रोहिणी आचार्य पटना से सिंगापुर हुई रवाना, बोली-10 दिन के बाद वापस आकर छपरा की बेटी बनकर करूंगी सेवा
पटना - रोहिणी आचार्य आज से पटना सिंगापुर के लिए रवाना हो गई। रवाना होने के पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए छपरा में गोली कांड में दो लोगों की हत्या पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब आपको रूडी जी से पूछना चाहिए।
वही मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में उन्होंने कहा सच्चाई सामने आ गई है। विपक्ष हमेशा यह बात बोलते आया है। बिहार के मंत्रियों को कुछ नहीं मिला उन लोगों ने जो बिहार के लोगों से जो वादा किया था उसका क्या हुआ। बिहार के जनता को कुछ नहीं मिला ना ही बिहार को कुछ मिला।
वही तेजस्वी यादव के कहने पर कि बिहार के मंत्रियों को झुनझुना थमा दिया है रोहिणी ने कहा कि बिल्कुल सही बात है। चुनाव में आकर झांसा दिया और जुमला बाजी देकर निकल गए। वहीं नीतीश कुमार को फिर से साथ लाने पर कहा चाचा जी से पूछिए वह कब आएंगे। हम लोग तो उनके बाल बच्चे हैं और उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं।
वहीं नीतीश कुमार के आंध्र प्रदेश जाने था लेकिन वह नहीं गए इस पर रोहिणी ने कहा हो सकता है उनकी तबीयत खराब हो। रोहनी आचार्य ने कहा कि सिंगापुर जा रही है अपने बच्चों से मिलने 10 दिन के बाद फिर आऊंगी और सारण जाऊंगी। जो जनता मुझे वोट दिया है उन्हें में धनबाद करूंगी और उनके बीच रह के उनकी बेटी वहां काम करेगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 12 2024, 20:47