बीर फूलो झानो जन कल्याण समिति की ओर से महेंद्र नाथ टुडू की अध्यक्षता में विशेष बैठक

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका  ग्राम+पंचायत अंतर्गत  पंचायत भवन में फूलो झानो चौक, सिंग डाहार चौका क्रांतिकारी बीर फूलो झानो जन कल्याण समिति की ओर से महेंद्र नाथ टुडू की अध्यक्षता में  विशेष बैठक रखा गया.

इस बैठक में ये निर्णय लिया गया की 30 जून को होने वाले हूल दिवस को आदिबासी रीति रिवाज एवं पारम्परिक परिधान के साथ संथाल हूल दिवस मनाया जायेगा, मौके पर करमू मार्डी, रतन मार्डी, सत्य रंजन सोरेन, श्यामल मार्डी,कुनाराम बसके, डॉ एस एन मुर्मू, अनिमा टुडू इत्यादि शामिल हुए.
सरायकेला:जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

सरायकेला : जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को श्रीराम सनातन समिति, चांडिल के द्वारा चांडिल चौक बाजार में रैली निकाल कर व पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि देश की नई सरकार के शपथ ग्रहण के दिन जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों पर हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के विरुद्ध श्रीराम सनातन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिसमे प्रायोजित हमले के विरोध और आतंकी की धर्म को पहचानते हुए उनसभी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर और ‘जिहादी आतंकवाद’ का पुतला दहन कर एंव मृतकों के शांति के लिए प्रार्थना किया गया। उन्होने कहा कायरतापूर्ण हमला से पूरा देश आज आक्रोशित है। निहथो पर गोली चलाना इन जैसे कट्टरपंथी धर्म का ही काम हो सकता है। 

इसी का विरोध आज पूरे देश मे हो रहा है। जिसे कुछ लोग राजनीतिक चश्मे से देखने का काम कर रहे है। लेकिन आज इस तरह के हमलों को देश बर्दाश्त नही करेगा। 

मौके पर श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, सुब्रत चटर्जी, सजल कर्मकार, छोटू प्रामाणिक, राहूल नाग, शशि मिश्रा, उदित गुप्ता, पीयूष दत्त, भास्कर पोद्दार, बांकु राजपूत, सोबिक हालदार, मल्लिकार्जुन, नवीन दास, अशोक, महेश, मोनू, रूपेश, शुभम समेत सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरायकेला:भीषण गर्मी में लू से बचाव के लिए सतर्क रहें, बरतें विशेष सावधानी: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त


सरायकेला :- मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों तक राज्य में कई जगहों पर भीषण हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर द्वारा जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। 

उन्होने जिलावासियों से आह्वान किया कि गर्मी के मौसम में छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर लू से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिन में घर से बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा रखें। गर्मी के मौसम के चलते सूती कपड़ों का प्रयोग करें। 

दोपहर 12 से 3 बजे के बीच शारीरिक परिश्रम से बचें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। बच्चों को धूप से बचाएं, घर पर उपचार के दौरान यदि सुधार नही होता है तो संबंधित प्रभावित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर जाएं। वाहनों के टैंक को पूरा न भरवाएं। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि दिनचर्या के दौरान कुछ सावधानियां रखने से लू के प्रकोप से बचा जा सकता है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस पाउडर और अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है जैसे पानी की कमी, उल्टी, तेज बुखार, कमजोरी, सिरदर्द, चक्कर, हृदयघात, मस्तिष्क घात, और कार्डियोवैस्कुलर समस्याएं।

लिक्विड डाइट का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें और जितना ज्यादा हो सके उतना लिक्विड डायट का प्रयोग करें जैसे नींबू पानी, गन्ने का रस, शिकंजी, नारियल पानी आदि। ध्यान दें कि शरीर में पानी की कमी ना हो मसालेदार भोजन से बचें, गर्मी में लू, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए घर का बना फ्रेश खाना खाएं।

सरायकेला :खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के द्वारा खरसावां क्षेत्र के चौक स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई


सरायकेला : भीषण गर्मी के बीच खान पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है बाजार,गली मुहल्ले, विद्यालयों के समीप स्थित ठेले/ खोमचे जहां चाट, गोलगप्पे, चाउमीन, समोसे एवं अन्य स्ट्रीट फूड जो काफ़ी समय पहले बनाये जाते हैं और खुले में बिना ढक्कन के रखे जाते हैं,ऐसे भोजन कम समय में विषाक्त हो जाते है एवं इसे खाने से फ़ूड पॉइज़निंग की घटनाएं हो जाती हैं।सभी लोगों से अपील है ऐसा खाना खाने से बचें।  

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के द्वारा खरसावां क्षेत्र के चौक स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों,महाराजा होटल,साहू होटल,साहू चाट दुकान, लस्सी स्टॉल, एवं अन्य ठेले की जाँच की गई। साहू चाट दुकान में बनाये जा रहे छोला में synthetic रंग का प्रयोग किया जा रहा था जिसे स्थल पर ही नष्ट कराया गया।

रंगीन चमकदार खाद्य पदार्थ, चटक लाल ग्रेवी वाले भोजन खाने से परहेज करें। इनमें या तो synthetic रंगों का प्रयोग किया जाता है अथवा रंग की मात्रा अत्याधिक होती है जिससे कैंसर जैसी बीमारियाँ हो सकती है।

ज्ञात हो कि ऐसे विषाक्त खाद्य पदार्थ बेचने वाले खाद्य कारोबारियों पर 1 से 10 लाख तक का जुर्माना एवं 6 माह से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।

सरायकेला:झारखण्ड के आदिवासी कोटि के पदाधिकारीयों के साथ की गई अन्याय


सरायकेला :- झारखण्ड राज्य , बिहार से अलग इसलिए किया गया कि यहा के स्थानिय जनमानस को सभी क्षेत्रों में विकास हो ,परंतु सूत्रो कि जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के मछली पालन विभाग में कुछ अलग ही खेल चल रहा है- 14-15 सालो से एक ही पद (मत्स्य प्रसार पदाधिकारी पर राज्य में 15 लोगो 15-16 लोगों ने योगदान दिया था जिसमे है आदिवासी एवं अनुसूचित जाति एवं २ अन्य कुल 10 लोगों का साधारण प्रोत्रित्ती के मध्यम से जिला मत्स्य पदाधिकाटी पदाधिकारी के के पद पर प्रोन्नति होना था. 

वरीयता के सारे मापदण्डो को पूर्ण करते हुए इनको 8 मार्च 2024 के राज्य लोक सेवा आयोग (JPSC) मे बैठक बुलाई गई परंतु नाटकिय ढंग से विभागीय राजनीति के शिकार हो इस बैठक को स्थगत करने के लिए विभागीय सचिव का ही ट्रान्सफर कर दिया गया और 48 घंटे के भीतर फिर से सचिव भी बना दिया गया, ये सब इसलिए की UPSC में ब ST अधिकारीयों के प्रमोशन की बैठक टल जाये। साथ ही कुछ षड्‌यन्त्रकारी अधिकारीयों ने वंदना- डान्डल, IAS के एक आदेश जिसमें वरियता के आधार ST अधिकारीयों को प्रचोति संबोध- आदेश को रह ,करने के लिए wp(c) राज्य के झारखण्ड हाई कोर्ट में भी केस करवा दिया जिससे ST संवर्ग के अधिकारी खाली पड़े सामान्य कोटी के पदों पर प्रत्नोति न ले सो बहरहाल, JPSC व्दारा 19 मार्च को फिर से तरीख दे दी गई और प्रन्नोति समिति की बैठक में इन 4 महिला ST संर्ग (एवं । (50) संर्ग सहित 10 अधिकारियों के नाम 5 संवर्ग एवं । उए संकी सहित 10 की अनुशंसा कर दी गई, परंतू लगभग 3 माह से सचिवालय, मंत्रालय (मत्स्य) से निदेशालय (मत्स्य) से इन अधिकारीयों की पोटिग्स के लिए कोई रुची नही ली और न ही कोई अधिसूचना निकाली गई, नियमतहः 3 दिनों में इनके पदस्थापन की सूचना निकलना चाहीये था दिनांक 11/6/24 को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक प्रस्तावित थी, परंतु फिर से राज्य के आदिवासी अधिकारियो की अव्हेलना करते हुए कोई बैठक नही की गई, इस सब घटनाक्रम से स्वष्ठहे कि राज्य के मूलनिवासीयों के हित की बात रखने वाला कोई नही है ऐसे क्या इसीलिए झारखण्ड अलग राज्य बनाया।

