सरायकेला:जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
सरायकेला : जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को श्रीराम सनातन समिति, चांडिल के द्वारा चांडिल चौक बाजार में रैली निकाल कर व पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि देश की नई सरकार के शपथ ग्रहण के दिन जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों पर हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के विरुद्ध श्रीराम सनातन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिसमे प्रायोजित हमले के विरोध और आतंकी की धर्म को पहचानते हुए उनसभी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर और ‘जिहादी आतंकवाद’ का पुतला दहन कर एंव मृतकों के शांति के लिए प्रार्थना किया गया। उन्होने कहा कायरतापूर्ण हमला से पूरा देश आज आक्रोशित है। निहथो पर गोली चलाना इन जैसे कट्टरपंथी धर्म का ही काम हो सकता है।
इसी का विरोध आज पूरे देश मे हो रहा है। जिसे कुछ लोग राजनीतिक चश्मे से देखने का काम कर रहे है। लेकिन आज इस तरह के हमलों को देश बर्दाश्त नही करेगा।
मौके पर श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, सुब्रत चटर्जी, सजल कर्मकार, छोटू प्रामाणिक, राहूल नाग, शशि मिश्रा, उदित गुप्ता, पीयूष दत्त, भास्कर पोद्दार, बांकु राजपूत, सोबिक हालदार, मल्लिकार्जुन, नवीन दास, अशोक, महेश, मोनू, रूपेश, शुभम समेत सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Jun 13 2024, 13:00