Patna

Jun 17 2024, 11:31

राजधानी पटना में निजी कम्पनी के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ बीती रात एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। इस हत्या से इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति दीना आयरन रोड की है। जहां बीती रात रेलवे ट्रैक के पास दीना आयरन के कर्मचारी संजीव कुमार सिन्हा की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। हत्यारा कौन है यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है।

फिलहाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी। हत्या किन कारणों से की गयी अभी तक स्पस्ट नही है।

मृतक संजीव कुमार सिन्हा लखीसराय जिला के रहनेबाले बताए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Patna

Jun 16 2024, 21:42

कबड्डी के महासंग्राम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 का हुआ भव्य समापन

दम में आगे हरदम बिहार की बेटियां सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए रोमांचक फाइनल मैच में सीवान टाइटेंस ने 27-20 से जीत दर्ज कर जीता चैम्पियनशिप ।

 सारण स्ट्राइकर्स उपविजेता और पटना पेलिकंस की टीम तीसरे स्थान पर रही- मुख्य अतिथि बिहार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने दिया विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल ।ट्रॉफी और मेडल के अलावा प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली विजेता टीमों को क्रमशः 1,51,000, 75,000,और 51,000 रुपये काy नकद पुरस्कार भी मिला 

 बिहार के खेल के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ता हुआ प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 का आज सीवान टाइटेंस के रूप में पहला चैंपियन मिलने के साथ समाप्त हो गया । 10 से 16 जून तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में आयोजित इस शानदार कबड्डी लीग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री माननीय सुरेन्द्र मेहता ने, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज की उपस्थिति में, विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । 

खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने सभी का अभिनंदन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि कोई भी खेल आपसी प्रेम और भाईचारा को बढ़ाता है और बिहार की बेटियों का खेल देख कर बहुत खुशी हुई। सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है। बहुत जल्द ही खेल को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में सभी संसाधनों से युक्त स्पोर्ट्स क्लब खोलने की दिशा में काम हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी कई योजनाएं खिलाड़ियों के हित में लागू की गईं हैं। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की सलाह दी। 

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग के सफल आयोजन पर इसके प्रबंधन ,संचालन और प्रसारण से जुड़े विभिन्न घटकों के सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही इसका सफल आयोजन हो सका है । 

आगे श्री शंकरण ने बताया कि पूरे देश में पहली बार सरकार द्वारा महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है, यह बिहार के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है। 

प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 में सीवान टाइटेंस चैंपियन , सारण स्ट्राइकर्स उप विजेता और पटना पेलिकंस की टीम तीसरे स्थान पर रही जिन्हें क्रमशः स्वर्ण , रजत और कांस्य पदक दिया गया ट्रॉफी के साथ । 91 अंकों के साथ मगध वरियर्स टीम की सुन्दर कुमारी बेस्ट रेडर का खिताब जीती और  सीतामढ़ी सेंटीनेल्स की अंजलि कुमारी 48 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर के खिताब से नवाजी गई साथ ही साथ, नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया बेस्ट ऑलराउंडर बनीं। 

पूरी प्रतियोगिता के बेस्ट रेफरी राणा रंजीतसिंह तथा बेस्ट कोच सारण टीम के नील कमल ।

 बेस्ट ऑलराउंडर 15000/- तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर ,बेस्ट रेफरी तथा बेस्ट प्रशिक्षक को मेडल के अलावा 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। 

प्राथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को क्रमशः 1,51,000/-,75,000/-और 51,000/- रुपये का नकद इनाम भी ट्रॉफी और मेडल के साथ दिया गया। 

आज खेले गए सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक फाइनल मैच में सीवान टाइटेंस ने 27-20 से जीत दर्ज कर जीता चैम्पियनशिप । 

 इससे पहले आज सुबह पटना पेलिकंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए दूसरे सेमी फाइनल में सारण स्ट्राइकर्स 21-17 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा । सारण स्ट्राइकर्स की प्रीति कुमारी 7 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और पटना पेलिकंस की अंजलि भारती 5 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई। 