दोषियों के दृष्टान्त और भी बहुत है, ये तो एक - अदना सा विभाग है, जिसमें अगर इसमें ऐसा है, तो जरा सोचिए राज्य की प्रगति कैसी चल रही होगी।

तीन कथित पत्रकारों द्वारा ढाई लाख की ब्लेकमेलिंग का मामला आया सामने,मामला सराइकेला की है

सरायकेला : पत्रकारिता जिसे समाज में लोग एक प्रतिष्ठा सम्मान जनक काम मानते हैं आज कुछ कथित पत्रकारों ने उसे इतना विकृत कर दिया है कि पत्रकारों के प्रति लोगों की धारना हीं बदलने लगी है। एक मामला 

सराईकेला के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया की है जहाँ एक नवजात बच्चे गायव होने की बात कुछ मीडिया में आयी। इस घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंची  और बच्चे को को बरामद कर लिया गया गया।हलाकि इस पूरे प्रकारण में जो बात सामने आयी उससे बच्चा को बच्चे की मां की सहमति से गोद लेने का मामला लगता यह,लेकिन तीन पत्रकार ने बच्चा को गोद लेने वाली महिला को केस में उलझाने का भय दिखाकर ढाई लाख की राशि मांग कर ब्लैकमेलिंग करने लगा।इस से सम्बन्धित एक फोन पर वार्तालाप का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हलांकी इस ऑडियो क्लिप का स्ट्रीटबज्ज पुष्टि नही करता है परन्तु यह मामला पूरे पत्रकारिता जगत को सकते में डाल दिया है।

 क्या है पुरा प्रकारण..?

बांधा झुरिया के निकट बस्ती निवासी एक गरीब महिला पूर्णिमा तांती चार बच्चे की मां है।जैसा कि बताया जा रहा है कि 7 महिने गर्भधारण के बाद वह गर्भपात कराने समुदायिक केंद्र पहुंची लेकिन सात महीने को बच्चे का गर्भपात से कराने से गर्भ वती महिला के जिंदगी पर भी खतरा हो सकता है। यह बताकर वहां कार्यरत एक कर्मचारी ने गर्भवती महिला से कहा कि बच्चे को जन्म देकर जो बच्चा गोद लेना चाहता है उसे गोद दे दो।ऐसा ही होना बताया जा रहा है।इस दौरान अस्पताल में जो प्रक्रिया होती है उसे पुरा नही किया गया था उस में खामियां क्यों और कैसे हुआ यह तो अलग मामला है।लेकिन इस बीच कुछ पत्रकार ने इसे आधार बनाकर ढाई लाख का मांग जो महिला बच्चा ली थी उस से किया जाने लगा।

अब मामला जब ऑडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश में आया है।अब यह मामला चर्चा में आ गया है।अब देखना है कि पत्रकारिता को कलंकित करने वाले पर क्या कारबाई होती है।

सरायकेला:अवैध बालू उठाव को लेकर ग्राम सभा के द्वारा किया गया विरोध

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डोबो ग्राम में हाईवा गाड़ी के द्वारा अवैध बालू माइनिंग डोबो दोमोहनी नदी घाट में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध बालू उठाव को लेकर ग्राम सभा के द्वारा विरोध किया गया एवं अवैध खनन कार्य को रोका गया। 

डोबो ग्राम वासी के द्वारा देर रात में कई बार गाड़ी को रोका गया उसके उपरांत गांव के बालू माफिया एवं बाहरी बालू माफिया द्वारा खनन कार्य दबंगई से जारी था इसे देखते ग्रामवासी गोलबंद हुए और समस्त खनन कार्य को रोका गया।

