saraikela

Jun 19 2024, 13:09

सरायकेला :बाइक चोरी मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल


सरायकेला : बुंडू थाना क्षेत्र के रेदा गाँव से तीन युवकों को बुंडू पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में अरेस्टिंग किया, जिसमें बुचाडीह बारूहातु निवासी शिवा मुंडा ने 12 मार्च को बुंडू हाई स्कूल के समीप सरहुल मेले में हुई बाइक चोरी की शिकायत बुंडू पुलिस को दी थी जिसके आलोक में बुंडू पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिग है तथा एक युवक उत्तम मुंडा बालिग है बालिग को जेल तथा नाबालिग युवकों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि युवाओं ने एक दूसरे को सात हजार रुपये में बाइक बंधक के रूप में दिया था जिसे उत्तम मुंडा राहे अपने बहनोई घर ले गया जिसे रेदा गाँव वापस लौटने के बाद रेदा बाजारटांड में चोरी की बाइक का खरीद बिक्री कर रहा था, पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों को पकड़ा लिया है ।

saraikela

Jun 18 2024, 17:39

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकूलिया वन क्षेत्र मे 25 हाथियों के झुंड से दहशत, बनी हुई है जान माल को खतरा


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकूलिया वन क्षेत्र मे 25 हाथियों के झुंड भटक रहा है जिसको देखकर.

 ग्रामीणों ओर राहगीर में दहशत है. वहीं 20-30 कि संख्या मे हाथी की झुंड बच्चे के साथ विचरण करते नजर आये.

विदित हो कि हाथियों का झुण्ड आये दिन गांव में भोजन और पानी की खोज मे पहुँच जातें हैं, पर्याप्त भोजन और पानी नहीं मिलने से गजराज का झुंड उत्पात भी मचाते हैं,साथ ही किसानो के फसल को भी बर्बाद कर देते हैं। 

यहाँ तक कि घर में रखे धान अनाज को अपना निवाला बना लेता है। गजराज का झुंड सड़कों को पार करने के दौरान जान माल की खतरा बन जाती है.

 आने-जाने वाले लोगों में डर और भय का वातावरण बना रहता है। आज कल गजराज का झुंड चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी साथ ही गज परियोजना से पलायन किया ,ईचागढ़ और चाकुलिया क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है। इस संबध में पूछे जाने पर वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन बना रखा है।

saraikela

Jun 18 2024, 17:37

सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी,प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन


सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। ज्ञात हो कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद,आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, आगामी रथ मेला को देखते हुए खरसावां प्रखंड अंतर्गत मुख्य सड़को की मरमत्ती, सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को मुआवजा राशि भुगतान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

saraikela

Jun 18 2024, 15:36

सरायकेला :आद्रा मंडल के इंद्रबिल स्टेशन यार्ड मोडिफिकेशन हेतु अगामी 20 से 23 जून तक Pri-NI और NI के कारण ट्रेनों का विनियमन

सरायकेला :आद्रा मंडल के इंद्रबिल स्टेशन के यार्ड मोडिफिकेशन हेतु अगामी 20 जून 2024 से 21 जून तक 2 दिनों का Pre-Ni और दिनांक 22.06.2024 से 23.06.2024 तक 2 दिनों के Ni के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मण्डल में नियोजित किया गया है।

परिणामस्वरूप निम्न कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-21.06.2024, 23.06.2024, 24.06.2024 और 25.06.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 12883/12884 (सन्तरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा) एक्सप्रेस दिनांक-23.06.2024, 24.06.2024 और 25.06.2024 को रद्द रहेगी।

(3) 08677/08678 (बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुडा) मेमू दिनांक-23.06.2024 को रद्द रहेगी।

(4) 08646/08645 (बांकुडा-मैयनापुर-बांकुडा) मेमू दिनांक-23.06.2024 को रद्द रहेगी।

(5) 18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-23.06.2024 और 25.06.2024 को रद्द रहेगी।

(6)18027/18028 (खडगपुर-आसनसोल-खडगपुर) एक्सप्रेस दिनांक-23.06.2024 को रद्द रहेगी।

(7) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू दिनांक-23.06.2024 को रद्द रहेगी।

