Jharkhand

Jun 17 2024, 08:58

झारखंड का एक आदर्श गांव,जहां का क्राइम रेट है जीरो,शत -प्रतिशत लोग हैं शिक्षित,आज तक एक भी मामला नही पहुंचा थाना*
झारखंड डेस्क आज आपको झारखंड के एक ऐसे गांव की जानकारी दे रहे हैं जहां आजादी के बाद से आज तक एक भी मामला थाने में दर्ज नही हुआ है गांव के लोग शत प्रतिशत पढ़े लिखे हैं। यह गांव है रामगढ़ जिले के चेटर गांव । जो काफी अनोखा है. इस गांव में आज तक आजादी के बाद थाना में एक भी क्रिमिनल केस या फिर किसी भी अन्य तरह का मामला दर्ज नहीं है. इस गांव के हर घर में आपको कोई ना कोई शिक्षक या फिर ग्रेजुएट या पीएचडी करने वाला मिल जाएगा. दरअसल, गांव में छोटे-छोटे मसले तो होते हैं.लेकिन उसे अखाड़ा में बैठकर बड़ा शांतिपूर्वक सुलझा लिया जाता है और अखाड़ा का जो फैसला होता है वह सब सर झुका कर मानते हैं. फैसला भी बड़ा सरल और सहज ढंग से व आपसी सहमति से होता है. गांव में अखाड़ा( पंच) में गांव के वरिष्ठ और पढ़े-लिखे 10 से 12 सदस्य होते हैं.यह सदस्य मिलकर छोटी बड़ी हर मसले का हल निकालते हैं.अखाड़ा के मुख्य सदस्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि इस गांव का शुरू से ही शिक्षा के प्रति रुझान रहा है. हर घर में आपको कोई ना कोई ग्रेजुएट मिल जाएगा. पिछले जेपीएससी में हमारे गांव की बच्ची सोनाली ने सफलता के परचम लहराया और अभी चतरा में पोस्टेड है. उन्होंने बताया कि हमारे गांव के लोग लड़ाई झगड़ा से लोग कोसो दूर रहते हैं.यहां पर आपको पढ़ने लिखने शांति का माहौल मिलेगा.यहां पर लगभग 30% घर में शिक्षक रहते हैं.यह शिक्षक सरकारी स्कूल में काम करते हैं तो कुछ प्राइवेट भी है. यहां के स्थानीय लोग अधिकतर खेती-बाड़ी पर निर्भर है. इस गांव की एक और खास बात यह है कि एक ही मोहल्ले में आदिवासी, हिंदू ,सिख व इसाई हर धर्म के लोग मिल जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद यहां पर एक भी लड़ाई झगड़ा छोड़िये तेज बात करने की आवाज तक भी नहीं आती. गांव के थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा बताते हैं इस गांव के लोग बड़े मिलनसार है. आपस में बहुत मिलजुल के रहते हैं और अगर कोई भी मसला होता है तो पंचायत में आपसी सहमति से और बहुत ही इज्जत के साथ सुलझाते हैं, इस गांव के लोगों का मैं खुद भी निजी तौर पर बहुत इज्जत करता हूं.

Jharkhand

Jun 16 2024, 14:03

झारखण्ड को मिलेगी एक और वन्दे भारत ट्रैन इसके लिए टाटानागर रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा दो नए प्लेटफार्म बनाने का काम

झारखण्ड डेस्क 

टाटानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही वंदेभारत ट्रेन चलने जा रही है। इसका काम प्रगति पर है। बोर्ड स्तर पर फैसले के बाद यह कहां से कहां तक चलेगी, इसकी जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दी। शनिवार को टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से ये बातें कहीं।

जीएम ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे को कई वंदेभारत ट्रेनें मिली हैं। उन्होंने कई विकास योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीन नये प्लेटफॉर्म और आदित्यपुर में दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा। यह इसीपी कॉन्ट्रैक्ट के अधीन है, जिसके तहत कॉन्ट्रैक्टर को ही डिजाइन और वर्क करना है। रेलवे को सिर्फ अपनी जरूरतें बतानी है।

