एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर भोजन-पानी की तलाश में आबादी के बीच हाथीयो की झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीण भयभीत
सरायकेला : पूरे झारखंड राज्य में गजराज की समस्या उत्पन्न हो चुके ,आए दिन गजराज की झुंड भोजन पानी की तलास (वन्य जीव जंतु ) जंगल छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है।
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और विभिन्न जंगल में भोजन और पानी की किल्लत के कारण यह वन्य जीव पने प्यास और पेट की भूख मिटाने की खोज में ग्रामीण ओर आबादी क्षेत्र में भटक रहा हे ।सरकारी योजना फेल देखा गया।
लोरदगा क्षेत्र में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जंगली जानवरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जंगलों में निवास करने वाले हाथी अपना कॉरिडोर तोड़ कर आबादी वाले इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। इस कारण मनुष्य का जीना मुश्किल हो गया है, खुद को जिंदा रखने के जद्दोजहद में हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर रहा है।
इस दौरान हाथियों का झुंड घरों को तोड़कर रखे अनाज को खा कर अपनी भूख मिटा रहे हैं और गांव के कुएं से पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। क्योंकि जंगलों में उन्हें न तो खाना मिल रहा है और न ही पानी ।
इधर वन विभाग हाथियों के खाने-पीने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों खर्च करने का दावा कर रहा है, इसके बावजूद हाथी भूखे और प्यासे हैं।
इस झुंड में बेबी हाथी की बच्चा भी देखा गया ,जिसे हाथी की झुंड मनुष्य को देखते ही आक्रोशित हो जाते है।
Jun 20 2024, 12:24