सरायकेला : झारखंड में अब सरकार 200 यूनिट तक बिजली देगी बिजली मुफ़्त, 25 लाख नए राशन कार्ड : चंपई सोरेन
राजनगर शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में करोड़ों की योजनाओं की सौगात
सराईकेला : झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली लोगों को मिलेगा झारखंड सरकार का यह प्रयास है कि हर गरीब का घर रोशन हो हर गरीब के घर तक विकास की किरण पहुंचे सरकार संकल्पित है। यह बातें झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने गृह जिला सरायकेला के राजनगर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में कही। वे यहां कई योजनाओं का शिलान्यास एवं संपत्ति वितरण कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे थे।
राजनगर प्रखंड अंतर्गत शहीद ग्राम मटकांबेड़ा में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि मातकम ग्राम को आदर्श काम के रूप में विकसित करना है जहां शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श ग्राम नशापन से मुक्त रहेगा ग्राम प्रधान इस बात की जिम्मेदारी लेकर यहां अच्छे विचार और संस्कार बन पाएंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के ठीक बाद सरकार सभी रुके हुए विकास योजनाओं को तेज गति से पूरा करेगी ।
झारखंड में 25 लाख नए राशन कार्ड बनाई जा रहे हैं 9 लाख अबुआ आवास का निर्माण होना है 1 महीने के अंदर होगा।
Jun 17 2024, 12:45