री-डेवलपमेंट के बाद टाटानगर स्टेशन 108 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा हो जायेगा। बीच में 36 मीटर का फुटओवरब्रिज होगा और फूड प्लाजा भी बनेगा। साउथ और नार्थ एरिया में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स भी होगा।

वर्तमान में पांच प्लेटफॉर्म हैं, जिन्हें बढ़ाकर आठ किया जायेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। पर्याप्त जमीन खाली पड़ी है। यहां जो खाली भवन हैं या अतिक्रमित हैं, उसे हटाया जायेगा। अगर पुनर्वास की जरूरत होगी, तो यह राज्य सरकार का मामला है। रेलवे की ओर से पुनर्वास का कोई प्रावधान नहीं है।

जीएम ने कहा कि यह सही है कि ट्रेनें देर से चल रही हैं। अप्रैल से मई माह में कई स्पेशल ट्रेनें चली थीं। रेगुलर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। अब इसको दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

देश को अगर विकास के पथ पर ले जाना है, तो संसाधन तैयार करना होगा। इसके कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। समय पर ट्रेनें चलें, यह सुनिश्चित कराया जायेगा।

अप्रैल से जून तक का समय काम का होता है। जून से अक्तूबर तक बारिश के कारण काम नहीं हो पाता है। इसके बाद फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है। इस कारण काम में दिक्कत होती है। वैसे तय किया गया है कि 120 दिन पहले किसी भी विकास काम के कारण ट्रेनें रद्द होने की सूचना दे दी जायेगी, ताकि यात्री अपनी सहूलियत के अनुसार टिकटों की बुकिंग कर सकें।

बालेश्वर हादसे के बाद कवच को लॉन्च किया गया था। दक्षिण-पूर्व रेलवे में भी कवच सिस्टम लागू किया जा रहा है। 160 केएमपीएच वाले एरिया में अभी दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई तक कवच लगाया जा रहा है, ताकि ट्रेनों की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। दक्षिण-पूर्व रेलवे में इसको लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा होने वाला है। जल्द ही काम शुरू होगा।

Jharkhand

Jun 16 2024, 13:36

झारखण्ड को मिलेगी एक और वन्दे भारत ट्रैन इसके लिए टाटानागर रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा दो नए प्लेटफार्म बनाने का काम

झारखण्ड डेस्क 

टाटानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही वंदेभारत ट्रेन चलने जा रही है। इसका काम प्रगति पर है। बोर्ड स्तर पर फैसले के बाद यह कहां से कहां तक चलेगी, इसकी जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दी। शनिवार को टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से ये बातें कहीं।

जीएम ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे को कई वंदेभारत ट्रेनें मिली हैं। उन्होंने कई विकास योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीन नये प्लेटफॉर्म और आदित्यपुर में दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा। यह इसीपी कॉन्ट्रैक्ट के अधीन है, जिसके तहत कॉन्ट्रैक्टर को ही डिजाइन और वर्क करना है। रेलवे को सिर्फ अपनी जरूरतें बतानी है।

री-डेवलपमेंट के बाद टाटानगर स्टेशन 108 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा हो जायेगा। बीच में 36 मीटर का फुटओवरब्रिज होगा और फूड प्लाजा भी बनेगा। साउथ और नार्थ एरिया में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स भी होगा।

वर्तमान में पांच प्लेटफॉर्म हैं, जिन्हें बढ़ाकर आठ किया जायेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। पर्याप्त जमीन खाली पड़ी है। यहां जो खाली भवन हैं या अतिक्रमित हैं, उसे हटाया जायेगा। अगर पुनर्वास की जरूरत होगी, तो यह राज्य सरकार का मामला है। रेलवे की ओर से पुनर्वास का कोई प्रावधान नहीं है।

