Patna

Jun 19 2024, 12:58

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन


पटना – बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदकत आश्रम पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन का उत्सव मनाया। इस मौके पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम है। 2024 का कहानी यह बया करती है हमारी ख्वाहिश है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने एक दिन वह निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कहा प्रधानमंत्री के साथ नीतीश कुमार मंच पर साथ में है। पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्ज हुआ क्यों नहीं दिला रहे हैं। नीतीश कुमार ने तो सार्वजनिक रूप से उनसे गुजारिश की थी। वही अररिया पुल के गिरने पर उन्होंने कहा चीफ इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए। केवल निलंबन से क्या होगा। नालंदा से राज

Patna

Jun 19 2024, 11:51

जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किया समर्थन, कही यह बात*

पटना – जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान कि मैं कभी यादव और मुसलमानों का काम नहीं करुंगा पर राजनीति गरम है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उनके बयान का समर्थन किया है। गिरिराज सिंह ने कहा उन्होंने अपने दिल की भावना को कहा है। उन्होंने अपनी पीड़ा कह रहा है। क्यूंकि वह घर मे है। इतने सालों से वह एलएलसी थे। चांद भी था, क्रॉस भी था, ओम भी था। वह सबके लिए करते थे। लेकिन उनका दिल टूट गया। उन्होंने कहा कि ये मैं भी देखता हू कि मुझे भी मुस्लमान वोट नहीं देते है। आखिर क्यूँ ? गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना हर तबके के लोगों के लिए है। ऐसे मे मुसलमानो ने यह तय कर लिया है कि हम नहीं वोट देंगे तो वह एक सोची समझी राजनीति है। जो सनातन को कमजोर करने का भारत मे गाजवाये हिंद लाने का एक प्रयास है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 19 2024, 10:55

रुपौली विस उपचुनाव के लिए बीमा भारती को राजद का मिला सिंबल, आज कर सकती हैं नामांकन


पटना - पूर्णिया के रुपौली में विधानसभा उपचुनाव मामले में एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक और पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा उम्मीदवार रही बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है। कल रात पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीमा भारती को सिंबल दे दिया। बीमा भारती लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण इस सीट से इस्तीफा दे दिया थी। लेकिन लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा था अब वहां उप चुनाव हो रहा है। बीमा भारती के आज नामांकन करने की संभावना है। लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीमा भारती पर विश्वास जताया है। जबकि पूर्णिया से नाम निर्वाचित सांसद पप्पू यादव वहां से कांग्रेस उम्मीदवार की वकालत कर चुके हैं। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 17:31

तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव के समापन, कृषि मंत्री ने कहा-मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देगी सरकार

पटना : रवीन्द्र भवन में आयोजित तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव की आज समापन हो गया। इस समारोह का आयोजन डॉ. आर के सिन्हा के अवसर ट्रस्ट के बैनर तले किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने की। मंच संचालन अवसर ट्रस्ट के सीईओ अनुरंजन श्रीवास्तव ने किया। 

समापन सत्र को संबोधित करते हुए देश की जानी-मानी खाद्य विशेषज्ञ डॉ. सरला बैंगलोर ने कहा कि हम प्रकृति से जितना करीब रहेंगे उतना ही निरोग रहेंगे। डॉ. सरला कर रही थीं। डॉ. सरला ने कहा कि खराब खान - पान के कारण समाज में नपुंसकता बढ़ रही है। हार्मोनल इन बैलेंस के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। छोटे मिलेट्स कुटकी, कंगनी, रागी का उपयोग कर हम हार्मोनल इन बैलेंस को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूध हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है लेकिन दिक्कत यह है कि हमें शुद्ध दूध ही सुलभ नहीं हो पा रहा है। हम गायों में स्टोरायड का इंजेक्शन लगाकर जहरीला दूध पीने के अभ्यस्त हो गये हैं। यहाँ तक की हम नवजातों को भी बाजार का जहरीला और पाउडर का दूध पिलाकर भावी पीढ़ी को बीमार बना रहे हैं। नवजातों के लिए मदर मिल्क का कोई विकल्प नहीं है। 