(8) 12885/12886 (शालीमार-भोजुडीह-शालीमार) अरण्यक एक्सप्रेस दिनांक-24.06.2024 और 25.06.2024 को रद्द रहेगी।

(9)08684/08683 (आद्रा-गरबेता-आद्रा) मेमू दिनांक-24.06.2024 और 25.06.2024 को रद्द रहेगी।

(10) 08676 (आद्रा-बिष्णुपुर) मेमू  

दिनांक-24.06.2024 और 25.06.2024 को रद्द रहेगी।

(11) 08675 (बिष्णुपुर-आद्रा) मेमू 

दिनांक-25.06.2024 और 26.06.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 18024/18023 (गोमो-खडगपुर-गोमो) एक्सप्रेस दिनांक- 23.06.2024, 24.06.2024 और 25.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-खड़गपुर-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

(2)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-24.06.2024 पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया- हटिया-पुरुलिया के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस दिनांक- 23.06.2024, 24.06.2024 और 25.06.2024 को कोटशीला- बोकारो-भोजुडीह- आद्रा-खडगपुर के बजाय कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल- टाटा-खडगपुर के रास्ते चलेगी।

(2)03466 (दिघा-मालदा टाउन) एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.06.2024 को खड़गपुर-आद्रा-आसनसोल के बजाय टाटा-चांडिल-जयचंडी पहाड़ के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन

(1) 22605 (पुरुलिया-वेल्लूपुरम) एक्सप्रेस दिनांक- 24.06.2024 को पुरूलिया से 02 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।

(2) 22329 (हल्दिया-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-24.06.2024 को हल्दिया से 01 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन

(1) 18036 (हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-20.06.2024 को विलम्ब से चलने पर 30 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी।

(2) 15640 (कामाख्या-पूरी) एक्सप्रेस दिनांक-23.06.2024 को खण्ड में 30 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी।

saraikela

Jun 18 2024, 14:10

गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कल्पना सोरेन एक दिवसीय दौरे पर पहुंची गढ़वा,किया गया भव्य स्वागत


गढ़वा :- गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कल्पना सोरेन एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंची। शहर के कल्याणपुर स्थित बिरसा मुंडा हैलीपेड पर हेलीकाप्टर से उतरते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। 

मंत्री मिथलेश ठाकुर,डीसी शेखर जमुवार,एसपी दीपक पाण्डेय सहित जिले के जेएमएम के नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुछ देकर स्वागत किया। मंत्री मिथलेश ठाकुर के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव मे जिस तरह से लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ है वह हमे अब आगामी विधानसभा मे काम करेगा। साथ मे उन्होंने कहा मेन पड़ाव तो हमारा विधानसभा है जिसके निमित्त पार्टी अलाकमान के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। 

मामनीय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है निश्चित रूप से उसका फायदा हमे आगामी विधानसभा मे देखने को मिलेगा। अभी तीन चार महीनों मे बहुत काम करना है, कई योजना धरातल पर है, हेमंत सोरेन के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा की निश्चित तौर पर उन्हें झूठे मुकदमा मे फसा कर जेल भेजा गया है ,जो पूर्णरूपेण गलत है। 

सीता सोरेन के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा की इस बारे मे मै कुछ नही कहुगी।

saraikela

Jun 18 2024, 14:03

कटहल तोड़ने पर एक भाई ने दूसरे भाई का कर दिया हत्या, पिछले कुछ दिनों से चल रहा था जमीन विवाद

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक तरफ बकरीद का जश्न मन रहा था तो दूसरी तरफ जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद में घाटी घटना  ने कपाली में सनसनी फैला दिया.