जीएम ने कहा कि यह सही है कि ट्रेनें देर से चल रही हैं। अप्रैल से मई माह में कई स्पेशल ट्रेनें चली थीं। रेगुलर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। अब इसको दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

देश को अगर विकास के पथ पर ले जाना है, तो संसाधन तैयार करना होगा। इसके कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। समय पर ट्रेनें चलें, यह सुनिश्चित कराया जायेगा।

अप्रैल से जून तक का समय काम का होता है। जून से अक्तूबर तक बारिश के कारण काम नहीं हो पाता है। इसके बाद फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है। इस कारण काम में दिक्कत होती है। वैसे तय किया गया है कि 120 दिन पहले किसी भी विकास काम के कारण ट्रेनें रद्द होने की सूचना दे दी जायेगी, ताकि यात्री अपनी सहूलियत के अनुसार टिकटों की बुकिंग कर सकें।

बालेश्वर हादसे के बाद कवच को लॉन्च किया गया था। दक्षिण-पूर्व रेलवे में भी कवच सिस्टम लागू किया जा रहा है। 160 केएमपीएच वाले एरिया में अभी दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई तक कवच लगाया जा रहा है, ताकि ट्रेनों की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। दक्षिण-पूर्व रेलवे में इसको लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा होने वाला है। जल्द ही काम शुरू होगा।

Jharkhand

Jun 16 2024, 12:31

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 लोगों को कोर्ट से झटका,पीएमएलए कोर्ट ने शनिवार से 14 दिनों के लिए हिरासत कि अवधि बढ़ाई


झारखण्ड डेस्क 

झारखंड में टेंडर घोटाले में रांची की होटवार जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 लोगों को कोर्ट से झटका मिला है। इन सभी की न्यायिक हिरासत अवधि पीएमएलए कोर्ट ने आज 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

न्यायिक हिरासत अवधि खत्म होने के बाद मंत्री श्री आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेशी हुई।

बताते चलें कि, टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झारखंड की जेएमएम सरकार में कांग्रेस कोटा के मंत्री रहे आलमगीर आलम ने मंत्री पद से बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था।

इसके साथ ही आलम ने विधायक दल के नेता का पद भी छोड़ दिया था। आलम की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से उन्हें एक झटका फिर से मिला है। आलमगीर आलम के साथ ही कोर्ट ने इस मामले में 9 लोगों की न्यायिक हिरासत को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दी है।

बता दें कि, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम पर टेंडर मामले में घोटाले का आरोप लगा। इसके बाद आलम को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया।

अब आलम को लेकर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस मामले में आलमगीर आलम के साथ ही 9 और लोगों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है।

Jharkhand

Jun 16 2024, 12:07

*रांची जमीन घोटाले से जुड़े दर्ज़नो लोगों के बैंक खाते किये गए फ्रीज.

*

झारखण्ड डेस्क 

जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में ED ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सिंडिकेट सदस्यों के दर्जनों बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

वहीं, ED ने इस मामले में रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के हेड असिस्टेंट असीत बरन दास, रांची शहर अंचल के सीओ मुंशी राम समेत दो दर्जन बैंक अधिकारियों को भी गवाह बनाया है।

ईडी के द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के दो कर्मियों संजीत कुमार व तापस घोष पर चार्जशीट दायर की गई थी। रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के द्वारा हेयर स्ट्रीट थाने में भी एक केस दर्ज कराया गया था, जिसमें रांची की जमीनों से जुड़े फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है।

प्रियरंजन सहाय व उसकी पत्नी के कुल तीन बैंक खातों में जमा 24।90 लाख रुपए व छापेमारी के दौरान मिले 6 लाख रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं। वहीं, शहर अंचल के क्लर्क मनोज कुमार यादव के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। मनोज यादव व उसकी पत्नी रेखा यादव के बैंक खातों में जमीन सिंडिकेट के सदस्यों ने अलग-अलग तारीखों में कुल 5.07 लाख रुपए डाले थे।

