India

Jun 15 2024, 11:34

जी7 समिट में ट्रूडो से मिले पीएम मोदी, जानें भारत-कनाडा तनाव के बीच कैसी रही मुलाकात

#narendra_modi_meet_with_justin_trudeau

जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कई देशों के बड़े नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा, जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की। इन सबके बीच इटली में कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से हुई उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही।

दरअसल, आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत में पिछले साल से तनावपूर्ण संबंध देखे गए हैं। इस तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो पहली बार मिले। इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर यह मुलाकात हुई। मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।' 

बता दें कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गुरुद्वारे के सामने हत्या हो गई थी। जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में संसद में खड़े होकर हत्या का आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था। भारत ने ट्रूडों के आरोपों को बेतुका करार देते हुए खारिज कर दिया। हत्या की जांच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की ओर से की जा रही है। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा कनाडा की ओर से अपनी जमीन पर खालिस्तान समर्थकों को छूट देना है।

जी7 शिखर सम्मेलन में भारत को 'आउटरीच देश' के रूप में आमंत्रित किया गया है। बता दें, जी7 में सात सदस्य देश अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ की भागीदारी है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई वैश्विक नेताओं का जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए स्वागत किया।

India

Jun 15 2024, 10:40

भारत शांतिपूर्ण समाधान के लिए वो सब करेगा जो उसके हाथ में”, जी7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिया संदेश*
#g7_summit_in_italy

दुनिया के 7 ताकतवर देशों (जी7) का सम्मेलन इटली में आयोजित हुआ। इस समिट में दुनिया के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन केंद्र में रूस-यूक्रेन युद्ध और गाजा युद्ध रहा।रूस और यूक्रेन का युद्ध जबसे शुरू हुआ था तभी से दुनियाभर के बड़े देश अपना-अपना स्टैंड ले रहे थे। भारत पर भी निगाहें बनी हुई थीं। भारत ने पहले ही बता दिया था कि युद्ध किसी भी तरह से सही नहीं है। भारत ने ये बाद रूस और यूक्रेन दोनों को बताई थी। अब जबकि इटली में जी सेवन समिट हो रहा है कि तो पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति से हुई। यहां भी पीएम मोदी ने बताया कि शांति के लिए वे दो सूत्र क्या हैं जो जरूरी हैं। *भारत बातचीत और कूटनीतिक रास्ते के जरिए मामले के शांतिपूर्ण निपटारे का पक्षधर-पीएम मोदी* पीएम मोदी ने कहा कि भारत बातचीत और कूटनीतिक रास्ते के जरिए मामले के शांतिपूर्ण निपटारे का पक्षधर है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शांतिपूर्ण समाधान के लिए वो सब करेगा जो उसके हाथ में होगा। दोनों नेताओं में ये भी सहमति बनी कि दोनों आने वाले वक्त में बातचीत जारी रखेंगे। जेलेंस्की रूस के साथ शांति वार्ता में भारत को अहम सहयोगी के तौर पर देखते हैं। इसलिए जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन में भारत को खास तौर पर आमंत्रित किया है। *अपुलिया खाद्य प्रणाली पहल को दी गई मंजूरी* रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया में पैदा हुए अनाज संकट को ध्यान में रखकर शुक्रवार को जी-7 देशों ने वैश्विक कुपोषण के खिलाफ खाद्य सुरक्षा पहल शुरू की है। इस पहल को जी-7 अपुलिया खाद्य प्रणाली पहल (एएफएसआई) नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करना है। यह पहल निम्न आय वाले देशों पर ध्यान केंद्रित करेगी और अफ्रीका में खाद्य सुरक्षा परियोजनाओं का समर्थन करेगी, ताकि अफ्रीका से लोगों के विस्थापन और प्रवास में कमी आए। G-7 शिखर सम्मेलन पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की. जी-7 शिखर सम्मेलन में सात देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. हालांकि इटली के निमंत्रण पर अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत, जॉर्डन, केन्या, मॉरिटानिया, ट्यूनीशिया, तुर्किये और संयुक्त अरब अमीरात मेहमान के तौर शामिल हुए थे

