Chhattisgarh

Jun 13 2024, 19:27

नवनिर्वाचित सांसदों से मिले भाजपा के संगठन महामंत्री जामवाल, क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ दिए यह निर्देश…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसदों की भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल बैठक ले रहे हैं. प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही बैठक में लोकसभा चुनाव का फीडबैक लेते हुए अधिक से अधिक अपने क्षेत्र की जनता के संपर्क में रहने के निर्देश गए.

संगठन महामंत्री पवन साय की मौजूदगी में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने सांसद संतोष पांडेय से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान चुनाव के दौरान किए गए कमिटमेंट को पूरा करने और अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में उठाने की समझाइश दी. संतोष पांडेय के अलावा महासमुंद की नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी, जांजगीर-चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े, कांकेर के सांसद भोजराज नाग, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया से भी चर्चा हुई.

बैठक की जानकारी देते हुए जांजगीर-चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े ने बताया कि चुनाव के बाद भेंट-मुलाकात हुई. चुनाव को लेकर समीक्षा की गई. एक औपचारिक मुलाकात थी. भीतरघात को लेकर भी सवाल किए, जिस पर उन्हें जानकारी दी गई है. दिल्ली से लौटने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश मिले हैं, और आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई है.

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 19:26

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने लगाया आरोप कहा सतनामी समाज के खिलाफ हमेशा रही बीजेपी भाजपा की सरकार औरंग जेब से भी

बलोदाबाजार-   पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान कहा – सतनामी समाज के खिलाफ हमेशा रही बीजेपी बीजेपी की सरकार औरंग जेब से भी आगे निकल गई सतनामी समाज को प्रताड़ित करने में.

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बलौदाबाजार के दौरे को लेकर कहा की अभी हमारे अध्यक्ष के निर्देश पर जाँच कमिटी गठित की गई है..सब लोगो से चर्चा करेंगे , की बीजेपी की सरकार में ऐसी घटना क्यों हुई. सतनामी समाज के खिलाफ बीजेपी हमेशा से रही है. कानूनी व्यस्था खराब स्तिथि में है. सरकार के फेलियर के कारण ये घटना हुई. बहुत सारे लोगो को बिना जाँच के उठा लिया गया है. मार पिट भी की गई है इसपे जाँच करँगे.

मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की रामविचार जी को अभी विचार आ रहा है जाँच का पहले ही उन्हें इसपे संज्ञान लेना चाहिए था।

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 19:25

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की तारीख हुई तय, 22 जुलाई से होगी शुरुआत…

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख सामने आ गई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मानसून सत्र के लिए तारीख तय की है. इसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगी, और 31 जुलाई को सत्र का समापन होगा.

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 19:24

14 जून को बृजमोहन अग्रवाल की विजय आभार रैली, राजधानी रायपुर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी रैली