उन्होंने कहा कि बाजार में शुद्ध दूध उपलब्ध नहीं होने के कारण अब जरूरी हो गया है कि हम प्लांट दूध की तरफ कदम बढ़ाएं। विकल्प के रूप में बाजरा, मूंगफली, तिल और नारियल का दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकर है। नवजातों के लिए नारियल का दूध अमृत के समान है। प्लांट मिल्क से पनीर, खीर और मिठाई भी बनाई जा सकती है। डॉ. सरला ने कहा कि बच्चों को चाॅकलेट, स्ट्राबेरी मिला दूध कभी नहीं पिलाना चाहिए। उसमें केमिकल मिला होता है जो बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर सकता है। धीरे - धीरे हमें चाय - काॅफी की आदत भी छोड़नी ही होगी। तभी हम स्वस्थ रह पायेंगे। 

उन्होंने कहा कि भौतिक तड़क - भड़क के लिए हम प्रकृति से दूर होते चले गए। अपनी अच्छी जीवन शैली को छोड़कर बिना अक्ल लगाये पाश्चात्य संस्कृति की नकल करके हमने अपनी शक्ल बिगाड़ ली है। पानी के बरतन में तांबा की प्लेट रखने अथवा तांबा के बरतन में पानी पीने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। वह पानी में मिले प्लास्टिक के असर को खत्म करता है। 

इससे पहले मिलेट्स मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. खादिर वली ने कहा कि बीमारियों से बचाव में सूर्यकिरण सर्वाधिक जरूरी है। अगर आप को स्वस्थ रहना है तो सूर्य नमस्कार की आदत डालिए। सुबह - सुबह सूर्य नमस्कार करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। हजारों साल पहले हमारे पूर्वज यही करते थे। उन्होंने कहा कि नींद और आहार भी हमारे लिये उतनी ही जरूरी है। बेहतर जीवन जीने के लिए हमें अपनी जीवन शैली बदलनी होगी। विदेशियों ने हमारा खाना और पाखाना दोनों खराब कर दिया है। 

समारोह में लकी ड्रॉ द्वारा कुछ चयनित प्रतिभागियों को कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय और आर के सिन्हा द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार मिलेट्स की खेती के विकास में हरसंभव सहयोग करेगी। 

कार्यक्रम के आयोजन में कृषि विभाग, एसआईएस ग्रुप, एसीएफएल, आद्या ऑर्गेनिक, इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून और संगत - पंगत ने सहयोग दिया। आखिर में प्रख्यात भोजपुरी गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपने मिलेट्स गीत और ' जगदम्बा घर में दियरा बार अइलीं हो... , चारों दूलहा में बड़का कमाल सखिया... गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 15:21

कहने नही करने मे विश्वास करते है सीएम नीतीश, सात निश्चय योजना 2 मे सरकार 10 लाख नौकरी और रोजगार देगा : जदयू

पटना : जदयू प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रवक्ता नीरज कुमार मौजूद थे। 

उमेश कुशवाहा ने कहा कि सात निश्चय योजना 2 मे सरकार 10 लाख नौकरी और रोजगार देगा। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं। मुख्यमंत्री सभी के लिए काम कर रहे हैं। 

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करने का फैसला लिया है। 2020 से हम 7 निश्चय दो योजना पर काम कर रहे हैं। रोजगार के अवसर सृजित करने को हमने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। कोई व्यक्ति या पार्टी कुछ भी दावा करें हमने जो आंकड़े जारी किए हैं वह प्रमाणिक है। हमने जो वादा किया है उसपर हम ईमानदारी से कम कर रहे हैं।

कहा कि सीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया है। हम बिहार की युवाओं को सरकार की तरफ से आश्वस्त करते हैं। 

विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की युवाओं को भटकने की जरूरत नहीं है। लाखों युवा सरकारी रोजगार और नौकरी का लाभ उठा रहे हैं। यह सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार का योगदान है।

5.16830 लाख सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 1.99896 लाख लोगो को नियुक्ति पत्र मिलने जा रही। 2.11 लाख रिक्तियों की सूचना अयोगो को भेजी जा चुकी हैं।3 लाख रिक्तियाँ अगले वर्ष तक भेज दी जाएंगी।

550 सहायक प्राध्याक विश्व विद्यालय को नियुक्ति अनुशंसा भेजी जा रही हैं। इसका श्रेय लेने और झपटने की कोशिश किसी को नहीं करनी चाहिए और हम चुनौती देते हैं किन्हीं को अगर इन आंकड़ों पर शक है तो हम विभाग वार इसकी सूची दे सकते हैं। 