India

Jun 14 2024, 19:50

जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले के बीच एक्शन में अमित शाह, गृह मंत्रालय के अधिकारियों संग की सुरक्षा की समीक्षा

#amit_shah_reviewed_security_situation_in_jammu_and_kashmir

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमलों तेजी देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों में चार मुठभेड़ों के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालातों की समीक्षा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुए कई आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई हैं। बता दें कि आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर हमले किए हैं। जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की मौत हुई। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। इन हमलों के बाद जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालातों की समीक्षा की है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस ग्रेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।गृह मंत्री ने सभी अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल किए और फीडबैक लिया।अमित शाह ने इस दौरान घाटी के हालात की अपडेट भी ली और आतंकवाद से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की।

केंद्रीय गृहमंत्री ने अब 16 जून को जम्मू-कश्मीर की सिक्योरिटी रिव्यू करने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस हाई लेवल की बैठक में भी घाटी की सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, पारामिलिट्री फोर्सेस के डीजी सरीखे उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे।

India

Jun 14 2024, 19:34

नीट यूजी विवादःविरोध कर रहे छात्रों से मिलेशिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, निष्पक्षता से समाधान का दिया आश्वासन

#neet_result_2024_controversy_education_minister_dharmendra_pradhan_meets_students

नीट यूजी परीक्षा 2024 विवादों में है।नीट एग्जाम दे चुके उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद भी परेशान हैं।परीक्षा में अनियमितता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। देशभर के भावी डॉक्टर भीषण गर्मी में सड़कों पर न्याय की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने आज नाराज छात्रों से मुलाकात की और कहा है उनके करियर का पूरा ख्याल रखा जाएगा।सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समानता के साथ समाधान किया जाएगा।

बता दें कि नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट समेत सात हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हुई हैं।इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ छात्रों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की।धर्मेंद्र प्रधान ने आज यूपी के कन्नौज और दिल्ली से आए दो हर्ष और विकास नाम के छात्रों से मुलाकात की थी। इन छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उनसे मिले थे। मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को गौर से सुना और ये आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, आज जो छात्र हमसे मिलना चाहते थे, मैंने उन्हें बुलाया, उनके अभिभावक भी आए, मैं उनसे मिला।मैंने उनका पक्ष सुना और मैंने उन्हें बेहतर महसूस कराया। केंद्र सरकार नीट परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समानता के साथ समाधान किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और किसी भी बच्चे के करियर को खतरे में नहीं डाला जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए पहले कोर्ट की कार्यवाही को देखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंक्वारी ऑर्डर भी किया गया है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है और दोबारा एग्जाम में बैठने का मौका मांगा है। शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि छात्र निश्चिंत रहें, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी।

उन्होंने आगे कहा कि 24 लाख छात्र आवेदक थे, और 23 लाख 30 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है, यह स्वाभाविक है।उनके मन में जो भी शंकाएं आती हैं, कुछ मुद्दे मन में आए कि केंद्र में कुछ अनियमितताएं देखी गईं।ग्रेस मार्क्स के लिए समय की कमी के कारण, ग्रेस मार्क्स देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्मूले में कुछ आपत्तियां उठाई गईं।उसे भी ठीक कर दिया गया।

इससे पहले गुरूवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा था कि नीट पेपर लीक का कोई सबूत सामने नहीं आया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि छात्रों के भविष्य पर राजनीति करना उनकी पुरानी आदत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं। विपक्ष छात्रों को गुमराह करना बंद करे।

India

Jun 14 2024, 18:23

जी-7 सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, मैक्रों-सुनक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात

#pmmodig7_summit

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली में हैं। यहां वह जी7 समिट में शिरकत करने आए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ कई द्विपक्षीय बैठकें की हैं। उन्‍होंने फ्रांस के राष्‍ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति आदि से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। इसके अलावा प्रधानमंत्री अपने एक दिन के दौरे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे। इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात

जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं से मुलाकात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने रक्षा, एआई (कृत्रिम मेधा), महत्वपूर्ण तकनीक और अंतरिक्ष जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को शुभकामनाएं दीं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अपुलिया में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

जेलेंस्‍की के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्‍मेलन से इतर युद्धग्रस्‍त यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लोदोमिर जेलेंस्‍की से मुलाकात की है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और दोनों देशों के बीच सशस्‍त्र संघर्ष जारी है। यूक्रेन इस खूनी संघर्ष को खत्‍म कराने के लिए विश्‍व समुदाय से लगातार अपील कर रहा है।

जी7 शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच सत्र' को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हवाई अड्डे से एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पहुंचे। उनका शुक्रवार का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। हमारी एक के बाद एक कई वैश्विक नेताओं से साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं। वह जी7 शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच सत्र' को भी संबोधित करेंगे।

India

Jun 14 2024, 15:32

उद्धव ठाकरे को ना मराठी मानुष का वोट मिला, ना उत्तर भारतीयों का वोट मिला', बोले भाजपा नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस

भाजपा नेता एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, मुंबई में NDA को MVA से 2 लाख अधिक वोट मिले, मगर उनकी चार और हमारी दो सीटें आईं. आगे फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे को ना मराठी मानुष का वोट मिला, ना उत्तर भारतीयों का वोट मिला. उन्हें केवल उन लोगों का वोट मिला है, जिनके लिए उद्धव ठाकरे ने हिंदू भाई एवं बहनों कहना छोड़ दिया है. जिनके लिए उद्धव ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे के बजाए जनाब बालासाहब कहने लगे हैं.

हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में शिवसेना (UBT) ने मुंबई की 6 में से 3 सीटें जीतीं हैं. जबकि बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना एवं कांग्रेस एक-एक सीट पर चुनाव जीती है. पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 13 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. भाजपा एवं उद्धव गुट ने 9-9 सीटों पर जीत हासिल की है. शरद पवार गुट ने 9 सीटें जीती हैं. शिंदे गुट ने 7 एवं अजित पवार गुट ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. भाजपा ने प्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था. शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें हैं. फडणवीस ने आगे दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए बीते 6 महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों का आरम्भ 'मेरे हिंदू भाइयों और बहनों' कहना बंद कर दिया था. 

उन्होंने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते विपक्ष ने एक झूठी कहानी फैलाई तथा कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है तथा आरक्षण समाप्त करना चाहती है, इससे हमें भारी नुकसान हुआ. फडणवीस का कहना था कि मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावों का ऐलान हो चुका है. हमें इसे फिर से जीतना है. हमने इसे कुछ वर्ष पहले अपने पूर्व राजनीतिक सहयोगी (शिवसेना) को दे दिया था. अब इसे वापस जीतने का वक़्त आ गया है. हमारी उम्मीदवार किरण शेलार जीतेंगी और यह साबित करेंगी कि भाजपा के खिलाफ फर्जी कहानी अब से काम नहीं चलेगा. उन्होंने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मुखिया हैं, जिन्होंने पूरे देश में संविधान लागू किया. पहले अनुच्छेद 370 की वजह से संविधान जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होता था. उसके (अनुच्छेद 370) हटने के बाद अब वहां भी संविधान लागू है. 

फडणवीस ने कहा, भाजपा को मुंबई में 26 लाख वोट मिले. जबकि MVA प्रत्याशियों को 24 लाख वोट मिले, किन्तु वोटों के अंकगणित ने उनकी सहायता की तथा हम (सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना) सिर्फ दो सीटें जीत सके. उपमुख्यमंत्री ने कहा, यह भी एक अच्छा संकेत है कि आदित्य ठाकरे की वर्ली विधानसभा सीट उनके उम्मीदवार (दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट) को केवल 6 हजार वोटों की बढ़त दे सकी है. इसका स्पष्ट मतलब है कि उद्धव गुट का करिश्मा खत्म हो गया है तथा नागरिक चुनावों में भाजपा बढ़त बनाएगी. मुंबई में भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, जब मोदी, अमित शाह ने PFI पर प्रतिबंध लगाया था. तब भी यूथ टॉक ने इसका स्वागत नहीं किया था. किन्तु वोट बैंक तुष्टिकरण के लिए आज मुस्लिम समाज के लोग गले लग रहे हैं तथा नंगी तलवारें अपना रहे हैं अस्तित्व में ले रहे हैं.