रायपुर-  रायपुर लोकसभा से 575285 मतों से जीतकर देश के टॉप टेन विजेताओं में शामिल भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल कल 14 जून को रायपुर में विजय आभार रैली निकालेंगे। उनकी यह रैली मां बंजारी मंदिर रावाभाटा बिरगांव से संध्या 4:00 बजे प्रारंभ होगी। पश्चात 04.05 बजे डी-एम टावर, उरकुरा,04.10 बजे व्यास तालाब, 04.15 बजे विमल इन्क्लेव, 04.20 बजे भनपुरी चौक, 04.25 बजे शांता स्वीट्स, 04.30 बजे पाटीदार भवन, भनपुरी, 04.33 बजे खमतराई, गुढ़ियारी, 04.38 बजे DRM ऑफिस, 04.43 बजे ओम काम्प्लेक्स, 04.48 बजे पीली बिल्डिंग, 04.53 बजे फाफाडीह ब्रिज के नीचे, 04.58 बजे फाफाडीह चौक, 05.00 बजे क्षत्रिय धर्मशाला, 05.03 बजे रेलवे स्टेशन, 05.16 बजे स्टेशन गुरुद्वारा, 05.11 बजे तेलघानी नाका, 05.14 बजे नेमीचंद गली, गंजमंडी, 05.17 बजे राठौर चौक, 05.20 बजे मान. बृजमोहन अग्रवाल जी का घर, 05.25 बजे सिन्धी स्कूल,05.30 बजे दुलार धर्मशाला, 05.35 बजे ललिता चौक, 05.38 बजे मौमिनपारा मस्जिद, 05.40 बजे तातयापारा चौक, 05.45 बजे आजाद चौक, 05.50 बजे आमापारा चौक, 05.55 बजे सारथी चौक, 06.00 बजे लाखे नगर चौक, 06.03 बजे लोहार चौक, 06.05 बजे लिली चौक, 06.08 बजे पुरानी बस्ती थाना, 06.13 बजे कंकाली तालाब, 06.18 बजे सत्ती बाजार, 06.20 बजे डॉ. आनंद सक्सेना, 06.23 बजे AT ज्वेलर्स, 06.25 बजे नहाटा मार्केट, 06.30 बजे कोतवाली, 06.33 बजे छोटा पारा, 06.35 बजे छोटा पारा मस्जिद, 06.38 बजे राजीव गांधी चौक (फायर ब्रिगेड), 06.40 बजे OCM चौक, 06.43 बजे आकाशवाणी चौक, 06.48 बजे कबीर चौक, 06.50 बजे सागौन बँगला, 06.53 बजे नेताजी चौक, 06.58 बजे कक्कड़ चौक, 07.00 बजे केनाल रोड, 07.05 बजे तारुसिंह चौक, 07.08 बजे गली नं. 7 छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत, 07.10 बजे झुलेलाल मंदिर गली नं. 2, 07.12 बजे गुरुनानक हार्डवेयर, 07.15 बजे गुरुनानक द्वार, 07.20 बजे मरीन ड्राइव, 07.25 बजे भगत सिंह चौक, 07.30 बजे दिशा कॉलेज मोड़, 07.35 बजे अशोका टावर टर्निंग पॉइंट, 07.40 बजे शक्ति नगर राधा कृष्ण, 07.43 बजे मंदिर के पास लोधीपारा चौक, 07.50 बजे मंडी गेट, 07.55 बजे पंडरी कपड़ा मार्किट, 07.58 बजे एक्सप्रेसवे ब्रिज, 08.00 बजे श्याम प्लाजा, 08.05 बजे कचहरी चौक, 08.10 बजे शास्त्री चौक, 08.15 बजे जयस्तंभ चौक पर रैली का समापन होगा।

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 19:23

डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में होगी दर्ज, पोर्टल के जरिए किसानों को सामयिक सलाह से बाजार उपलब्ध कराने तक मिलेगी सहायता,

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में फसल आच्छादन का अब डिजिटल सर्वे होगा। सर्वे में किसानों की फसलों की सभी जानकारियां एग्री स्टैक पोर्टल में दर्ज होंगी। किसानों को फसल उत्पादकता के लिए जरूरी इनपुट जैसे फसल ऋण, विशेषज्ञो की सलाह से लेकर बाजार उपलब्ध कराने में भारत सरकार का एग्री स्टैक पोर्टल से मदद मिलेगी।

कृषि विभाग दिल्ली से आये अधिकारियों ने नया रायपुर इंद्रावती भवन में राजस्व विभाग के मास्टर ट्रेनरों को डिजिटल क्रॉप सर्वे 2024 प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जिओ रेफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से इस वर्ष से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाना है। डिजिटल सर्वे की जानकारी एग्री स्टैक पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।

एग्री स्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन होने के बाद उन्हें एक फार्मर आईडी दी जाएगी। इस पोर्टल में किसानों द्वारा लगाई गई फसल के साथ-साथ उन्हें आवश्यक खाद और पानी की मात्रा की भी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को अब न केवल जमीन अपितु जमीन में लगाये फसल और उत्पादन के लिए आवश्यक बाज़ार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

संचालक भू-अभिलेख रमेश शर्मा ने प्रशिक्षण में कहा कि इस पोर्टल के जरिए किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस पोर्टल का उद्देश्य कृषि उत्पादकों (किसानों) और नीति निर्माताओं-केंद्र सरकार और राज्य सरकार को एक डिजिटल छतरी के नीचे लाना है।

अपर आयुक्त भू-अभिलेख डॉ. संतोष देवांगन ने बताया कि इस प्रशिक्षण से राज्य के किसानों को लाभ मिलेगा। एग्री स्टेक में किसान का पंजीयन हो जाने से उन्हें जरूरत का खाद और बीज मिल सकेगा। इसके साथ ही किसानों को आवश्यकतानुसार बैंक ऋण लेने की भी सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण में सभी जिलों के भू-अभिलेख अधिकारी और भू-अभिलेख अधीक्षक शामिल हुए।

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 19:21

केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए पुनरीक्षित दरों पर महंगाई भत्ता भुगतान का आदेश जारी, इस महीने से होगा देय…

रायपुर- अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए राज्य सरकार ने पुनरीक्षित दरों पर महँगाई भत्ता भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. आईएएस अधिकारियों को 1-1-24 से पुनरीक्षित दर से भुगतान किया जाएगा. 