वहीं विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा सरकार तेजस्वी से पहले भी नौकरी दे रही थी और उनके बाद भी नौकरी दे रही है।  

देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर विजय चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने कहा है कि हम समाज के सभी धर्म और लोगों को साथ लेकर चलते हैं। हमारा काम सभी वर्गों के लिए होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 13:25

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, इन विषयों पर होगा विचार-विमर्श

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ और सुखाड़ को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

 

मीटिंग में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कई विभाग के अधिकारी और मुख्य सचिव शामिल होंगे.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों से बाढ़ और सुखार की स्थिति का फीडबैक लेंगे. 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले में अधिकारियों से बातचीत करेंगे और राज्य सरकार की तरफ से स्थिति के अनुसार आवश्यक निर्देश अधिकारियों को देंगे.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 12:49

बीमा भारती ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुलाकात, रुपौली विधानसभा से उपचुनाव लड़ने को लेकर कही यह बड़ी बात

पटना - पूर्व विधायक और पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा की प्रत्याशी बीमा भारती राबड़ी देवी के आवास पहुंची। जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से उपचुनाव को लेकर बातचीत की। 

राबड़ी आवास से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि रुपौली की जनता हमें नहीं छोड़ेगी। हम भी उनको नहीं छोड़ेंगे चुनाव तो किसी भी स्थिति में लड़ेंगे। 

अन्य लोगों की दावेदारी पर कहा कि इससे हमें कोई मतलब नहीं है हम वहां से चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से सारी बातें हो चुकी है। आज शाम तक मुझे सिंबल मिल जाएगा। मैं या मेरे पति राष्ट्रीय जनता दल के सिंबल पर रुपौली से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 11:49

गर्मी के प्रकोप को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, स्वास्थ्य सेवा कराई जा रही मुहैया : मंगल पांडेय

पटना : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आसमान से बरस रहे आग और भंयकर उमश भरी गर्मी ने पूरे जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। आलम यह है कि इस भीषण गर्मी से लोगों की जाने जा रही है। पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से बेहाल है। सुबह के 9 बजे के बाद से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं रात दस बजे तक उमश भरी गर्मी ने लोगो को बेहाल कर रखा है।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि पिछले दिनों से लगातार गर्मी में बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर सरकार मॉनिटरिंग कर रही है और लगातार स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने में लगी है। सरकारी अस्पतालों में भी जो भी मरीज आ रहे हैं उनको पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवा मौहया कराया जा रहा है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राज स्वास्थ्य समिति में बड़ी बैठक करेंगे और हीट वेव को लेकर राज सरकार की तरफ से क्या-क्या इंतेजामत किए जाएंगे इसकी समीक्षा करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 11:15

केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मिले जीतन राम मांझी

पटना - केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन दोनों के बीच करीबन आधे घंटे तक बातचीत हुई। वहीं मुलाकात के दौरान राजकीय और केंद्र की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है।

 

जीतन राम मांझी ने अपने विभाग के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी।

बता दें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मांझी पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे। हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजे और पटाखे भी छोड़े गये। पार्टी की महिला नेत्रियों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वहां मौजूद नेताओं ने उनका अंगवस्त्रत्त् से स्वागत किया। 

मांझी ने मंत्री पद देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले और दूसरे टर्म में जितने विकास के काम किये हैं, इस बार उससे भी अधिक काम देश में होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 17 2024, 16:52

19 जून तक हीट वेव की वजह से सरकारी-निजी स्कूलों में बंद रहेंगे शिक्षण कार्य:-पटना DM


 

 

पटनाः हीट वेव की वजह से एक बार फिर से सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस संबंध में अपना आदेश जारी कर दिया है. 

पटना जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान में पटना जिले में भीषण गर्मी और लू चलने की बात कही लगई है. जिस वजह से छात्र-छात्राओं के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. ऐसे में सरकारी एवं प्राईवेट स्कूल में कक्षा-8 तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे. यह आदेश दो दिनों के लिए यानि 18-19 जून तक के लिए प्रभावी हैं. यानि अगले दिनों तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहां शिक्षण कार्य नहीं होंगे. हालांकि जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सिर्फ शिक्षण कार्य बंद रहेंगे,शिक्षकों-शिक्षकेत्तर कर्मियों को विद्यालय आना होगा.