India

Jun 14 2024, 15:26

भोपाल में गुस्साए हाथी ने पटक कर और घसीटते हुए ले ली अपने ही मालिक की जान, पुलिस ने कस्टडी में लेकर थाने में बांधा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गुस्साए हाथी ने महावत को कुचलकर मार डाला। दूसरे महावत साथियों की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस हाथी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया, भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास की यह घटना है। बुधवार रात सतना जिला निवासी नरेंद्र कपड़िया (55) को पालतू हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया तथा फिर घसीटने के पश्चात् पैर से कुचलकर मार डाला। 

दरअसल, नरेंद्र समेत 5 महावतों का समूह पालतू मादा हाथी जानकी को देशभर में घुमाकर दान दक्षिणा जुटाते थे। महावतों सहित हाथी का भी खर्च उसी पैसे से चलता था। पिछले दिन पांचों महावत भोपाल से पड़ोसी जिले विदिशा की तरफ रवाना हुए थे। मगर देर रात एक खेत में हाथी को पेड़ के नीचे बांधकर सो गए। इसी बीच, देर रात हाथी अचानक रात को चिंघाड़ने लगा तथा जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक गुस्साए जानवर ने सोए हुए महावत नरेंद्र को अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया तथा इसके बाद घसीटते हुए पैर से कुचलकर मार डाला। मौके पर ही महावत की मौत हो गई। मृतक के साथी भूपेंद्र ने बताया, "हाथी ने नरेंद्र को उठाया एवं उसे कई बार जमीन पर पटका और इसके बाद उसे रौंद दिया। हमने उसे बचाने का प्रयास किया, किन्तु हम सफल नहीं हुए। फिर हमने पुलिस को फोन किया। 

वहीं, मृतक के भतीजे दीपक कपाड़िया ने दावा किया कि हाथी ने दो वर्ष पहले एक शख्स को मार डाला था तथा बीते वर्ष एक व्यक्ति पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि हाथी को वन विभाग को सौंप दिया जाना चाहिए। टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया, हाथी को चोला मंदिर पुलिस स्टेशन परिसर में एक वृक्ष से बांध दिया गया है। हम वन विभाग से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वे हाथी को ले जा सकें। हालांकि, यह अब सामान्य बर्ताव कर रहा है। मृतक का महावत दोस्त भूपेंद्र जानवर पर नजर रख रहा है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि महावत का शव सतना में उसके घरवालों के पास भेज दिया गया है। महावत के दोस्तों ने दावा किया कि हाथी तापमान बढ़ने के कारण आक्रामक हो जाता है तथा उसने पहले भी एक शख्स को मार डाला था। इस दावे को लेकर पुलिस अफसर अब वन विभाग के अफसरों से संपर्क में हैं।

India

Jun 14 2024, 15:24

मध्यप्रदेश में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा: दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना के अनुसार, मृतकों में महिलाएं और लड़कियां शामिल है। 

हादसा दूसरडा थाना क्षेत्र के गांव जोरा मैथाना पाली के पास हुआ। सभी ग्रामीण रातनगढ़ मंदिर में जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे, इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। 

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हादसे के बारे में जाना।

India

Jun 14 2024, 15:23

देश भर में चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने फिर कइयों को लिया रडार पर, CBI की तफ्तीश में फिर सामने आए मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के कई करीबी