ईडी ने जांच में पाया है कि प्रियरंजन सहाय के इंडियन बैंक के खाते में 11 सितंबर 2019 से 11 जुलाई 2023 के बीच जमीन सिंडिकेट के लोगों के द्वारा 15.18 लाख रुपए डाले गए थे। अधिकतर डील कैश में होने की बात आरोपियों ने स्वीकार की है।

प्रियरंजन सहाय के खाते से जमीन मालिक के वंशज दिलेश्वर महतो, दिलनाथ महतो, गबेश्वर महतो को क्रमश 5 लाख, 10 लाख 87 रुपए, 10 लाख 16 रुपए, 2.50 लाख दिए गए। कुमार राजश्री के खाते से 18 फरवरी 2022 को 30 लाख, कुशवाहा इंजीकॉन के खाते से 10 लाख रुपए क्रेडिट भी हुए।

ईडी ने बताया है कि पैसों का लेन-देन 4।83 एकड़ जमीन को लेकर किया गया था, जिसका एग्रीमेंट शेखर कुशवाहा व प्रियरंजन सहाय ने किया था। वहीं विपिन सिंह के खाते में 1 फरवरी 2019 से 30 दिसंबर 2023 तक 15.84 लाख रुपए जमा किए गए थे।

जमीन के लिए सादे पन्नों का जुगाड़ करने वाले रजिस्टार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष व उसकी पत्नी के खाते में अलग-अलग तारीखों में कुल 8 लाख जमा कराए गए थे। छह अप्रैल 2022 को एक ही दिन में रांची से तापस के खाते में कुल 4.80 लाख रुपए डाले गए थे।

ईडी ने शहर अंचल के क्लर्क व चार्जशीटेड मनोज कुमार यादव के बैंक खातों की पड़ताल में पाया है कि 2 नवंबर 2023 व उसके बाद की दो तारीखों में 1.50 लाख व साल 2018-22 के बीच कुल 3.59 लाख रुपए का भुगतान जमीन सिंडिकेट के आरोपियों ने किया था।

मो. इरशाद के एक्सिस बैंक के खाते में आरोपी मो। सद्दाम हुसैन, अफसर अली ने 12.25 रुपए डाले थे। बदले में इरशाद फर्जी डीड की राइटिंग करता था। संजीत घोष को कागज उपलब्ध कराने के एवज में महज 60 हजार दिए गए थे।

सिंडिकेट सदस्य सद्दाम हुसैन के एचडीएफसी बैंक के खाते से अंतु तिर्की, प्रिय रंजन सहाय, शेखर कुशवाहा, मो इरशाद के साथ ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं। बरामद डायरियों में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से कैश लेन-देन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं।

Jharkhand

Jun 16 2024, 12:01

झारखंड में गर्मी का कहर जारी , पिछले 24 घंटों के दौरान लू से राज्य में आठ लोगों की मौत


झारखण्ड डेस्क 

रांची। झारखंड में गर्मी का कहर जारी है, पिछले 24 घंटों के दौरान लू से राज्य में आठ लोगों की मौत हो गई है। इनमें गढ़वा के विशुनपुरा में एक, हजारीबाग के चौपारण में एक, गुमला में एक, पलामू के रेहला में एक रिटायर्ड अमीन, लोहरदगा में एक, रामगढ़ में दो और घाटशिला में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अब इस कहर से झारखंड के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। क्योंकि, मौसम विभाग की मानें, तो 17 जून से राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा की हो सकती है। हालांकि, इस दिन उत्तर पश्चिमी भाग यानी कि पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हीट वेव के भी आसार हैं।

वहीं, अगर हम रविवार के मौसम की बात करें, तो पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायरेला-खरसांवा में कहीं हीट वेव चलने की संभावना जतायी है। हालांकि इस दौरान रांची के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है।

