बिहार मे बढते अपराध पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डबल इंजन के सरकार पर बोला हमला
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री से बिहार में हुई 14 बड़ी अपराधी घटनाओं पर ट्वीट करते हुए कहा है कि इसका जवाब मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के पास है या नहीं है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नवादा में सरेआम महिला को चाकू मारा गया और पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला किया गया। वहीं भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिलाओं की पिटाई कर हत्या कर दी और सुपौल में दो बच्चों का निर्मल हत्या किया गया।
मुंगेर के डगरी नदी में महिला का शव मिला है। छपरा में कोर्ट जा रहे हैं दो वकीलों की अपराधियों ने गोली मार के हत्या कर दी। वही भोजपुरी में प्लंबर कर्मी की हत्या की गई है।
तेजस्वी यादव अपने ट्वीट में कहा है कि गोपालगंज में हार्डवेयर कारोबारी की गोली मार के हत्या कर दी गई और बगहा में पंचायती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग किया गया।
आरा में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर युवक को गोली मारी और पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर एक को गोली मार दी।
मुख्यमंत्री से लेकर इन तमाम घटनाओं पर दोनों उपमुख्यमंत्री और उनका पूरा अमला इस अपराधी घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। यह डबल इंजन सरकार के चंद घंटा की अपराधिक नजारे हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 13 2024, 20:04