वही बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया और आक्रोशित बस्तीवासियों ने आरोपी भाई के घर पर हमला कर दिया है। 

सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित बस्ती वासियों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराने में जुटी गई ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रहमतउल्लाह मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद अमजद 40 को उसके बड़े भाई मोहम्मद अमजद ने मंगलवार को लोहे के पाइप से पीट- पीट कर जान से मार डाला , मृतक ऑटो चलाता था । बताया जाता है कि मृतक अपने बड़े भाई के घर कटहल तोड़ने गया था। कटहल तोड़कर जैसे ही वापस लौटा कि मोहम्मद अहमद ने अमजद पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। 

जिससे मौके परी उसकी मौत हो गई। उधर घटना के बाद आक्रोशित बस्तिवासियों ने मोहम्मद अमजद के घर पर हमला कर दिया ।वहीं सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस्ती वासियों के चंगुल से आरोपी के परिवार को सुरक्षित निकाल निकाल अपने साथ थाने ले गए है ।बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच में जमीन बंटवारे को लेकर कई महीनो से विवाद चल रहा था । फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

saraikela

Jun 18 2024, 13:14

नक्सली हिंसा और हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो नहीं तो मारे जाएंगे : डीजीपी

चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को गुवा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 हार्डकोर एवं इनामी नक्सलियों के मारे जाने और 2 नक्सलियों के गिरफ्तार होने के बाद आज मंगलवार को झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह चाईबासा पहुंचे, उनके साथ एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर ,जोनल आईजी रांची अखिलेश झा, डीआईजी जैगुआर इंद्रजीत महथा , डीआईजी ऑपरेशन एस कार्तिक, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर , सीआरपीएफ के डीआईजी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में आज सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने और दो नक्सलियों के गिरफ्तार होने से उत्साहित जिला पुलिस ने आज ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर, और जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया ,पुरस्कृत किया। 

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस और जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है। विगत 2 वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी सफलता मिल रही है। 

सीआरपीएफ, पुलिस ,जगुआर, कोबरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता। नक्सली या तो हिंसा का मार्ग ,हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो अन्यथा ऐसे ही मारे जाएंगे। सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में झारखंड का चाईबासा 12 वा जिला है और झारखंड में पहला जिला है जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जल्द ही सारंडा और इस जिले को नक्सली मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पर सबों के पूरे देश चुनाव आयोग की नजर थी क्योंकि यह नक्सली अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसमें बिना किसी नुकसान के पुलिस ने सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता पाई है यह भी जिला और झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि रही। मौके पर चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर एवं जिला पुलिस के पदाधिकारी, डीएसपी अभियान आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Jun 17 2024, 15:49

लोहरदगा कैरो - कुडू सीमा पर फिर पहुँचा हाथियों का झुंड,क्षेत्र के लोगो मे दहशत व्याप्त

20 से 22 हाथियों का हैं झुंड,कई घरों को पहुँचाया नुकसान।

 सराईकेला ; कैरो थाना क्षेत्र के सीमाने पर जोजरो पतरा टोली जंगल में एक बार फिर लगभग 22 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया है बताया जा रहा है की हाथियों का झुंड कुडू थाना क्षेत्र की ओर से आया है वन कर्मियों द्वारा हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है कुरु थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी लक्ष्मण उरांव के घर का दीवार को हाथियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है .

झुंड में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 22 जंगली हाथी है हाथियों के क्षेत्र में आने से लोग काफी भयभीत है वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हाथी के समीप नहीं जाने की अपील की गई है.

 लोगों से अपील की गई है कि खुले में शौच न जाए हाथियों के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं करें हाथियों के भागने के लिए टीम लगी हुई है उन्होंने लोगों से हाथी के नजदीक नहीं जाने की अपील किया है हाथियों द्वारा जिन लोगों के घर या फसल की क्षति की गई उन्हें जांचों उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार क्षति राशि दी जाएगी जंगली हाथियों के द्वारा कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.

saraikela

Jun 17 2024, 15:23

सभी पार्टी लगी विंधानसभा कि तैयारी में,सत्ताधारी दल राज्यवासियों को दे रही है तोहफा,तो विपक्ष खड़ी कर रही एजेंडा

सरायकेला : लोकसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद ,झारखंड में सभी राजनीतिक पार्टी विधासभा चुनाव की तैयारी में लग गई है ।

