शिक्षा विभाग और राज्यपाल कुलाधिपति की हुई बैठक में बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों के खाते पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से हटा
पटना - शिक्षा विभाग और राज्यपाल कुलाधिपति की हुई बैठक में आज बड़ा फैसला लिया गया। विश्वविद्यालयों के खाते पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय को निर्देश भी जारी शिक्षा विभाग ने कर दिया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश पर शिक्षा सचिव बैदनाथ यादव ने सभी कुलपति को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के खाता संचालन पी एल खाता सहित पर लगाये गये रोक को वापस लेने तथा स्थगित वेतन को चालू किया जा रहा है।
16 मई से बंद था भुगतान.....
आईएएस के के पाठक ने विश्विद्यालय के खाते को फ्रीज किया था। शिक्षा विभाग की बैठक में वीसी की गैर मौजूदगी की वजह से यह रोक लगाई थी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी खातों को फ्रीज किया गया था।
यहीं नहीं इन विश्विद्यालय पी एल खाता को फ्रीज कर दिया गया था। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के वेतन निकासी पर भी रोक लगाई गई थी।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 13 2024, 12:04