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो 18 जून को राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है। लेकिन इस दिन गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में की बारिश की संभावना कम है। जबकि 19 जून को भी अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है।

झारखंड में अभी मॉनसून का आगमन नहीं हुआ है, मौसम विभाग की मानें तो 17 जून से झारखंड में मॉनसून प्रारंभ होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 या 19 जून के बाद ही मॉनसून राज्य में पूरी तरह से प्रभावी होगा।

Jharkhand

Jun 16 2024, 11:55

नीट परीक्षा मामला : जूनियर इंजीनियर ने उगले कई राज


नीट यूजी परीक्षा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कथित पेपर लीक मामले की जांच बिहार में भी आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) कर रही है। परीक्षा परिणाम को लेकर छिड़े विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में बिहार सरकार से भी जवाब मांगा है।

इधर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। कथित पेपर लीक मामले में इनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं नीट परीक्षा प्रश्न पत्र मामले में गिरफ्तार बिहार सरकार के अधीन कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर ने बड़ा खुलासा किया है। 

उसने अपनी भूमिका कबूल कर ली है। उसने इओयू को गिरफ्तार साल्वर गिरोह के सदस्य अमित और नीतीश की भी भूमिका को बताया है। पूछताछ में जेई ने इओयू को बताया कि इन दो युवकों ने चार जून को नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र हासिल किया और पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक मकान में परीक्षार्थियों को जमा किया गया। इन्हें प्रश्न पत्र रटवाया गया था। परीक्षार्थी यहीं से सीधे अपने एग्जाम सेंटर पर गए थे।

Jharkhand

Jun 15 2024, 15:15

जमशेदपुर के गोविंदपुर हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर 2 बच्चे समेत 3 लोगों की हुई मौत


झारखण्ड डेस्क 

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रेन से कटकर 2 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

 घटना जमशेदपुर में हुआ है। एक बच्ची, एक बच्चा और एक अधेड़ का शव गोविंदपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला।

बताया जा रहा है कि घटना अहले सुबह करीब 4 बजे की है। एक ट्रेन के पार होने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर 3 शव पड़े देखे। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला आत्महत्या का है। घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों में दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की और एक लड़का है। एक अधेड़ पुरुष भी उनके साथ रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिला है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पहले आसपास के लोगों की मदद से मृतकों की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

ये तीनों शव पोल संख्या 242/14 के पास सुबह-सुबह देखे गए। रेलवे और जमशेदपुर पुलिस मिलकर इस मामले की जांच में जुट गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया।

Jharkhand

Jun 15 2024, 15:13

चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार,कई हथियार बरामद


झारखण्ड डेस्क 

चतरा। झारखंड की चतरा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। टीएसपीसी के तीन उग्रवादारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें पलामू जिला मनातु थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी एरिया कमांडर मनोज गंझु उर्फ सुरेंद्र उर्फ इरफान, लावालौंग थाना क्षेत्र के हुटरू गांव के सब जोनल कमांडर महेंद्र गंझु उर्फ पाल्टा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोड़कली के छोटू भुइयां उर्फ पंडित उर्फ बाबा शामिल हैं।

उग्रवादियों के पास से एक इंसॉस लोडेड राइफल, तीन मैगजीन, 161 राउंड जिंदा कारतूस, एक लोडेड एसएलआर, दो मैगजीन, 164 राउंड जिंदा गोली, एक एके-47 का मैगजीन व 30 राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया। यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

एसपी विकास बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कमांडर महेंद्र गंझु, कुणाल गंझु, इरफान गंझु अपने दस्ते के साथ चतरा-पलामू सीमावर्ती क्षेत्र कुंदा के सिकिदाग कोजरम के जंगली क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकिदाग के पश्चिम मेरूहनियाटांड़ नारीदरी नदी के पास जैसे पहुंची, पुलिस को देख कर हथियार बंद उग्रवादी भागने लगे। इस दौरान तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य उग्रवादी जंगल झाड़ का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। इस संबंध में कुंदा थाना में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार तीनों उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा हैं। महेंद्र के खिलाफ बड़कागांव, करकठ्टा, हजारीबाग के मुफस्सील, कटकमसांडी, मनोज के खिलाफ कुंदा, सदर थाना, छोटू भुईयां के खिलाफ सदर थाना में कई अलग-अलग मामला दर्ज हैं।

छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीओ अजय कुमार केशरी के अलावा प्रतापपुर थाना के एसआई अवधेश सिंह, कुंदा थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, एसआई रूपेश कुमार व कई सैट जवान शामिल थे।

Jharkhand

Jun 15 2024, 13:17

तो क्या कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की डिप्टी CM?सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस विधायक इरफान ने उठायी यह मांग,प्रदेश में सियासी हलचल तेज..?

झारखंड डेस्क

जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने यह मांग उठाई है कि कल्पना सोरेन को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए और उसे डिप्टी सीएम बनाया जाय।इससे जनता में अच्छा मेसेज जाएगा।हालाकिं झमुमो मोर्चा ने कोई जवाब नही दिया लेकिन इस बयान के बाद झारखंड के सियासी हलकों में यह चर्चा बढ़ गयी है कि क्या कल्पना सोरेन डिप्टी सीएम बनेगी ..? 

यह तो तय है कि झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। यह भी कहा जाता है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।वैसे चर्चा यह भी चल रही थी कि कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री का भार संभाल सकती है।लेकिन अगला विधानसभा चुनाव नवम्बर या दिसम्बर में है इसलिए चम्पई सोरेन को हटा कर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का जोखिम झमुमो कतई नही लेना चाहेगा।क्योंकि इससे पार्टी के अंदर मतभेद बढ़ेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका सीधा असर पड़ेगा। इस लिए डिप्टी सीएम पद कल्पना के ले सबसे बेहतर विकल्प होगा।

और अच्छी बात यह है कि उपमुख्यमंत्री बनाने की यह मांग कांग्रेस की ओर से उठ रही है। कांग्रेस सरकार में सहयोगी पार्टी है। 

जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने यह मांग उठाई है। इरफान ने नलिन सोरेन को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। इरफान अंसारी ने भी कहा लोक सभा चुनाव में कल्पना सोरेन ने भी अहम भूमिका निभाई और गठबंधन को शानदार जीत दिलाई है। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर अलग मुकाम हासिल किया है। उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का बेहतर संदेश भी जाएगा। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन को लाभ होगा।

कांग्रेस की मांग पर JMM चुप


उन्होंने यह भी कहा कि कल्पना सोरेन आसानी से इस पद को हासिल कर सकती हैं। वे गांडेय से विधानसभा के लिए निर्वाचित हो चुकी हैं। हालांकि, इस मांग पर सत्तारूढ़ झामुमो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दो दिन पूर्व कांग्रेस के वरीय नेताओं ने कल्पना सोरेन से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा भी की है। गठबंधन लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित है। विधानसभा चुनाव में भी तालमेल कर सभी दल चुनाव लड़ेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, कौन लेगा आलमगीर की जगह?


उल्लेखनीय है कि आलमगीर आलम द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है। कांग्रेस में इसे लेकर लॉबिंग जोरों पर है। अभी तक आलाकमान ने किसी का नाम तय कर नहीं भेजा है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से कहा जा रहा है कि आलमगीर आलम के इस्तीफे से खाली हुई सीट को भरने के लिए कांग्रेस नाम भेजे। इसके बाद उसपर विचार किया जाएगा। कल्पना सोरेन को लेकर अभी मोर्चा हड़बड़ी में नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल पार्टी में कल्पना सोरेन को महत्वपूर्ण पद सौंपने की तैयारी चल रही है। उन्हें केंद्रीय उपाध्यक्ष या महासचिव बनाया जा सकता है। जल्द ही इसपर निर्णय हो सकता है।