 एक तरफ़ गठबंधन सरकार राज्यवासियों को योजनाओं की सौग़ात दे रही है तो दूसरी तरफ आजसू जून से लेकर अक्तूबर तक का कार्यक्रम तय कर चुकी है ।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बताया की राज्य विधानसभा के चुनाव होने है जिसको लेकर हम अपनी पूरी तैयारी का रोड मैप तैयार कर चुके है साथ ही जेएमएम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में झारखंड नामधारी पार्टी 4.5 वर्षों तक राज्य की जानता को ठगने का काम किया है।

saraikela

Jun 17 2024, 12:47

6400 करोड़ खर्चा करने के बाद भी हर घर नल जल योजना विफल,हर घर तक नहीं पहुंचा कनेक्शन


रांची ; झारखंड में जल जीवन मिशन का हाल बदहाल रहा है। 2019 में शुरू हुई केंद्र प्रायोजित योजना में 6400 करोड़ से अधिक की राशि खर्च भी कर दी गयी । पर 29 लाख घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाया.

 झारखंड के दो जिले पाकुड़ और गोड्डा का प्रदर्शन देश भर में सबसे फिसड्डी रहा है । योजना में सबसे खराब स्थिति पाकुड़ जिले की है, जहां 2.27 लाख से अधिक कनेक्शन दिया जाना था, यहां 13 फीसदी से भी कम कनेक्शन पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से दिये गये.

 गोड्डा में 3.03 लाख कनेक्शन की जगह 19 फीसदी ही फिजिकली कनेक्शन दिये गये, जामताड़ा, कोडरमा और पश्चिमी सिंहभूम जिले की स्थिति भी खराब ही है.

केंद्र से मिलता है 45 फीसदी अनुदान

हर घर नल जल योजना में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से 45 फीसदी राशि योजना के लिए दी जाती है, वहीं राज्य सरकार भी इतनी ही राशि स्टेट फंड से उपलब्ध कराती है । आंकड़े बताते हैं कि केंद्र ने हर घर नल जल योजना के तहत 3140 करोड़ रुपये झारखंड को दिये, राज्य सरकार ने पांच वर्षों में 3291 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. 

62 लाख 31 हजार घरों तक योजना के तहत स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना था । इसमें से 50 फीसदी योजनाएं भी पूरी नहीं हो पायी हैं. हर घर नल जल योजना में 10 फीसदी राशि ग्रामीण जलापूर्ति समिति और जिनके घर में पीने का पानी का कनेक्शन दिया गया है, उन्हें बतौर मेंटेनेंस के रूप में देना जरूरी है.

 दिसंबर 2024 में हर घर नल जल योजना समाप्त हो रही है. ऐसे में अगले छह महीने में 46 फीसदी घरों में पीने का पानी का कनेक्शन कैसे मिलेगा, यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती है ।

सबसे खराब स्थिति सिंगल विलेज स्कीम की है

झारखंड में सबसे दयनीय स्थिति हर घर नल जल योजना के तहत सिंगल विलेज स्कीम की है । केंद्र सरकार ने झारखंड से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि इसके लिए अब अनुदान नहीं दिया जायेगा. राज्य भर में सिंगल विलेज स्कीम के तहत लगभग एक लाख योजनाएं ली गयी हैं. इसमें से 90 फीसदी योजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई हैं.

नतीजतन पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख बृजनंदन कुमार के निर्देश पर सभी प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं का वेतन रोक दिया गया है। पेयजल और स्वच्छता विभाग के राज्य भर में 39 प्रमंडल हैं. इसमें से 30 से अधिक ग्रामीण इलाकों से जुड़े हैं.

अभियंता प्रमुख के इस कार्रवाई के बाद योजना से जुड़े कनीय अभियंता, सहायक अभियंता समेत अन्य फील्ड स्टाफ का पेमेंट भी कई जगह रोक दिया गया है. कई प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता यह कह रहे हैं कि उनके नीचे के अधिकारी और कर्मियों को लंबित योजनाओं का काम पूरा करने को कहा गया है, ताकि वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सके.