्पे चप्पे की ली गई तलाशी। तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या संदेहास्पद वस्तु पटना एयरपोर्ट परिसर में बरामद। नहीं हुआ है।

डीएसपी सचिवालय ने बताया कि मेल पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस सहित अन्य तमाम जाँच एजेंसियां अपने अपने स्तर से जांच में जुटी, लेकिन कुछ भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिला है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि किसने यह मेल भेजा था। साथ ही उसका मकसद क्या था।