राजधानी पटना में आदि शक्ति कराहा पूजा का हुआ आयोजन, कामख्या मन्दिर के राकेश बाबा पूजा में हुए शामिल
पटना - राजधानी पटना के इंदिरा नगर भोजपुर कॉलोनी थापा फील्ड में आदि शक्ति कराहा पूजा का आयोजन किया गया। कराहा पूजा सनातनियो की सबसे पुरानी पूजा पद्धति है। इस कराहा पूजा में माता की आराधना के समय खौलते हुए दूध से भक्त स्नान करते है।
पूजा में माँ कामख्या मन्दिर के राकेश बाबा भी पहुंचे और भक्तों को प्रवचन दिया। वही राकेश बाबा ने बताया कि काफी पुरानी पूजा पद्धति है जिसमे शक्ति की आराधना की जाती है।
कराहा पूजा के दौरान काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष मौजूद थे। वही श्रद्धालुओ ने जहाँ राकेश बाबा के प्रवचन को सुना और पूजा में अधोरियो के द्वारा गर्म दूध से स्नान की पूजा भी देखी।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 16 2024, 16:51