प्रशासन की मिली भगत से चला रहा था यह बालू माफिया का राज, बीच नदी से टियुव के झार्रा के माध्यम से बालू उठाया जा रहा थे।स्थानीय महिलाए द्वारा जोरदार विरोध।करने पर रोक लगा ।सुवर्ण रेखा नदी पर खतरा मंडरा रहा था।

सरायकेला:ओवरब्रिज के समीप सड़क पर खड़ी रोड रोलर गाड़ी को जमशेदपुर से आ रही हुंडई कार ने मारी टक्कर,चालक की मौत


सरायकेला :- चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ ओवरब्रिज के समीप सड़क पर खड़ी रोड रोलर गाड़ी को रांची की ओर से जमशेदपुर आ रही हुंडई कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वही कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. कोई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. घटना के सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस को एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज को लेकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चारों कार सवारो का इलाज चल रहा है. 

इस संबंध में बताया कि घायलों का नाम पता अभी तक नहीं चल पाया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सरायकेला : सिख समुदाय के लोगो ने एस टाइप चौक पर लगाया शिविर


आदित्यपुर सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर सिख समाज के द्वारा आज एस टाइप चौक, आदित्यपुर मे शिविर लगाकर राहगीरों के बीच शरबत, चना और हलवा का वितरण किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शरबत, चना और हलवा का स्वाद चखा. इस अवसर पर कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, हरमीत सिंह, जश्मित सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सतबीर सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : पारंपरिक तरीके से हुई चड़क पूजा, रोजनी फोड़ा भी हुआ,भीषण गर्मी के दौरान भक्तो में देखा गया श्रद्धा


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर दिन्दली बस्ती में दो दिवसीय चड़क पूजा के मौके पर आज रोजनी फोड़ा का कार्यक्रम आहूत किया गया। इस दौरान ढ़ाई दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा अपने शरीर पर रोजनी फोड़ा कराया गया, दिन्दली शिव पूजा कमिटी के नेतृत्व में आहूत चड़क पूजा को लेकर बस्ती में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था, और बस्ती के सभी रास्ते में शिव मन्दिर की ओर मुड़ गये प्रतीत हो रहे थे , क्योंकि बस्ती के सभी रास्ते में आम लोगों की चहलकदमी दिखाई पड़ रही थी। 

सभी भक्तो, श्रद्धालु द्वारा पूजा-अर्चना करने के लिए मन्दिर की ओर बढ़ा जा रहा था ,तो कोई मांगे गए मन्नत पूरी होने के बाद बलि चढ़ाने के इरादे से उस ओर बढ़े जा रहे थे। इस दौरान रोजनी फोड़ा कराने वालों की टोली अपने अलग अंदाज एवं धुन में नाचते-गाते हुए गंतव्य के लिए बढ़ी जा रही थी। 

और अलग-अलग स्थानों पर स्थानीय लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुरुप टोली में शामिल लोगों का आगवानी कर रहे थे। स्थानीय निवासियों के अनुसार प्राचीन कालीन के समय से चली आ रही चड़क पूजा के दौरान स्थानीय लोग भगवान शिव शंकर से मन्नत मांगते हैं, और फिर मन्नत पूरी होने की खुशी में भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के उद्देश्य से वहां बलि चढ़ाते हैं। आज भगवान को प्रसन्न करने के लिये 50 महन्नतियो लोगों ने वहां बलि चढ़ाई गए ।

उल्लेखनीय है कि यहाँ वर्ष-1818 से प्रतिवर्ष पारंपरिक तरीके से चड़क पूजा समारोह आहूत किया जाता है तथा इस वर्ष पूजा का 206वाँ वर्ष है। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष लालटू महतो, संरक्षक प्रदीप महतो उर्फ छबी महतो, उपाध्यक्ष रितेन महतो, मनोज मंडल उर्फ बस्ता, गुरजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

चड़क पूजा के मौके पर जुटी भीड़ चड़क पूजा के दौरान बस्तीवासियों के अतिरिक्त बाहरी लोगों को भी काफी संख्या में सक्रिय देखा गया, जो कि वहां पूजा-अर्चना करने एवं मेला का आनन्द लेने के लिए आये हुए थे. प्रातः समय से शुरु हुआ यह क्रम देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई पड़ रही थी।