देश भर में चर्चित बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर शहर के कई लोगों को रडार पर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश ठाकुर और उसके एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति से जुड़े करीबियों पर सीबीआई की कड़ी नजर है। एनजीओ से जुड़े रहे कई लोगों से मामले में सीबीआई पूछताछ कर सकती है। यह मामला बालिका गृह से हजारीबाग की किशोरी को रहस्यमय ढंग से गायब कर देने का है। बच्ची मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग थी। ऐसे में साजिश के तहत मानव अंग तस्करों के द्वारा बच्ची को गायब करने की आशंका है। इसमें ब्रजेश की एनजीओ और उसके कर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका है। सीतामढ़ी सीडब्ल्यूसी के फर्जी रिलीज ऑर्डर पर बालिका गृह से 10 नवंबर 2015 को हजारीबाग की बच्ची को गायब किया गया था। जिस दिन फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी हुआ था, उसी दिन बच्ची को लेने उसके फर्जी माता-पिता बालिका गृह मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। फर्जी वोटर आई कार्ड बालिका गृह में दिया गया। माता-पिता की पहचान करने वाला हजारीबाग का नथुनी मुखिया भी फर्जी था। सीबीआई को यह तथ्य बालिका गृह कांड की जांच के दौरान मिली थी। इसको लेकर बाद में 29 जुलाई 2023 को पटना सीबीआई थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जांच में पाया गया है कि जिस फर्जी रिलीज ऑर्डर पर बच्ची को बालिका गृह से उसके फर्जी पिता को दिया गया था, उस पर सीतामढ़ी सीडब्ल्यूसी की तत्कालीन अध्यक्ष मानसी समदर और सदस्य रेणु कुमारी सिंह का फर्जी हस्ताक्षर किया गया था। रिलीज ऑर्डर असली था या नकली इस संबंध में किसी तरह की जांच बालिका गृह का संचालन कर रही एनजीओ के कर्मचारियों ने नहीं की थी। उसी दिन बच्ची को उनके फर्जी अभिभावकों को सौंप दिया गया था। नौ साल पहले गायब हुई दिव्यांग बच्ची का सीबीआई का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दो किशोरियों का सुराग नहीं बालिका गृह कांड की जांच के दौरान में पता चला था कि गृह से 24 नवंबर 2013 को चार किशोरियां फरार हो गई थीं। लेकिन, ये बच्चियां कहां और कैसे गायब हुईं इसकी जांच नहीं हुई थी। बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद पुलिस ने 2018 में इसकी जांच की। पुलिस ने चार में दो का सुराग ढूंढ़ा, लेकिन फुलपरास और नई दिल्ली के पहाड़गंज की दो किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। 18 दोषियों को हुई है सजा बालिका गृह की जांच के दौरान किशोरियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष यह बयान दिया था कि वहां किशोरी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था। इसके बाद बालिका गृह को खोदवा कर देखा गया और सिकंदरपुर श्मशान घाट के साथ बूढ़ी गंडक नदी में भी शव की तलाश मेंजांच की गई। लेकिन, सीबीआई को कहीं कोई सुराग नहीं मिला था। बता दें कि बालिका गृह कांड में 18 दोषियों को दिल्ली विशेष कोर्ट से सजा सुनाई गई है। ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य आरोपित तिहाड़ जेल में मौत होने तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

India

Jun 14 2024, 15:05

अफगानिस्तान ने T20 World Cup में कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर, एक साथ तीन टीमों को किया विश्व कप से बाहर, सुपर-8 में बनाई जगह

विश्व कप का रोमांच 2 जून से ही शुरू हो चूका है अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन पूरे विश्व कप अफगानिस्तान ने जो कारनामा किया है इसने सभी चौंका दिया है। दरअसल, अफगानिस्तान ने 29वे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को हराकर एक साथ तीन टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया है। बता दें कि, पापुआ न्यू गिनी को हराकर अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान 5वीं टीम बन गई है। अफगानिस्तान अब ग्रुप सी में पहले नंबर पर पहुंच गई है। मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने महज 95 रन ही बनाए। जिसके बाद अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफगानिस्तान के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के साथ ही ग्रुप सी की तीन टीम न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा विश्व कप से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और एक भी मैच टीम जीत नहीं पाई है।