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी हुए आदेश में छह अलग-अलग बिंदुओं में दिशा निर्देश जारी किया गया है. पुनरीक्षित दरों से महँगाई भत्ते का नियमन भारत सरकार वित्त मंत्रालय से होगा. देय महँगाई भत्ते का भुगतान नक़द किया जाएगा. इस भुगतान में विशेष वेतन और व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा. इसके अलावा अधिक भुगतान करने पर ज़िम्मेदार अधिकारियों से वसूली की जाएगी. इस संबंध में शासन के समस्त विभाग, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है.

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 17:16

संवर_रहा_छत्तीसगढ़’ सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड, विष्णु देव साय सरकार के सुशासन के छह माह हुए पूरे

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के छह महीने पूरे होने पर ‘#संवर_रहा_छत्तीसगढ़’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (एक्स) पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के तहत लोग सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों की तारीफ कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री साय ने 6 महीनों में ही छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, माओवादी समस्या का निदान और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सोशल मीडिया पर जनता के सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट है कि साय के त्वरित निर्णय-सख्त प्रशासन को सराहा जा रहा है और संवरते छत्तीसगढ़ के प्रति लोग आश्वस्त हैं.

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 17:14

साय सरकार के छः माह: छत्तीसगढ़ में उम्मीदों की नई रोशनी फैलाने में सफल

रायपुर-   लोकतंत्र में जहां जनता अपने नेतृत्व को वायदे पूरे करने के लिए पांच साल का जनादेश प्रदान करती है। ऐसे में किसी प्रदेश के मुखिया से महज छह माह के समय में इन वायदों को पूरा करने की आशा आमतौर पर बेमानी होती है। लेकिन मन में जज्बा, कुछ करने की लालसा, संवेदनशील प्रयास और समन्वित रणनीति के तहत कार्य किया जाए तो छह माह में भी इतिहास गढ़ा जा सकता है। महज़ छह माह में किसी भी सरकार के कामकाज का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता इसके बावजूद विष्णु देव साय सरकार जिस तेजी के साथ काम को आगे बढ़ा रही है, निश्चित ही यह एक मिसाल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए अधिकांश वायदों को पूरा करने के लिए जरा भी वक्त जाया नहीं किया। इसे कुछ इस तरह से समझा जा सकता है। शपथ ग्रहण 13 दिसम्बर 2023 के बाद 15 अप्रैल 2024 यानी 4 माह 02 दिन। 16 मार्च 2024 से 6 जून 2024 यानी 2 माह 21 दिन लोकसभा निर्वाचन की वजह से आदर्श आचार संहिता पूरे प्रदेश में प्रभावशील रही। ऐसे में विष्णु देव सरकार को मुख्यमंत्री बने छह माह जरूर हो चुके हैं लेकिन निर्णय, योजनाओं का क्रियान्वयन, भावी रणनीति को मूर्तरूप देने के लिए उन्हें 4 माह का ही समय मिला है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इन सब के बावजूद अपने सटीक निर्णयों से प्रदेश में एक अलग छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। जब हम आधी आबादी की बात करते हैं तब उनकी स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन और सशक्तीकरण के लिए ठोस व दूरगामी रणनीति बनानी पड़ती है। प्रदेश के 70 लाख विवाहित महिलाओं के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण महतारी वन्दन योजना से मिली है। जब से इंद्रावती तक यानी प्रदेश के चारों तरफ विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए दिए जा रहे हैं और इस तरह चार किश्ते दी जा चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा विवाहित माताओं-बहनों के खाते में राशि देने के पीछे आर्थिक सशक्तीकरण करना, उनके आर्थिक हालात को बेहतर करना प्रमुख उद्देश्य है।

दावे और वादे के पक्के मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश के लाखों किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदने की गारंटी को पूरा करते हुए 32 हजार करोड़ रुपए के समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किसानों के खाते में किया गया, वहीं 24 लाख 75 हजार किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। खरीफ सीजन में रिकॉर्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। इसके अलावा किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस राशि 3 हजार 716 करोड़ रुपए देने जैसे साहसिक निर्णय लिए है।

मुख्यमंत्री श्री साय संवेदनशील सरकार और किसानों के सरकार के रूप में महज छह माह में ही पहचान बनाने में सफल हुए। आदिवासियों की पीड़ा, संघर्ष, सम्मान और जरूरत को उनसे बेहतर कौन समझ पाएगा! सरकार बनाते ही तेन्दूपत्ता प्रति मानक बोरा 5 हजार 500 रूपए की गई, जिससे 12 लाख 50 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ मिल रहा है। कौन नहीं चाहता कि घर के बुजुर्ग तीर्थ यात्रा करें लेकिन आर्थिक अभाव, सुरक्षा और मार्गदर्शन आड़े आते हैं। ऐसे में विष्णु सरकार की मानवीय पहल यानी रामलला मंदिर दर्शन योजना से मन की मुराद पूरी हो रही है।