गौरतलब है बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग द्वारा बिहार में पहली बार बिहार वुमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया जिसमें छह टीमें और उसके प्रायोजक :- वुमन डेवलोपमेंट कॉरपोरेशन -सीतामढ़ी सेंटीनेल्स , बिहार टूरिज़्म- पटना पेलिकन, ,एपीआर ऑटोमोबाइल्स - मगध वरियर्स, माइक्रो फाइनैन्स बैंक सीडॉट - नालंदा निंजास, निनीति हॉस्पिटल -सारण स्ट्राइकर्स, परिवर्तन - सीवान टाइटन्स ; योग्यता और क्षमता में बराबरी के साथ पारदर्शी तरीके से चुने गए । 

इस लीग की टूर्नामेंट डायरेक्टर रहीं प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक कविता सेल्वाराज के मारदर्शन में इस प्रतियोगिता में चयन के लिए आयीं 480 प्रतिभागियों में से 96 प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुन कर उन्हें 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में कविता द्वारा प्रशिक्षित किया गया और सभी छह टीमों में इन 96 खिलाड़ियों को योग्यता और क्षमता में बराबरी का ध्यान रखते हुए विभाजित किया गया।  

कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मेहता मंत्री खेल विभाग तथा कविता सेल्वाराज को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया गया।

Patna

Jun 16 2024, 18:33

पटना में तीन दिवसीय मिलेट महोत्सव का हुआ आगाज, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना मे आज से तीन दिवसीय मिलेट महोत्सव की शुरुआत हुई। यहाँ देश भर से आये कई मिलेट्स उत्पादकों द्वारा स्टाल भी लगाये गये हैं। राजधानी पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अन्न ही औषधि है। निरोग रहने के लिए श्री अन्न (मिलेट) को अपनाना होगा। आज का कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, यहाँ 3 दिनों में जो आप सीख के जायेंगे वह आपको ज़िन्दगी भर काम आएगा। कहा भी गया है कि अन्न ही औषधि है। 

उन्होंने कहा कि परम्परा समृद्ध रही है। हजारों वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज मिलेट्स खा - खाकर निरोग रहा करते थे और लंबी आयु व्यतीत किया करते थे। आज हम अपनी परम्परा को भूल गए हैं और बीमार रहने लगे हैं। बिहार में कृषि उत्पादकता की अपार संभावना है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव से हम बहुत कुछ सीखकर लाभान्वित होंगे। इसके आयोजन के लिए मैं पूर्व सांसद आर के सिन्हा को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। 

 

इससे पहले बिहार सरकार के कृषि और स्वास्थ्य मंत्री तथा महोत्सव के मुख्य अतिथि मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में मिलेट को लेकर पहली बार कोई कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके लिए पूर्व सांसद आर के सिन्हा बधाई के पात्र हैं। शुद्ध आहार से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से स्वस्थ विचार पैदा होते हैं और स्वस्थ विचार से समाज का विकास होता है। हमारे प्रधानमंत्री भी मिलेट्स की उपयोगिता बताते रहते हैं। मिलेट्स के उत्पादन से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और वह खुशहाल होंगे। हमारी सरकार मिलेट्स उत्पादक किसानों की हरसंभव मदद करेगी। शुद्ध आहार मिलेगा तो स्वस्थ बिहार बनेगा और स्वस्थ बिहार बनेगा तो समृद्ध बिहार बनेगा। 

बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद व अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. के. सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अगर आहार सही नहीं है तो दुनिया का कोई डॉक्टर आपको ठीक नहीं कर सकता। पहला सुख निरोगी काया है। इस मिलेट्स महोत्सव से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। कृषि वैज्ञानिकों को अपने शोध में मदद मिलेगी। मिलेट्स खाने का तरीका और उससे लाभ का पता चलेगा। मिलेट्स की खेती फायदे का सौदा है। कहते हैं कि 'बोओ और घर जाकर सोओ।' 

 

मिलेट्स मैन के नाम से विख्यात डॉ. खादर वली ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को बताया कि अगर आप चावल और गेहूं खाते हैं तो आप हिंसक हैं। 1 किलो चावल के लिए 8000 लीटर पानी की जरूरत होती है, जबकि 1 किलो मोटे अनाज के लिए अधिकतम केवल 800 लीटर पानी की जरूरत होती है। हम प्रकृति के विरुद्ध चल रहे हैं। खाने का व्यवसायीकरण हो चुका है। बाजार ने हमारी थाली पर कब्जा कर लिया है और मिलेट्स को हमारी थाली से दूर कर दिया है। तीन महीने तक मिलेट्स खाइए और ब्लड शुगर को दूर भगाइए। ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कोदो, कुटकी और कंगनी का सेवन करके हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। इसका उत्पादन बहुत आसान है और किसानों के लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायक है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 16 2024, 16:51

बिहार इंटरनेशनल कॉउंसिल का वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

राजधानी में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा बिहार इंटरनेशनल कॉउंसिल का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।देश और बिहार के दो सौ से अधिक चिकित्सक पहुचे।

वही चिकित्सको ने ह्रदय रोग में आइभस के द्वारा एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसे तकनीको पर चर्चा की गई यही नही बिहार में भी ये सुविधा उपलब्ध है इन तमाम बातों पर भी चर्चा हुई और बिहार के लोगों को अच्छे इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े इन सब बातों का भी ध्यान रखा जाए

इस मौके पर बिहार के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीबी भारती ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जितने भी ट्रीटमेंट के पार्ट्स हैं 

जैसे एंजियोप्लास्टिक सीपीयू है और हृदय रोग में जितने भी अभी चेंजिंग हो रही है उसे पर चर्चा की जा रही है ताकि मरीजों को नए 

 टेक्नोलॉजी से इलाज किया जा सके 

वही हृदय रोग विशेषज्ञ एक के झा बताया कि कि पहले बड़े ऑपरेशन में जैसे की वालभ बदलने में

 अस्पताल में करीबन एक महीना रहना पड़ता था लेकिन अब दो से तीन दिन में आप अपने घर वापस जा सकते हैं जिससे आपका काफी खर्च बचता है इन तमाम बातों पर चर्चा की जा रही है और लोगों तक यह भी बातें पहुंचाई जा रही है

 कि अगर निम्न वर्ग के लोगों के पास अगर आयुष्मान भारत कार्ड है तो आप हॉस्पिटल में भी आकर मुफ्त अपना इलाज में कर सकते हैं

Patna

Jun 16 2024, 15:54

राजधानी पटना में आदि शक्ति कराहा पूजा का हुआ आयोजन, कामख्या मन्दिर के राकेश बाबा पूजा में हुए शामिल

पटना - राजधानी पटना के इंदिरा नगर भोजपुर कॉलोनी थापा फील्ड में आदि शक्ति कराहा पूजा का आयोजन किया गया। कराहा पूजा सनातनियो की सबसे पुरानी पूजा पद्धति है। इस कराहा पूजा में माता की आराधना के समय खौलते हुए दूध से भक्त स्नान करते है।

पूजा में माँ कामख्या मन्दिर के राकेश बाबा भी पहुंचे और भक्तों को प्रवचन दिया। वही राकेश बाबा ने बताया कि काफी पुरानी पूजा पद्धति है जिसमे शक्ति की आराधना की जाती है।

कराहा पूजा के दौरान काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष मौजूद थे। वही श्रद्धालुओ ने जहाँ राकेश बाबा के प्रवचन को सुना और पूजा में अधोरियो के द्वारा गर्म दूध से स्नान की पूजा भी देखी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 16 2024, 14:15

वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राजद सुप्रीमो लालू ने अगड़े-पिछड़े का मामला उठाते हुए बीजेपी पर बोला हमला

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एकबार फिर अगड़े-पिछड़े का मामला उठाया है। इसे लेकर उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब (विश्व असमानता लैब) की ओर साझा की गई रिसर्च में पिछड़ों/दलितों और आदिवासियों के लिए डरावने आंकड़े सामने आए है। यह रिसर्च देश में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक गैरबराबरी को उजागर करती है।

इस रिपोर्ट के अनुसार उच्च जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का

Patna

Jun 16 2024, 14:12

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत पूरे राजद परिवार ने प्रदेशवासियों को दी बकरीद की बधाई, कहा-एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार को मनाएं

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, नवनिर्वाचित सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद के अन्य नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दिया है। 

सभी ने कहा है कि ईद उल अजहा कुर्बानी का त्यौहार है और यह पर्व समर्पण और बलिदान की बेहतरीन मिसाल है।

     

नेताओं ने कहा है कि मुल्क में समाजी अखलाक और भाईचारा की मजबूती के लिए के लिए हम सबको छोटी बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी तो उसके लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि मुख्तलिफ मजहबों के लोगों का एहतराम करना हमारी संस्कृति और पहचान है। और एक दूसरे के साथ मिलकर हम सभी ईद उल अजहा के त्यौहार को मनाएं और एक दूसरे के खुशियों में शामिल हो जिससे गंगा जमुना संस्कृति को मजबूती मिल सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 16 2024, 11:11

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे रामनाथ ठाकुर, कही यह बात

डेस्क : जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को केन्द्र में राज्य मंत्री बनाया गया है। वहीं केंद्र में मंत्री बनने के बाद आज पहली बार रामनाथ ठाकुर पटना पहुंचे। जहां जदयू नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।  

वहीं अपने विभाग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाने का काम करेंगे। अभी कृषि विभाग का अध्ययन कर रहे हैं। अध्ययन के बाद निश्चित रूप से बिहार के लिए और पूरे हिंदुस्तान के लिए और किसानों के आय के लिए बीज के लिए खाद के लिए प्रयास होगा। 

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार नहीं चलेगी बैसाखी पर सरकार है। इसपर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि समय आने दीजिए सरकार चलती है अथवा नहीं चलती है उन्हें पता चल जाएगा। मुझे भरोसा है निश्चित रूप सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 16 2024, 10:50

10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा करने की दिशा में सरकार ने बढ़ाया कदम, सभी विभागों से मांगी रिक्तियां

पटना – चुनाव के वक्त राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर नौकरी देने का वायदा किया है। जिस ओर कदम उठाना शुरु कर दिया है। आने वाले दिनों में राज्य सरकार कर सकती है लाखों की बहाली कर सकती है। 

राज्य सरकार के समान प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियां मांगी है। सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग में है। जहां 217000 से अधिक आने वाले दिनों में बहाली होने की संभावना है। वही स्वास्थ्य विभाग में 65000 से अधिक रिक्तियां हैं।

कृषि विभाग में 50000 से अधिक रिक्तियां हैं। इसी तरह पंचायती राज विभाग में 15000 से अधिक बहाली होगी। वाणिज्य विभाग राजभाषा विभाग नगर आवास विभाग. पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग पशुपालन विभाग में भी हजारों रिक्तियां आने की संभावना है।

 समान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से 31 जुलाई तक रिक्तियां मांगी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 15 2024, 17:59

कैट/ एआईजेजीएफ बिहार अध्यक्ष ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात, कहा इंडो - नेपाल व्यापार वार्ता सफल रहा

पटना : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन ( एआईजेजीएफ), बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा अपनी पत्नी के साथ आज काठमांडू मे नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय श्री पुष्प कमल दाहाल जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई, साथ मे कृषि मंत्री माननीया श्रीमती ज्वालाकुमार शाह जी भी मौजूद थी।

श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री जी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र से पूरे कैट परिवार की तरफ से स्वागत किया।

सर्व प्रथम वर्मा जी ने प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री को नेपाल मे राष्ट्रीय फल संतरा को घोषित करने पर बधाई दिया।

कैट बिहार अध्यक्ष ने बताया कि कृषि व उद्योग के व्यापार को बढ़ावा देने से नेपाल के युवाओं व युवतियों का पलायन रुकेगा और नेपाल आत्मनिर्भर बनेगा।

प्रधानमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द हम कैट/ एआईजेजीएफ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाएगे और उस वार्ता मे मुख्य सचिव व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे साथ ही हम अपने उद्योग पालिसी मे भी बदलाव करेगे और बैंकों का भी सहयोग उद्योगपतियों को देंगे।

पटना से मनीष