कोई न सोए भूखे पेट, इस तरह के विचार को अपनी कार्य योजना में शामिल करें तो वह निश्चित ही मानवीय संवेदना ही है प्रदेश के 68 लाख़ से अधिक गरीब परिवारों को पांच वर्षों तक मुफ्त अनाज देने जैसे निर्णय साबित कर रहे हैं कि सरकार गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। खुद का घर, पक्का मकान यह सब सुनने में एक गरीब परिवार के लिए दिन में देखने वाले स्वप्न की तरह होता है। लेकिन इस सपने को सच करने के लिए, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की दिशा में प्रदेश जोरशोर से आगे बढ़ चुका है। ऐसे में गरीब के सिर में पक्का छत होना यानी सशक्त परिवार और खुशहाल समाज का प्रतीक बनेगा।

सरकार में आते ही युवाओं की तकलीफ को समझा और पीएससी परीक्षा घोटाले को लेकर युवाओं के गुस्से और हताशा को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की। शासकीय भर्ती आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने से युवाओं के मन में खुशियां देखने को मिली है। जिस बस्तर अंचल की पहचान सुंदर प्राकृतिक परिवेश और अकूत संसाधनों से है तथा यहां के भोलेभाले आदिवासियों की कला संस्कृति ने देश और दुनिया को अपनी ओर खींचा है। इस स्वर्ग को दूषित करने का काम कुछ माओवादी आतंकवादी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के अडिग निर्णय, बेहतर रणनीति का ही परिणाम है कि महज छह माह में 129 माओवादियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर किया है, 488 गिरफ्तार हुए हैं 431 आत्मसमर्पण किया और इस तरह बस्तर की उम्मीद की नई रौशनी देखने को मिलने लगी है।

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 16:14

छत्तीसगढ़ में BJP सरकार के 6 महीने पूरे: विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह बोले- अभूतपूर्व रहा साय सरकार का कार्यकाल

रायपुर- छत्तीसगढ़ में साय सरकार के कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए है. पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने साय सरकार के अब तक के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने सरकार के 6 महीने के कामकाज पर कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों और देश की सरकारों से तुलना करे तो इस सरकार ने बीते 6 महीनों में कई बड़े निर्णय लिए गए है. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और हमारे घोषणा पत्र के वादों का क्रियान्वन हुआ है. 6 महीने में सरकार ने काफी बेहतर काम किया है.

कांग्रेस ने कहा था कि केंद्र में छत्तीसगढ़ के 2 केबिनेट मंत्री होना चाहिए, कांग्रेस के इस बयान पर डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रहती है तब यह सब बातें वह भूल जाती है. लेकिन जब बीजेपी की सरकार आती है तब कांग्रेस के ज्ञान चक्षु खुल जाते है. उन्हें अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए की उन्होंने क्या किया. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है और हमें निश्चित रूप से मोदी का समर्थन प्राप्त होगा.

नए विधानसभा का निर्माण कार्य 66 फीसदी पूरा

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि नए विधानसभा का निर्माण कार्य 66 फीसदी पूर्ण हो चुका है. इस साल दिसंबर तक स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा होगा, इसके बाद इंटीरियर का काम शुरू होगा.

उन्होने बताया कि विधानसभा भवन सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन होगा. जोकि, पूरे हिंदुस्तान के लिए उदाहरण बनेगा. नए विधानसभा भवन में ग्रीनरी पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है. जून 2025 तक नया विधानसभा भवन बनकर तैयार हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से नए विधासभा भवन का शुभारंभ किया जाएगा.

Chhattisgarh

Jun 13 2024, 15:50

अब संविदा नियुक्ति वाले भी ले सकते हैं साल में 30 छुट्टी

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ के सरकारी विभाग में संविदा में काम करने वालों अब पहले से ज्‍यादा छुट्टी मिलेगी। अभी उन्‍हें साल में (एक कैलेंडर वर्ष) 18 दिन की छुट्टी मिलती है। सरकार ने अब इसे बढ़ा दिया है। इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में संशोधन किया है। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने नियमों संशोधन करते हुए 18 दिन की छुट्टी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। यानी अब संविदा नियुक्ति वाले भी साल में 30 छुट्टी ले सकते हैं। इसके साथ ही वे पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें।